इस लेख में आप Railway Engineer Kaise Bane | रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर बनने के लिए क्या करे? इससे संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे.
अगर आप भी रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) बनने के बारे में सोच रहे हैं, और इसके बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए ही हैं.
आप सभी जानते है की हमारे भारत देश में सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र यदि है, तो वो रेलवे क्षेत्र जो प्रतिवर्ष रेलवे के रिक्त पदों के लिए RRB रेलवे भर्तीयां आयोजीत करता है. इसलिए अधिकांश युवा रेलवे में रेलवे इंजीनियर की नौकरी पाने का सपना देखते हैं और इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है.
हालांकि रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) की नौकरी पाना इतना सरल नहीं है, लेकिन यदि आप कठिनाइयों का सामना करते हुए कड़ी मेहनत करते है तो आप अवश्य ही नौकरी पाने में सफल हो सकते है.
इसमें सफलता पाने के लिए आपको एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा. साथ ही इस लक्ष्य को जुनून के साथ पूरा करने का प्रयास करना होगा. अगर आपमें यह सब करने का साहस है, तो आप निश्चित रूप से रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर की नौकरी पा सकते है. और अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.
तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं, इस लेख में रेलवे इंजीनियर कैसे बनें? Railway Engineer बनने के लिए क्या करे? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही रेलवे इंजीनियर बनने के लिए कोर्स तथा उनका वेतन (Salary) कितना होता है. इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी रूबरू कराएँगे, तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
रेलवे इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Railway Engineer in Hindi)
अगर आप रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) बनना चाहते हैं, तो उसके लिए मेहनत करने की जरूरत होती है. हालाँकि रेलवे विभाग में कई पद हैं, जिसके लिए रेलवे विभाग हर साल कई रिक्त पदों के लिए RRB रेलवे भर्तीयां आयोजीत करता है.
यदि आप भी रेलवे इंजीनियर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होना बहुत जरूरी है, अगर आपके पास बीई या बीटेक की डिग्री है, तो आप रेलवे इंजीनियर के लिए आवेदन कर सकते हैं. या फिर आपके पास डिप्लोमा/डिग्री है, तो आप रेलवे जूनियर इंजीनियर (Railway Junior Engineer) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे इंजीनियर के आवेदन के साथ, आपको कड़ी मेहनत करने की भी आवश्यकता होती है. क्योंकि यह परीक्षा कठिन है, अगर आप सही सोच के साथ परफेक्ट रेलवे इंजीनियर परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो आप रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) परीक्षा पास कर सकते हैं.
तो चलिए आगे जानते हैं रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) की शैक्षणिक योग्यता के बारे में, जिसकी जानकारी नीचे बताई जा रही है.
योग्यता (Qualification)
- रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान गणित विषयों में 12 वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए.
- उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई या बीटेक उत्तीर्ण करना होगा.
- यदि आपने सफलतापूर्वक बीई या बीटेक की डिग्री प्राप्त की है, तो आप रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
रेलवे इंजीनियर के लिए आयु सीमा (Age limit for Railway Engineer)
- रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) के लिए आपकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए.
- यदि आप आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार हैं, तो नियमों के अनुसार कुछ वर्ष की छूट दी जाती है.
- इसके अलावा विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा कम या ज्यादा हो सकती है.
रेलवे इंजीनियर बनने की परीक्षा प्रक्रिया (Examination Process to Become a Railway Engineer)
अगर आप रेलवे विभाग (Railway Department) में रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) बनना चाहते हैं, तो आपको रेलवे इंजीनियर परीक्षा से गुजरना होता है. और यह परीक्षा कठिन होती है, अगर आप इस परीक्षा को पास करना चाहते हैं, तो आपको आवेदन करने से पूर्व ही इस परीक्षा का तैयारी करनी होगी. यदि आप कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करते है, तो आप इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं.
तो आइए जानते हैं रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) बनने की आगे की प्रक्रिया के बारे में, जो निम्र्लिखित है.
* रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर बनने के लिए, ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, आपको कंप्यूटर आधारित रेलवे इंजीनियर परीक्षा देनी होगी.
* आपको बता दू रेलवे इंजीनियर परीक्षा दो भागों में है, जैसे CBT1 और CBT2 के रूप में जिसमें आपके दोनों परीक्षाओं के लिए अलग-अलग सिलेबस के प्रश्न होते हैं.
* सबसे पहले आपको CBT 1 परीक्षा देनी है जिसमें आपसे न्यूरोलॉजी, जनरल इंटेलिजेंस, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, जनरल साइंस से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
* यदि आप सीबीटी 1 परीक्षा पास करते हैं, तो आपको सीबीटी 2 परीक्षा में उपस्थित होना होगा. जिसमें आपसे सामान्य जागरूकता, भौतिक और रासायनिक विज्ञान, कंप्यूटर की जानकारी, पर्यावरण, तकनीकी समस्याओं से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं.
* रेलवे में रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) बनने के लिए, जैसे ही आप अच्छे अंकों के साथ CBT1 और CBT2 परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
* साक्षात्कार में आपसे कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका आपको सही उत्तर देना होता है. यदि आप साक्षात्कार में उत्तीर्ण होते हैं, तो आपका दस्तावेज़ सत्यापित किया जाता है.
* जैसे ही आप साक्षात्कार और दस्तावेज़ सत्यापन उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) के लिए चुन लिया जाता है.
