दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है?
General Knowledge Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
UPSC महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. नेपाल के किस पूर्व खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है?
जवाब : ज्ञानेंद्र मल्ला
2. जारी S&P ग्लोबल रिपोर्ट के अनुसार भारत FY24 से FY31 तक कितने प्रतिशत की दर से बढ़ेगा?
जवाब : 6.7%
3. किसे IFFM में डाइवर्सिटी इन सिनेमा अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
जवाब : मृणाल ठाकुर
4. किसने असम के कोकराझार में 132वे डूरंड कप का उद्धघाटन किया है?
जवाब : राजनाथ सिंह
5. माइक्रोन भारत का पहला सेमीकंडक्टर संयत्र कहाँ स्थापित करने जा रहा है?
जवाब : गुजरात
6. किसे ‘जूरिख फिल्म फेस्टिवल’ में गोल्डन ऑय अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब : डायने क्रुगर
7. श्रीलंका में पर्यटन के श्रोत बाजार में कौन शीर्ष पर है?
जवाब : भारत
8. प्रधानमंत्री मोदी किस देश में BRICS सम्मलेन में भाग लेंगे?
जवाब : दक्षिण अफ्रीका
9. किस देश के प्रधानमंत्री ने नेशनल असेंबली को भंग करने की घोषणा की है?
जवाब : पाकिस्तान
10. दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है?
जवाब : अथवार्क गोबी को दुनिया की सबसे छोटी मछली के रूप में जाना जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर दुनिया की सबसे छोटी मछली कौन सी है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया का सबसे पढ़ा लिखा पक्षी कौन सा है?
- हमारे भारत के राष्ट्रीय ध्वज में कितने रंग हैं और वे रंग क्या दर्शाते हैं?
- भारत के राष्ट्रीय गीत का नाम क्या है और किसने लिखा है?
Leave a Reply