General Knowledge Quiz: दोस्तों आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – खाने की ऐसी कौन-सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting Trending Quiz: खाने की ऐसी कौन-सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: खाने की ऐसी कौन-सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
- Location :- India
1. टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले हाल ही में इग्लैंड के दूसरे गेंदबाज कौन बना है?
जवाब : स्टुअर्ट ब्रॉड
2. “दूरसंचार विभाग” आपातकालीन संचार बढ़ाने के लिए कौन से सिस्टम का परीक्षण करेगा?
जवाब : सेल ब्रॉडकास्ट अलर्ट सिस्टम
3. राष्ट्रीय प्रसारण दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब : 23 जुलाई को
4. SBI कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड के चीफ कौन बनें हैं?
जवाब : राजय कुमार सिन्हा
5. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) द्वारा कौन सी एयरलाइन कंपनी को फिर से संचालन शुरू करने की अनुमति दी है?
जवाब : गो फास्ट
6. जारी QS बेस्ट स्टूडेंट्स सिटीज 2024 रैंकिंग में कौन शीर्ष पर रहा?
जवाब : लन्दन
7. हाल ही में होने वाली वायु सेना दिवस परेड का आयोजन कहाँ पर किया जायेगा?
जवाब : प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में
8. हाल ही में अमेरिका किस देश को 400 मिलियन डॉलर का सैन्य सहायता पैकेज देगा?
जवाब : यूक्रेन
9. हाल ही में जैगुआर लेंड रोवर ने किसे तीन साल के लिए CEO नियुक्त किया है?
जवाब : एड्रियन मार्डेल
10. खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?
आज के सवाल का जवाब: चुकंदर को दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर खाने की ऐसी कौन-सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- आखिर दुनिया के किस देश में रविवार को छुट्टी नहीं होती है?
- भारत के किस मेले को अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है?
- आखिर केला किस देश का राष्ट्रीय फल है?
Leave a Reply