General Knowledge Trending Quiz: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, ट्रेन का आविष्कार किसने किया? इस महत्वपूर्ण सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Question: ट्रेन का आविष्कार किसने किया?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
1. मानव शरीर में कितनी पेशियाँ हैं?
जवाब : 639
2. हैदराबाद में चार मीनार का निर्माण किसने करवाया?
जवाब : कुली कुतुबशाह
3. कांग्रेस द्वारा पूर्ण स्वाधीनता का प्रस्ताव कब और कहाँ पारित किया गया?
जवाब : सन 1929 के लाहौर अधिवेशन में
4. स्वेत क्रांति का सम्बन्ध किस से है?
जवाब : दूध से
5. लाल रक्त कणिका (RBC) का जीवनकाल कितना होता है?
जवाब : 120 दिन
6. भारत का प्रथम तेल शोधन संयंत्र कहां पर स्थित है?
जवाब : डिगबोई (असोम)
7. UNESCO द्वारा कलिंग पुरस्कार किस क्षेत्र के लिए दिया जाता है?
जवाब : विज्ञान के क्षेत्र में
8. जंग लगने से बचाने के लिए लोहे पर जस्ते की परत चढ़ाने की क्रिया को क्या कहते है?
जवाब : जस्तीकरण या गल्वेनिकरण (गेल्वेनाइजेशन)
9. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि का नाम क्या है?
जवाब : यकृत
10. ट्रेन का आविष्कार किसने किया?
जवाब : फरवरी 1824 में ये पहला आधिकारिक रेलवे इंजन था. जो पेशे से इंजीनियर रिचर्ड ट्रवेथिक को पहली बार भाप के इंजन को चलाने में सफलता मिली.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर ट्रेन का आविष्कार किसने किया? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस जानवर के शरीर में सबसे ज्यादा खून होता है?
- दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौन सी है?
- किस जीव के पास फेफड़े नहीं होते हैं?
Leave a Reply