इस लेख में आप Qutub Minar Ki Lambai Kitni hai – Where is Qutub Minar located – कुतुब मीनार की धरोहरें एवं इतिहास इससे जुडी जानकारी विस्तार से जानेंगे.
जैसे की – कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है? (What is the length of Qutub Minar in Hindi), कुतुब मीनार कहाँ स्थित है? कुतुब मीनार किसने बनाया है? इससे जुड़े कई सवाल किसी सरकारी नौकरी की परीक्षा में कई बार पूछे जाते हैं. अगर आप भी कुतुब मीनार के बारे में जानकारी जानने के इच्छुक हैं, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है? (Kutub Minar Ki Lambai Kitni hai)
अगर हम बात करें कुतुब मीनार (Qutub Minar) की, तो कुतुब मीनार ईंट से बनी सुंदर और विश्व की सबसे ऊँची मीनार है. जिसकी लम्बाई 72.5 मीटर और 237.86 फिट के लगभग है और इसका व्यास करीब-करीब 14.3 मीटर है. साथ ही शिखर के अंत में करीब व्यास 2.75 मीटर और यानी यह लगभग 9.02 फीट हो जाता है.
इसके अलावा अगर कुतुब मीनार की सीढ़ियों की बात करें, तो कुतुब मीनार की सीढ़ियां 379 हैं. साथ ही इनके चारों ओर बनी भारतीय कला के कई दिलचस्प नमूने भी हैं.
कुतुबमीनार मान्यता प्राप्त स्थलों में से एक है. यह भारत की सबसे प्रसिद्ध मीनार है. जिसे मार्बल और लाल बलुआ पत्थरों से बनाया गया है. जिसकी ऊंचाई पांच मंजिल ऊँची है. जिसे देखने हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन आते रहते हैं.
कहाँ स्थित है क़ुतुब मीनार?
कुतुब मीनार भारत में दक्षिण की ओर दिल्ली शहर के महरौली क्षेत्र में स्थित है. और यह ईंट से बनी बहुत ही खूबसूरत मीनार है. जिसे अपने देश का सबसे ऊंचा मीनार कहाँ जाता है. जिसे देखने दिन-प्रति-दिन कई अनेकों लोग आते हैं.
कुतुब मीनार किसने बनवाया था?
कुतुब मीनार (Qutub Minar) की बात करें, तो कुतुब मीनार का निर्माण 1193 में कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया था. लेकिन काम शुरू करने के कुछ दिनों के पश्चात, वह मूर्ति हो गए है. और वे इसका कुछ आधार ही बना पाए. लेकिन कुतुबुद्दीन ऐबक के जाने के बाद उसके उत्तराधिकारी शम्सुद्दीन इल्तुतमिश ने काम जारी रखा और इसे तीन मंजिल तक बढ़ा दिया. और उसके बाद 1368 में फिरोज शाह तुगलक ने आगे काम जारी रखा और पांचवीं मंजिल को पूरा किया. जो लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया था. इसलिए, कुतुब मीनार लाल और बफ बलुआ पत्थर से बना भारत का सबसे ऊंचा मीनार है.
कुतुब मीनार के भीतर क्या है?
कुतुब मीनार (Qutub Minar) के अंदर की बात करें, तो कुतुब मीनार के अंदर बहुत ही खूबसूरत नजारा है. जिसे देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ती है. और साथ ही ऊपर चढ़ने के लिए 379 सीढ़ियां भी हैं.
इसके अतिरिक्त कुतुब मीनार के हर फ्लोर पर बालकनी रखी गई है. और उस बालकनी से लोगों को बाहर का बहुत ही सुंदर नजारा देखने का आनंद मिलता है.
कुतुब मीनार के आसपास कौन से ऐतिहासिक धरोहरें है?
कुतुब मीनार (Qutub Minar) की ऐतिहासिक धरोहरें की बात करें, तो कुतुब मीनार के आसपास कई खूबसूरत विरासत स्थल हैं. जैसे कि अलाई दरवाजा, कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद, १३१० में निर्मित एक द्वार; इल्तुतमिश, अलाउद्दीन खिलजी और इमाम ज़मीन के मकबरे; अलाई मीनार सात मीटर ऊंचा लौह स्तंभ आदि. इसलिए मीनार के परिसर को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर का दर्जा दिया गया है
क़ुतुब मीनार नाम कैसे पड़ा?
कुतुब मीनार की बात करें, तो कुतुब मीनार के नाम को लेकर अभी भी कई मतभेद हैं. क्योंकि कुछ इतिहासकार यह मानते हैं, की कुतुब मीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक ने शुरू करवाया था. इसलिए सभी का यह कहना है, कि कुतुब मीनार का नाम कुतुबुद्दीन ऐबक के नाम पर रखा गया है.
लेकिन कुछ इतिहासकारों का यह भी कहना है, कि कुतुब मीनार का नाम ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार के नाम पर रखा गया है. क्योंकि ख्वाजा कुतुबुद्दीन बख्तियार यह कुतुबुद्दीन ऐबक के परम शिष्य थे. लेकिन मतभेदों के कारण अभी यह निश्चित नहीं है कि कुतुब मीनार किसके नाम पर बनी है.
कुतुब मीनार का इतिहास (Qutub Minar Ka Itihaas) जाने
यदि हम कुतुब मीनार (Qutub Minar) के कुछ इतिहास की बात करें, तो दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने अफ़ग़ानिस्तान में स्थित जाम की मीनार से प्रेरित होकर 1193 में मीनार का निर्माण शुरू किया था.
