भारत में चंदन की लकड़ी के लिए कौन सा राज्य प्रशिद्ध है?
General Knowledge Questions : दोस्तों यह समय प्रतिस्पर्धा का समय है. आज के समय में सामान्य ज्ञान का ज्ञान होना बेहद जरूरी है. यह एक सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नही दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा या IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, भारत में चंदन की लकड़ी के लिए कौन सा राज्य प्रशिद्ध है? इस अजब-गजब महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
1. भारत और किस देश ने सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने के लिए MoU पर हस्ताक्षर किये हैं?
उत्तर : जापान
2. ब्रायन टेबर का निधन हुआ है वे कौन थे?
उत्तर : क्रिकेटर
3. किसने हंगेरियन ग्रैंड प्रिक्स जीता है?
उत्तर : मैक्स वर्स्टप्पन
4. किस देश के जोनास विंगेगार्ड ने टूर डी फ्रांस का 110वा संस्करण जीता है?
उत्तर : डेनमार्क
5. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 500 मैच खेलने वाले 10 वें खिलाडी कौन बने हैं?
उत्तर : विराट कोहली
6. जेनेवा स्कूल ऑफ़ डिप्लोमेसी ने किसे डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की है?
उत्तर : शशि थरूर
7. भारतीय सिनेमा का राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार पुरस्कार किसे मिलेगा?
उत्तर : कार्तिक आर्यन
8. किसने नॉर्डिया ओपन का ख़िताब जीता है?
उत्तर : एंड्री रुबलेव
9. त्रिपुरा की अस्मिता डे ने जूनियर एशियान जुडो चैम्पियन 2023 में कौन सा पदक जीता है?
उत्तर : स्वर्ण
10. भारत में चंदन की लकड़ी के लिए कौन सा राज्य प्रशिद्ध है?
उत्तर : कर्नाटक राज्य भारत में चंदन की लकड़ी के लिए सबसे फेमस है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर भारत में चंदन की लकड़ी के लिए कौन सा राज्य प्रशिद्ध है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दही के साथ क्या पीसकर खाने से पथरी और कैंसर में फायदा होता है?
- ज्यादा पेप्सी पीने से कौन सी बीमारी होती है?
- दही में तुलसी का रस मिलाकर पीने से किसमें लाभदायक होता है?
Leave a Reply