General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, दुनिया का सबसे आलसी जानवर कौन-सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Trending Quiz: दुनिया का सबसे आलसी जानवर कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: दुनिया का सबसे आलसी जानवर कौन-सा है?
- Location :- India
सवाल – पीएम विश्वकर्मा योजना लागू करने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश कौनसा बना है ?
जवाब – जम्मू कश्मीर
सवाल – कैनरा बैंक कहाँ अपना डाटा एनालिटिक्स सेंटर लांच करेगा ?
जवाब – बेंगलुरु
सवाल – किसे चाड के नए प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है ?
जवाब – सुक्सेस मसरा
सवाल – किसने पश्चिमी नौसेना कमान का कार्यभार संभाला है ?
जवाब – संजय जसजीत सिंह
सवाल – आयी रिपोर्ट के अनुसार कौनसा देश कैंसर से हुई मौतों के मामले में एशिया में दूसरे स्थान पर रहा है ?
जवाब – भारत
सवाल – हाल ही में KIA इंडिया के नए CEO और प्रबंधक निदेशक कौन बने है ?
जवाब – ग्वांगु ली
सवाल – कौनसा देश स्क्वायर किलोमीटर ऐरे वैधशाला परियोजना में शामिल हो गया है ?
जवाब – भारत
सवाल – हाल ही में 100 अरब डॉलर की संपत्ति रखने वाली पहली महिला कौन बनी है ?
जवाब – फ्रांकोइस ब्रेटोकौर्ट
सवाल – किस राज्य सरकार ने बाहरी लोगो द्वारा कृषि भूमि खरीदने पर प्रतिबन्ध लगाया है ?
जवाब – उत्तराखंड
सवाल – किस राज्य सरकार ने एक नई ई गवर्नेंस पहल K-स्मार्ट को लांच किया है ?
जवाब – केरल
सवाल – किसने 2024 BRICS की अध्यक्षता संभाली है ?
जवाब – रूस
सवाल – हाल ही में किसे संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है ?
जवाब – अरिंदम बागची
यह भी पढ़े – किस देश के लोग गधे का दूध पीते हैं?
सवाल – IMF ने किस देश की 700 मिलियन डॉलर की किश्त जारी की है ?
जवाब – पाकिस्तान
सवाल – किस राज्य सरकार ने आपदाओं की पूर्व चेतावनी के लिए ‘राहत वाणी केंद्र’ लांच किया है ?
जवाब – उत्तर प्रदेश
सवाल – DRDO ने कब अपना 66वा स्थापना दिवस मनाया ?
जवाब – 1 जनवरी
सवाल – भारत के पहले पूर्ण गर्ल्स सैनिक स्कूल का उद्घाटन कहाँ किया गया ?
जवाब – उत्तरप्रदेश
सवाल – किस राज्य के हट्टी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला है ?
जवाब – हिमाचल प्रदेश
सवाल – किसने पावर ग्रिड के CMD के रूप में कार्यभार संभाला है ?
जवाब – आर के त्यागी
सवाल – किसे एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
जवाब – बी आर कांबोज
सवाल – नेशनल स्ट्रीट फ़ूड फेस्टिवल 2023 कहाँ संपन्न हुआ है ?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – दुनिया का सबसे आलसी जानवर कौन-सा है?
जवाब – कोआला
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में दुनिया का सबसे आलसी जानवर कौन-सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सांप को अपना भोजन पचाने में लगभग कितना समय लगता है?
- किस पक्षी की आंखों में तीन पलकें होती हैं?
- ऐसा कौन-सा ग्रह है जो रात में लाल दिखाई देता है?
Leave a Reply