General Knowledge Quiz: किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
आज जो प्रश्न हम आपको बताने जा रहे है उनके उत्तर शायद ही आपको मालूम होंगे। ये सभी प्रश्न समसामयिक अथवा करंट अफेयर्स (Current Affairs) पर आधारित है। साथ ही इन प्रश्नों के उत्तर देकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकते है. आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – बताओ शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं 5 या 9 क्यों नहीं? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: बताओ शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं 5 या 9 क्यों नहीं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं 5 या 9 क्यों नहीं?
- Location :- India
1. आयकर विभाग ने 30 जुलाई तक कितने करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल कर एक नई उपलब्धि हासिल की है?
जवाब : 6 करोड़ से अधिक
2. यूएस इंटरनेशनल डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
जवाब : निशा बिस्वाल
3. किस शहर में दुनिया के सबसे बड़े म्यूज़ियम ‘युगे युगीन भारत’ का निर्माण किया जायेगा?
जवाब : नई दिल्ली
4. महाराष्ट्र सरकार ने किसे पहला ‘उद्योग रत्न’ अवॉर्ड देने का फैसला किया है?
जवाब : रतन टाटा को
5. किस शहर में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत थिंक-20 शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है?
जवाब : कर्नाटक राज्य के मैसूर शहर में
6. दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा शिखर सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसने किया हैं?
जवाब : नरेंद्र मोदी
7. भारत का पहला मत्स्य पालन अटल इन्क्यूबेशन सेंटर किस राज्य में स्थापित करने की घोषणा की हैं?
जवाब : केरल
8. एशियाई विकास बैंक और भारत की केंद्र सरकार ने किस राज्य में राज्य राजमार्गों को अपग्रेड करने के लिए 295 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
जवाब : बिहार
9. हाल ही में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने राष्ट्रमंडल संसदीय संघ भारत क्षेत्र के 20वें सम्मेलन का उद्घाटन किस शहर में किया हैं?
जवाब : शिलांग
10. बताओ शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं 5 या 9 क्यों नहीं? जानिए
जवाब : आपको बता दें कि जब कोई फेरे लेता है तो वह 360 डिग्री का होता है. 360 एक संख्या है जो 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9 और 10 से विभाज्य है लेकिन 7 से नहीं। इस शादी को कोई तोड़ न सके इसलिए लेते हैं सात फेरे। लेकिन अब सवाल ये आता है कि 11 भी हो सकते हैं, 13 भी हो सकते हैं. तो इसके पीछे तर्क यह है कि यह सबसे छोटी संख्या है जिससे यह विभाज्य नहीं है। अगर सभी नंबर दिख जाएंगे तो राउंड पूरे नहीं होंगे। इसलिए हम सोचते हैं कि सबसे छोटी संख्या का बराबर चक्कर लगाकर सबसे बड़ा काम किया जा सकता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर बताओ शादी में 7 फेरे ही क्यों लिए जाते हैं 5 या 9 क्यों नहीं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- अंगूर में कौन सा विटामिन पाया जाता है?
- नीले रंग का अंडा देने वाली मुर्गी किस देश में पाई जाती है?
- किस फल का जूस लंबे समय तक खराब नहीं होता है?
Leave a Reply