किस राक्षस ने युद्ध क्षेत्र से राम और लक्ष्मण का सोते हुए हरण किया था?
General Knowledge Question Answer In Hindi : जनरल नॉलेज शिक्षा का एक सबसे महत्वपूर्ण अंग है, यह न ज्ञान बढ़ाने में हेल्प करता है, बल्कि देश दुनिया भर में क्या हो रहा है, इसके बारे में भी सटीक जागरूक बनाता है. छोटी उम्र से ही जीके पढ़ते रहने से कम उम्र में बुनियादी ज्ञान प्राप्त करने से बच्चे की सोच और बुद्धि का स्तर बदल जाता है. जीके न सिर्फ सामाजिक जागरूकता पैदा करने में भी मदद करेगा, बल्कि मानसिक विकास को भी मजबूत करता है.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – किस राक्षस ने युद्ध क्षेत्र से राम और लक्ष्मण का सोते हुए हरण किया था? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – वनवास के दौरान प्रभु श्रीराम को वन मे किसने जूठे बैर खिलाए थे?
A) उर्मिला
B) मंदोदरी
C) सबरी
D) सुनयना
सही जवाब – C) सबरी
सवाल 2 – रामायण महाकाव्य की रचना किसने की?
A) वेदव्यास ऋषि
B) ऋषि विश्वमित्र
C) ऋषि वाल्मीकि
D) बृहस्पति ऋषि
सही जवाब – C) ऋषि वाल्मीकि
सवाल 3 – राजा दशरथ के पिता का क्या नाम था?
A) हरीश चंद्र
B) अज
C) सहस्त्र बाहु
D) बली
सही जवाब – B) अज
सवाल 4 – लक्ष्मण की पत्नी का नाम क्या था?
A) उर्वशी
B) उर्मिला
C) उमेश्वरी
D) मांडवी
सही जवाब – B) उर्मिला
सवाल 5 – श्रीराम और सीता के कितने पुत्र थे?
A) 1
B) 2
C) 3
D) 4
सही जवाब – B) 2
सवाल 6 – उर्मिला और लक्ष्मण के पुत्र का क्या नाम था?
A) अंगद और धर्मकेतु
B) लव और कुश
C) भरत और शत्रुघ्न
D) अर्जुन और सहदेव
सही जवाब – A) अंगद और धर्मकेतु
सवाल 7 – लव और कुश की परवरिश किस ऋषि के आश्रम में हुई थी?
A) संदीपनी
B) सुक्रचार्य
C) वाल्मीकि
D) विश्वामित्र
सही जवाब – C) वाल्मीकि
सवाल 8 – राजा दशरथ की कौन सी रानी उनके साथ युद्ध में भाग लिया करती थी?
A) कौशल्या
B) मंदोडरी
C) केकई
D) सुमित्रा
सही जवाब – C) केकई
सवाल 9 – लक्ष्मण जी जब युद्ध मे मूर्छित हुए थे तो, हनुमान जी कौन सा पर्वत उठा लाए थे?
A) गोवर्धन
B) हिमगिरि
C) तरागीरी
D) द्रोणगिरी
सही जवाब – D) द्रोणगिरी
सवाल 10 – किस राक्षस ने युद्ध क्षेत्र से राम और लक्ष्मण का सोते हुए हरण किया था?
A) तारकासुर
B) कंकासुर
C) अहिरावण
D) प्रहस्त्र
सही जवाव – C) अहिरावण
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 पर किस राक्षस ने युद्ध क्षेत्र से राम और लक्ष्मण का सोते हुए हरण किया था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कलयुग में कौन सा भगवान जीवित है?
- महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा उत्सव कौन सा है?
- नीली चाय (Blue Tea) किस फूल से बनाई जाती है?
Leave a Reply