Railway Station Master Kaise Bane – What to do to Become a Railway Station Master In Hindi) – नमस्कार दोस्तों इस लेख में रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहा है.
जैसे कि रेलवे स्टेशन मास्टर क्या है? रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) और उनका वेतन (Salary) आदि. इससे संबंधित जानकारी विस्तारपूर्वक बताने जा रहे है.
अगर आप भी रेलवे विभाग में रेलवे स्टेशन मास्टर (Railway Station Master) बनना चाहते हैं, या रेलवे विभाग में रेलवे की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो यह लेख केवल आपके लिए है. तो इस लेख को अंत तक पूरा पढ़ें –
दोस्तों, अधिकतर छात्र ट्रेन में सफर करते समय रेलवे स्टेशन पर किसी रेलवे अधिकारी या रेलवे स्टेशन मास्टर को देखकर छात्र के मन में यह ख्याल आता है कि काश मैं भी रेलवे में अधिकारी या स्टेशन मास्टर होता. ऐसे कई छात्र हैं जो रेलवे विभाग में रेलवे की नौकरी पाने का सपना देखते हैं.
दोस्तों, लेकिन रेलवे विभाग में रेलवे ऑफिसर या रेलवे स्टेशन मास्टर की नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. उसके लिए कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. साथ ही कड़ी मेहनत करने की भी आवश्यकता होती है.
यदि आप रेलवे विभाग में रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करते हैं, तो आप निस्संदेह रेलवे स्टेशन मास्टर (Railway Station Master) बन सकते हैं.
तो चलिए आगे जानते है, रेलवे स्टेशन मास्टर क्या है? रेलवे स्टेशन मास्टर (Railway Station Master) कैसे बने? इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारियों से परिचित कराने वाले है. हिंदी में.
रेलवे स्टेशन मास्टर क्या है? (What is a Railway Station Master in Hindi)
यदि हम रेलवे स्टेशन मास्टर (Railway Station Master) की बात करें, तो जो अधिकारी रेलवे स्टेशन में होता है. उसे स्टेशन मास्टर कहा जाता है. रेलवे स्टेशन मास्टर का पद सी ग्रुप में आता है. इसलिए उन्हें रेलवे विभाग के कार्यों के संचालन हेतु नियुक्त किया जाता है.
इसके अलावा स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन का प्रभारी होता है. और यह एक प्रतिष्ठित एवं सर्वोच्च पद है. इसलिए स्टेशन मास्टर के हाथों में पूरे रेलवे स्टेशन के कार्यों की जिम्मेदारी होती है.
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन मास्टर का काम रेलवे स्टेशन में सभी गतिविधियों को सुरक्षित रूप से करवाना होता है. साथ ही रेलवे स्टेशन में जो भी गतिविधियों हो रही है या होती है. वह स्टेशन मास्टर के देखरेख में होती है. इसलिए स्टेशन मास्टर को रेलवे स्टेशन का प्रबंधक भी कहा जाता है.
तो आइए आगे रेलवे स्टेशन मास्टर (Railway Station Master) बनने के लिए किन योग्यताओं की आवश्यकता होनी चाहिए जानते हैं.
योग्यता (Qualification)
- रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. यदि आपके पास ग्रेजुएशन डिग्री है, तो आप रेलवे स्टेशन मास्टर के पद हेतु अप्लाई कर सकते है.
- स्टेशन मास्टर बनने के लिए उम्मीदवार को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है.
स्टेशन मास्टर बनने के लिए आयु सीमा (Age limit for Becoming a Station Master)
- रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए.
- इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को स्टेशन मास्टर बनने के लिए उम्र सीमा में नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
यह भी पढ़े
रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने (How to Become a Railway Station Master In Hindi)
यदि आप रेलवे में रेलवे स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. उसके बाद ही आपको स्टेशन मास्टर बनने की तैयारी सुरु करनी होगी.
क्योंकि रेलवे विभाग में प्रतिवर्ष समय-समय पर रेलवे स्टेशन मास्टर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी की जाती है. जिसकी सुचना आधिकारिक वेबसाइट पर या विज्ञापन के माध्यम से दि जाती है. जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन करने के पश्चात आपको रेलवे स्टेशन मास्टर की तैयारी करनी होगी. क्योंकि यह परीक्षा बहुत कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता होती है.
क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) रेलवे स्टेशन मास्टर की नियुक्ति के लिए कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करता है. जिसे दो चरणों में बांटा गया है. जैसे प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के रूप में.
यदि आप दो भागो में विभाजित परीक्षाओं को उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है. अगर आप साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कुशलता से उत्तीर्ण कर लेते है, तो आपको रेलवे स्टेशन मास्टर के पद हेतु चयनित किया जाता है.
रेलवे स्टेशन मास्टर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Procedure for Railway Station Master)
यदि आप रेलवे विभाग में स्टेशन मास्टर बनना चाहते हैं, तो आपको रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा से गुजरना होगा. जिसे दो चरणों में विभाजित किया है, जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कड़ी मेहनत और अध्ययन करने की आवश्यकता है.
Railway Station Master Exam Pattern
तो आइए जानते हैं प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के बारे में विस्तार से. जो निम्नलिखित है.
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा
स्टेशन मास्टर बनने के लिए आपको पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. जिसमें आपकी कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा होती है. और इस परीक्षा में आपसे सामान्य बुद्धि और सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, अंकगणित योग्यता जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं. और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं, जिसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसके लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है. और 90 मिनट में आपको 100 अंक के प्रश्नों को क्लियर करना होंगा.
