रेडक्लिफ लाइन (Radcliffe Line) किसे कहा जाता है? जानिए IAS इन्टरव्यू सवाल का जवाब
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, रेडक्लिफ लाइन (Radcliffe Line) किसे कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
रोचक एवं महत्वपूर्ण जनरल नॉलेज सवाल जवाब हिंदी में
1. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद का निर्माण किस मुगल बादशाह ने करवाया था?
जवाब : शाहजहां ने
2. महात्मा गौतम बुद्ध को महापरिनिर्वाााण की प्राप्ति कहां हुई थी?
जवाब : कुशीनगर
3. राष्ट्रीय वायुसेना दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
जवाब : 8 अक्टूबर को मनाया जाता है.
4. भारत का गोवा राज्य पुर्तगालियों के शासन से कब मुक्त हुआ था?
जवाब : 1961 में मुक्त हुआ था.
5. भारत के संविधान सभा ने तिरंगे को भारत के राष्ट्रीय झंडे के रूप में कब अपनाया?
जवाब : 22 जुलाई 1947 को अपनाया था.
यह भी पढ़े : किस भारतीय एथलीट को “उड़न परी” के नाम से पुकारा जाता है?
6. भारत -पाक सीमा रेखा को क्या कहा जाता है?
जवाब : रेडक्लिफ लाइन
7. प्रत्येक वर्ष दिसंबर के किस तारीख को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है?
जवाब : 7 दिसंबर को प्रतिवर्ष सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है.
8. किस देश की स्थलीय सीमा सबसे बड़ी है?
जवाब : चीन देश की
9. दुनिया की सबसे बड़ी समुद्री सीमा वाला देश कौन सा है?
जवाब : कानाडा सबसे बड़ी समुद्री सीमा वाला देश है.
10. रेडक्लिफ लाइन (Radcliffe Line) किसे कहा जाता है?
जवाब : भारत-पाकिस्तान सीमा रेखा को Radcliffe Line कहा जाता है?
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर रेडक्लिफ लाइन (Radcliffe Line) किसे कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- दुनिया में सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौन सा है?
- बर्ड-मैन ऑफ इंडिया किसे कहा जाता है?
- मलेरिया की दवा ‘कुनैन‘ किस पौधे से प्राप्त होती है?
- जीरो माइल स्टोन (Zero Mile Stone) कहाँ पर स्थित है?
Leave a Reply