Rajya Sabha GK Quiz in Hindi – Important Questions and Answers Related to Rajya Sabha – इस लेख में आप राज्यसभा सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी के बारे में डिटेल्स से जानेंगे.
दोस्तों, जैसा कि आप जानते हैं कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे UPSC, SSC, Railway, Banking, स्टेट पीएससी, एनडीए, एसएससी सीजीएल, एसएससी सीएचएसएल, सीटीईटी, टीईटी, आईबीपीएस पीओ, आईबीपीएस क्लर्क, सीईटी आदि में सामान्य ज्ञान से संबंधित या राज्यसभा से संबंधित कई प्रश्न भी पूछे जाते हैं.
अगर आप किसी सरकारी नौकरी के लिए किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या फिर इंटरव्यू की तैयारी कर रहे हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत ही हेल्प फुल होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपके लिए राज्य सभा सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी का संग्रह (Rajya Sabha GK Quiz in Hindi) लेकर आए हैं, जो आपकी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी साबित होंगे, तो बने रहिए इस लेख के साथ –
राज्यसभा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर (Rajya Sabha GK Quiz in Hindi)
Question – राज्यसभा के प्रथम सभापति कौन थे?
Answer – डॉ. श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे
Question – राज्यसभा के प्रथम उप सभापति कौन थे?
Answer – श्री एस.वी. कृष्णमूर्ति राव थे
Question – राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है?
Answer – राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष उपराष्ट्रपति होता है?
Question – राष्ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन भाग लेते है?
Answer – राष्ट्रपति के चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य भाग लेते है
Question – राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ था?
Answer – 3 अप्रैल 1952 को हुआ था
Question – राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी होती है?
Answer – राज्यसभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या 250 होती है
Question – वर्तमान समय में राज्यसभा में सदस्यों की संख्या कितनी है?
Answer – वर्तमान समय में राज्यसभा में सदस्यों की संख्या 245 है
Question – राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई थी?
Answer – 13 मई 1952 को ही हुई थी
Question – राज्यसभा में निर्वाचित सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है?
Answer – 238 है
Question – राज्यसभा का सभापति कौन होता है?
Answer – भारत देश का उपराष्ट्रपति (Vice President) होता है
Question – राज्यसभा के उपसभापति कौन होता है?
Answer – राज्यसभा का कोई मेंबर होता है
Question – राष्ट्रपति राज्यसभा के लिए कितने सदस्यों को मनोनीत करता है?
Answer – 12 सदस्यों को मनोनीत करता है
Question – राज्यसभा के सर्वाधिक सांसद किस देश में है?
Answer – उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में
Question – राज्यसभा का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
Answer – 6 वर्ष का कार्यकाल होता है
Question – राज्यसभा के सदस्यों को कौन नामित करता है?
Answer – भारत का राष्ट्रपति करता है
Question – राज्यसभा में किस राज्य के सदस्यों की संख्या सबसे अधिक है?
Answer – उत्तर प्रदेश 31 सदस्य है
Question – राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Answer – 30 वर्ष होनी चाहिए
Question – किस सदन को भंग नहीं किया जा सकता है?
Answer – राज्यसभा को
Question – किस राज्य के राज्यसभा में सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
Answer – अरुणाचल प्रदेश, गोवा, त्रिपुरा , नागालैंड , पुडुचेरी, मिजोरम और सिक्किम आदि सभी राज्य से सदस्यों की संख्या 1 है
Question – राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव कब होता है?
Answer – 2 वर्ष में राज्यसभा के सदस्यों का चुनाव होता है
Question – किस कारण वश सभापति की अनुपस्थिति में राज्य सभा का कार्यभार कौन संभालता है?
Answer – राज्यसभा के उपसभापति संभालता है
Question – राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा सदस्य के मनोनयन का नियम किस देश के संविधान से लिया गया है?
Answer – आयरलैंड (Ireland) से
Question – राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव की अधिसूचना कौन जारी करता है?
Answer – निर्वाचन आयोग करता है
जीके प्रश्न भारत राज्य सभा हिंदी में
Question – राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधि का चुनाव कौन करता है?
Answer – विधान सभा के निर्वाचित सदस्य करते है
Question – राज्यसभा में राज्यों के सदस्यों की संख्या किस पर निर्भर करती है?
Answer – उस राज्य के जनसंख्या पर निर्भर करती है
Question – भारत के कौन से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं?
Answer – इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह
Question – राज्य सभा के प्रति कौन उत्तरदायी नहीं है?
Answer – मंत्रिपरिषद उत्तरदायी नहीं है
Question – राज्य सभा का अधिवेशन किसके द्वारा बुलाया जाता है?
Answer – भारत के राष्ट्रपति द्वारा बुलाया जाता है
Question – राज्यसभा लोकसभा द्वारा पारित एक साधारण विधेयक को रोक सकती है? (ज्यादा से ज्यादा)
Answer – 6 माह तक
Question – कौनसा अध्यक्ष भारत की संसद का अंग नहीं है?
Answer – लोकसभा अध्यक्ष
Question – राज्यसभा में कितने सदस्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से चुने जाते हैं?
Answer – 238
Question – भारतीय संसद के उच्च सदन को किस नाम से जाना जाता है?
Answer – राज्यसभा के नाम से
Question – राज्यसभा लोकसभा द्वारा पारित धन विधेयक को अधिकतम कितने दिनों तक रोक सकती है?
Answer – 14 दिन तक
Question – राज्यसभा का उपसभापति अपना त्यागपत्र किसे सौंप सकता हैं?
Answer – राज्यसभा के सभापति को
Question – प्रत्येक 2 वर्ष के बाद राज्यसभा के कितने सदस्य सेवानिवृत्त होते हैं?
Answer – ⅓ सदस्य
Question – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यसभा का वर्णन मिलता है?
Answer – अनुच्छेद 80 में
Question – राज्यसभा का कार्यकाल कैसा होता है?
Answer – स्थाई होता है
Question – राज्यसभा के लिए नामित की गई प्रथम महिला कौन थी?
Answer – नरगिस दत्त (Nargis Dutt)
Rajya Sabha General Knowledge Important Questions & Answer
Question – राज्यसभा की प्रथम महिला सचिव कौन थी?
Answer – वी. एस. रमादेवी
Question – किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं है?
Answer – अंडमान-निकोबार, चंडीगढ़, दादरा-नगर हवेली, लक्षद्वीप और दमन-दीव राज्यों का
Question – केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के विषयों पर कानून कब बना सकती है?
Answer – राज्य सभा में उपस्थित सदस्यों का दो तिहाई बहुमत पर
Question – राज्यसभा एक स्थायी सदन क्यों है?
Answer – क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत्त हो जाते हैं
Question – लोक सभा और राज्य सभा में कोरम कितना होता है?
Answer – सदस्यों की कुल संख्या का 1/10वां भाग
Question – जिन संघ शासित क्षेत्रों में विधानसभाएं नहीं होती है, उनके प्रतिनिधि किसके द्वारा चुने जाते हैं?
Answer – विशेष निर्वाचक मंडल द्वारा चुने जाते हैं
Question – राज्यसभा के सदस्य कैसे चुने जाते हैं?
Answer – सभा के निर्वाचित सदस्य द्वारा चुने जाते हैं
Question – किस फिल्म अभिनेता को सबसे पहले राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया गया था?
Answer – पृथ्वीराज कपूर को
Question – राज्यसभा के सभापति के रूप में कौन कार्य करता है?
Answer – उप राष्ट्रपति
Question – संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब मंजूरी दी थी?
Answer – 26 नवंबर 1949 को
Question – भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी व्यय नहीं किया जा सकता?
Answer – संसद के स्वीकृति के बिना
Question – “कोरम” पूरा होने के लिए लोकसभा और राज्यसभा में कितने सदस्य होने चाहिए?
Answer – “कोरम” पूरा होने के लिए लोकसभा में 55 सदस्य और राज्यसभा में 25 सदस्य होने चाहिए
Question – लोकसभा के चुनाव में किस प्रकार की चुनाव प्रणाली अपनाई जाती है?
Answer – प्रादेशिक प्रतिनिधित्व प्रणाली अपनाई जाती है
Question – राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से कितने सदस्य चुने जाते हैं?
Answer – कुल 31 सदस्य चुने जाते हैं
Question – बिहार में राज्यसभा की कितनी सीटें हैं?
Answer – 16 सीटें हैं
Question – राज्यसभा में सर्वाधिक प्रतिनिधित्व किस राज्य का है?
Answer – Uttar Pradesh, Maharashtra, Tamil Nadu राज्य का
Question – राज्यसभा में कोरम के लिए निर्धारित संख्या क्या है?
Answer – 25
Question – राज्यसभा का पहला समूह किस वर्ष सेवानिवृत्त हुआ?
Answer – 2 अप्रैल, 1954 को
Question – कौन सा हिंदी साहित्यकार राज्यसभा का सदस्य था?
Answer – रामधारी सिंह दिनकर
Question – धन विधेयक पारित करने के लिए राज्यसभा को कितना समय दिया जाता है?
Answer – 14 दिन दिया जाता है
Question – राज्यसभा साधारण विधेयक को कितने महीने के लिए रोक सकती है?
Answer – 6 महीने तक
Question – प्रत्येक दो वर्ष में राज्य सभा के कितने सदस्य बनते हैं?
Answer – 1/3 सदस्य
दोस्तों इस लेख में मैंने Rajya Sabha GK Quiz in Hindi – Important Questions and Answers Related to Rajya Sabha जानकारी पेश की है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी किसी भी सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी या फिर इंटरव्यू की तैयारी के लिए यह लेख उपयोगी साबित होगा. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- विश्व में प्रथम पुरुषों की सूचि
- भारत में प्रथम महिलओं की सूचि
- क्रिकेट से जुड़े प्रश्न और उत्तर
- मानव शरीर से जुड़े प्रश्न उत्तर
- राष्ट्रपति से जुड़े प्रश्न उत्तर
- आरबीआई बैंक से जुड़े प्रश्न उत्तर
- प्रधानमंत्री से जुड़े प्रश्न उत्तर
- रेलवे से जुड़े प्रश्न उत्तर
- नीति आयोग से संबंधित प्रश्न उत्तर
- सविधान से संबंधित प्रश्न उत्तर
- विश्व में प्रथम महिलओं की सूचि
- प्रसिद्ध पुस्तक और लेखकों की सूची
- सौरमंडल से संबंधित प्रश्नोत्तरी
Leave a Reply