मुख्य परीक्षा
स्टेशन मास्टर बनने के लिए जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, तो आप मुख्य परीक्षा में शामिल होते हैं. और इस मुख्य परीक्षा में आपको कुल 120 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं. और प्रश्नों को हल करने के लिए आपको 90 मिनट का समय दिया जाता है. यदि आप मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं, तो आपको आगे इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन क्लियर करना होता है. अगर आप इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन ठीक से क्लियर कर लेते हैं, तो आपको रेलवे स्टेशन मास्टर के पद हेतु चयनित किया जाता है. जिसके बाद आपको रेलवे स्टेशन मास्टर का आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है.
यह भी पढ़े
रेलवे स्टेशन मास्टर की परीक्षा तैयारी कैसे करें (How to Prepare for Railway Station Master Exam)
* Railway रेलवे स्टेशन की तैयारी के लिए टाइम टेबल तैयार करें और टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करें.
* आपको जनरल नॉलेज पर अधिक ध्यान देना होगा.
* इसके अलावा आपको जनरल इंटेलिजेंस और जनरल इंग्लिश के पढ़ाई पर अधिक ध्यान देना होंगा.
* आप प्रतिदिन दैनिक समाचार पत्र पढ़ते रहे.
* रेलवे स्टेशन मास्टर के परीक्षा पैटर्न के जानकारी हेतु आप 2 से 3 वर्ष के स्टेशन मास्टर के प्रश्न पत्र जमा करे. और उन प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें.
* Railway रेलवे स्टेशन के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के हेतु आप इंटरनेट या यूट्यूब का उपयोग कर सकते हैं.
* रेलवे स्टेशन मास्टर की तैयारी हेतु आप किसी भी अच्छे कोचिंग संस्थान से जुड़ सकते हैं.
* यदि आप अपने आत्मविश्वास और धैर्य को बनाए रखते है और जुनून के साथ तैयारी करते है. तो येकिनन आप रेलवे स्टेशन मास्टर की परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते है.
स्टेशन मास्टर का सैलरी (Station Master Salary)
यदि हम सरकारी अधिकारी के वेतन की बात करें तो उनका वेतन पे-बैंड, पद और ग्रेड के अनुसार निर्धारित किया जाता है. इसी तरह रेलवे स्टेशन मास्टर का पे-स्केल वेतनमान 5200-20200 रुपये तक होता है. और ग्रेड पे 2800 रुपये दिया जाता है. इसके अलावा उनका कुल वेतन लगभग रु. 38000 तक जाता है. हालांकि, सातवें वेतन आयोग के अनुसार राशि बढ़ाई जा सकती है.
इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन मास्टर के भत्तों में भविष्य निधि और मकान किराया भत्ता, महंगाई भत्ता, नकद चिकित्सा लाभ, समूह मेडिक्लेम और परिवहन भत्ता शामिल हैं. सभी भत्तों के लिए निश्चित नियम और शर्तें हैं, जो क्षेत्र और शर्त के अनुसार बदलती रहती हैं.
Railway Station Master FAQs
Question – रेलवे स्टेशन मास्टर का पद किस समूह में आता है?
Answer – Railway Station Master का पद सी ग्रुप (Group C) में आता है.
Question – रेलवे स्टेशन मास्टर की ड्यूटी कितने घंटे की होती है?
Answer – स्टेशन मास्टर की ड्यूटी शिफ्ट के हिसाब से बांटी जाती है. जिसमें 6-8 घंटे की शिफ्ट होती है. एक रेलवे स्टेशन पर 3 से 4 स्टेशन मास्टर नियुक्त होते हैं. हालांकि, प्रमुख स्टेशनों पर रेल यातायात के भारी दबाव के कारण यह संख्या अधिक हो सकती है.
Question – Railway Station Master का प्रमोशन कैसे किया जाता है?
Answer – स्टेशन मास्टर 5 या 10 साल की अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद, उन्हें स्टेशन अधीक्षक (Station Superintendent) के पद पर पदोन्नत किया जाता है. और फिर कुछ समय बाद उन्हें सहायक संचालन प्रबंधक (Assistant Operations Manager) के पद पर पदोन्नत किया जाता है.
Question – स्टेशन मास्टर का काम क्या होता है?
Answer – रेलवे स्टेशन मास्टर का काम रेलवे स्टेशन में सभी गतिविधियों को सुरक्षित रूप से करवाना होता है. साथ ही रेलवे स्टेशन में जो भी गतिविधियों हो रही है या होती है. वह स्टेशन मास्टर के देखरेख में होती है. इसलिए स्टेशन मास्टर को रेलवे स्टेशन का प्रबंधक भी कहा जाता है.
Question – स्टेशन मास्टर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – रेलवे स्टेशन मास्टर बनने के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. साथ ही कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना अनिवार्य है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में रेलवे में रेलवे स्टेशन मास्टर क्या है? रेलवे स्टेशन मास्टर (Railway Station Master) कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी विस्तार से बताई है. जो इस प्रकार है –
- रेलवे स्टेशन मास्टर क्या है?
- Railway Station Master के लिए योग्यता
- स्टेशन मास्टर बनने के लिए आयु सीमा
- रेलवे स्टेशन मास्टर कैसे बने?
- Railway Station Master के लिए चयन प्रक्रिया
- रेलवे स्टेशन मास्टर की परीक्षा तैयारी कैसे करें
- स्टेशन मास्टर का वेतन
- Railway Station Master FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने Railway Station Master Kya Hai | Railway Station Master Kaise Bane | Railway Station Master Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित सभी जानकारियों से परिचित कराया है. उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
इसके अतिरिक्त यदि आपको यह जानकारी रेलवे में स्टेशन मास्टर बनने के लिए उपयोगी साबित होती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
Leave a Reply