लेकिन कुछ दिनों के पश्चात उनकी मूर्ति हो गई. और वे मीनार का कुछ ही आधार बना पाए थे. लेकिन उनके उत्तराधिकारी शम्सुद्दीन इल्तुतमिश ने मीनार के आगे का काम जारी रखा. और इसे तीन मंजिल तक पूरा किया.
इसके अलावा 1368 में फिरोज शाह तुगलक ने फिर से मीनार का काम जारी रखा और इसे पांचवीं और आखिरी मंजिल बनाकर पूरा किया. जिसे लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है. इसलिए कुतुब मीनार लाल और बफ बलुआ पत्थर से बनी भारत की सबसे ऊंची मीनार है.
इसी तरह 13वीं सदी में बनी यह भव्य मीनार राजधानी दिल्ली में स्थित है. जिसका व्यास आधार पर 14.32 मीटर तथा 72.5 मीटर की ऊंचाई पर शीर्ष के पास करीब-करीब 2.75 मीटर है. और इस मीनार के आसपास लाई दरवाजा, कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद इल्तुतमिश, अलाउद्दीन खिलजी और इमाम ज़मीन के मकबरे; अलाई मीनार सात मीटर ऊंचा लौह स्तंभ आदि है.
इसके अलावा यह लाल बलुआ पत्थर से बना एक सादा चौकोर कक्ष है, जिसमें कई शिलालेख, ज्यामितीय आकृतियाँ और अरबी पाई हैं.
कुवत-उल-इस्माल मस्जिद का दक्षिणी द्वार, अलाई दरवाजा, अला उद्ददीन खिलजी द्वारा एएच 710 (एडी 1311) में बनाया गया था, जिसमे खुदे हुए शिलालेखों में दर्ज है. और यह निर्माण और सजावट के इस्लामी सिद्धांतों को लागू करने के लिए इमारत बनाई गई है.
कुतुब मीनार से जुड़े कुछ सवाल और जवाब (FAQs Related to Qutub Minar)
Question – कुतुब मीनार कहाँ स्थित है?
Answer – कुतुब मीनार भारत में दक्षिण की ओर दिल्ली शहर के महरौली में स्थित है.
Question – कुतुबमीनार का निर्माण किसने करवाया था?
Answer – कुतुबमीनार का निर्माण कुतुबुद्दीन ऐबक, शम्सुद्दीन इल्तुतमिश, फिरोज शाह तुगलक, ने करवाया था.
Question – कुतुबमीनार का निर्माण कब हुवा था?
Answer – कुतुबमीनार का निर्माण सन 1193 से सन 1368 तक पूरा हुआ था.
Question – कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?
Answer – कुतुब मीनार की लम्बाई 72.5 मीटर और 237.86 फीट के करीब-करीब है.
Question – विश्व की सबसे ऊँची मीनार कौन सी है?
Answer – विश्व की सबसे ऊँची मीनार दिल्ली शहर के महरौली में स्थित कुतुबमीनार है. तथा विश्व की दूसरी ऊँची मीनार अफ़ग़ानिस्तान में स्थित जाम की मीनार है.
Question – पांचवी मंजिल की ऊंचाई क्या है?
Answer – पांचवीं मंजिल की ऊंचाई 22 फीट 4 इंच है.
Question – कुतुब मीनार कितनी मंजिल ऊंची है?
Answer – कुतुब मीनार पांच मंजिला ऊंची है.
Question – कुतुब मीनार के अंदर कितनी सीढ़ियां हैं?
Answer – कुतुब मीनार के अंदर 379 सीढ़ियां हैं. जो ऊपर की ओर जाती है.
Question – मीनार को क्या कहते है?
Answer – मीनार को गगनचुंबी ऊँची इमारत कहते है.
Question – कितने मंदिरों को तोड़कर कुतुबमीनार का निर्माण किया गया?
Answer – कुतुब मीनार का निर्माण 27 हिंदू जैन मंदिरों को तोड़कर किया गया था.
Question – यूनेस्को द्वारा कुतुब परिसर को किसका दर्जा दिया गया है?
Answer – कुतुब परिसर को यूनेस्को द्वारा “विश्व विरासत स्थल” का दर्जा दिया गया है.
Question – कुतुब मीनार का दरवाजा हमेशा के लिए कब बंद कर दिया गया था?
Answer – 4 दिसंबर 1984 को कुछ ऐसी घटना घटित हुई, जिससे 45 लोगों की मौत हो गई। जिसकी वजह से 4 दिसंबर 1984 को कुतुब मीनार का दरवाजा हमेशा के लिए बंद कर दिया गया था.
Question – भारत का ऐसा कौनसा स्तंभ जिसमें में अभी तक जंग नहीं लगा है?
Answer – लौह स्तंभ जिसमें अब तक जंग नहीं लगा है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Qutub Minar Ki Lambai Kitni hai – Where is Qutub Minar Located से जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है-
- कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है?
- कुतुब मीनार कहाँ स्थित है?
- Qutub Minar किसने बनवाया था?
- कुतुब मीनार के भीतर क्या है?
- कुतुब मीनार के आसपास कौन से ऐतिहासिक धरोहरें है?
- Qutub Minar नाम कैसे पड़ा?
- कुतुब मीनार का इतिहास
- Qutub Minar से जुड़े कुछ सवाल और जवाब
दोस्तों, इस लेख में मैंने कुतुब मीनार की लंबाई कितनी है (What is the height of Qutub Minar) इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ साझा करें. ताकि अन्य लोगों को भी कुतुबमीनार से जुड़ी जानकारी मिल सके. धन्यवाद.
Leave a Reply