Railway Engineer Course
यदि आप रेलवे इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो कई प्रकार के इंजीनियरिंग कोर्स होते हैं, जो आप कर सकते हैं, जिसके लिए रेलवे विभाग इंजीनियर नौकरियों के लिए भर्तियां आयोजित करता है. और आप अपना मनचाहा पद प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते है. जो निम्र्लिखित है.
* इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering)
* मैकेनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering)
* कंप्यूटर इंजीनियरिंग (Computer Engineering)
* सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
* सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering)
* रेल ट्रांसपोर्ट एंड मैनेजमेंट (Rail Transport & Management)
* रेल ट्रांसपोर्ट एंड इकोनॉमिक्स मैनेजमेंट (Rail Transport and Economics Management)
* रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer)
इन कोर्स के अलावा भी कई अलग-अलग कोर्स होते हैं, जिन्हें आप अपनी इच्छा के अनुसार कर सकते हैं. और आप रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर की नौकरी पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही इस क्षेत्र में जिस उम्मीदवार के पास रेलवे इंजीनियर बनने का कौशल या योग्यता है, वह उम्मीदवार रेलवे इंजीनियर का पद प्राप्त कर सकता है.
रेलवे इंजीनियर की तैयारी कैसे करे? (How to Prepare for Railway Engineer)
रेलवे इंजीनियर परीक्षा (Railway Engineer) की तैयारी के लिए समय सारणी तैयार करें, और साथ ही रेलवे इंजीनियर परीक्षा में पूछे जाने वाले सिलेबस पर अधिक ध्यान केंद्रित करें. और उसी के अनुसार तैयारी करें.
इसके अलावा आपको रेलवे इंजीनियर परीक्षा के 2 से 3 वर्ष पुराने प्रश्न पत्र को हल करने का प्रयास करना चाहिए. इससे परीक्षा में आपको बहुत मदद मिलेगी. साथ ही सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर ज्यादा फोकस करे. और इसके अलावा आप प्रतिदिन रोजाना अखबार भी पढ़ें.
आपको रेलवे इंजीनियर परीक्षा की तैयारी के लिए योजना बनानी चाहिए, साथ ही परीक्षा की तैयारी करते समय किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं लेना चाहिए. यदि आप अपनी सही सोच और फ्री माइंड के साथ तैयारी करते हैं, तो आप रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी कर सकते हैं.
रेलवे इंजीनियर का वेतन (Railway Engineer Salary)
अगर हम रेलवे इंजीनियर के वेतन की बात करें, तो रेलवे विभाग में कई पद होते हैं. इसलिए उनका वेतन अलग-अलग पद के अनुसार अलग-अलग होता है. लेकिन हम रेलवे इंजीनियर के वेतन की बात कर रहे हैं, तो उनका वेतन करीब-करीब 40000 हज़ार के लगभग होता है. या इससे अधिक भी हो सकता है. क्योंकि रेलवे इंजीनियर का वेतन उनके अनुभव के रूप में बढ़ता रहता है. और साथ ही उन्हें अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं.
Railway Engineer FAQs
Question – रेलवे इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – Railway Engineer के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Science Mathematics subjects में 12वीं कक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा. उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बीई या बीटेक की डीग्री हासिल करनी होगी. तभी आप रेलवे इंजीनियर के लिए आवेदन कर सकते हैं. या फिर आपके पास डिप्लोमा/डिग्री है, तो आप रेलवे जूनियर इंजीनियर (Railway Junior Engineer) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Question – रेलवे इंजीनियर के लिए निर्धारित आयु सीमा क्या है?
Answer – Railway Engineer के लिए आपकी न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष से अधिकतम 32 वर्ष होनी चाहिए. साथ ही विभिन्न पदों के अनुसार आयु सीमा कम या ज्यादा हो सकती है.
Question – रेलवे इंजीनियर की भर्ती किसके द्वारा की जाती है?
Answer – भारतीय रेलवे बोर्ड RRB के द्वारा रेलवे इंजीनियर की भर्ती होती है.
Question – रेलवे जूनियर इंजीनियर का वेतन क्या है?
Answer – मूल रूप से रेलवे कनिष्ठ अभियंता को 32000 से 38000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है, यह वेतन भर्ती और अनुभव के अनुसार अधिक भी हो सकती है
Question – JE का फुल फॉर्म क्या होता है?
Answer – JE का फुल फॉर्म Junior Engineer होता है, जिसे हिंदी में कनिष्ठ अभियंता कहते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में रेलवे इंजीनियर कैसे बने? Railway Engineer बनने के लिए क्या करे? इससे संबंधित जानकारी विस्तार से बताई है. जो इस प्रकार है –
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- Railway Enginee के लिए योग्यता
- रेलवे इंजीनियर के लिए आयु सीमा
- रेलवे इंजीनियर बनने की परीक्षा प्रक्रिया
- Railway Engineer Course
- रेलवे इंजीनियर की तैयारी कैसे करे?
- Railway Enginee का वेतन
- Railway Engineer FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Railway Engineer Kaise Bane | Railway Vibhag Me Railway Engineer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी रेलवे विभाग में रेलवे इंजीनियर (Railway Engineer) बनने के लिए उपयोगी लगती हैं, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक साझा करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- स्टेनोग्राफर कैसे बने
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने
- वेब डेवलपर कैसे बने
- पत्रकार कैसे बने
- ग्राम विकास अधिकारी कैसे बने
- सीआईडी ऑफिसर कैसे बने
- सिविल इंजीनियर कैसे बने
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply