Raksha Bandhan Special Messages, Quotes, Status, Shayari, Rakhi Images in Hindi – दोस्तों हर साल की तरह इस साल भी Raksha Bandhan का पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा. क्योंकि इस रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी, रक्षासूत्र या मौली बांधती हैं और उनकी लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं.
साथ ही भाई अपनी बहनों को उपहार भी देते हैं और जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं. तभी तो रक्षा बंधन का त्योहार भाई और बहन के बीच अटूट प्रेम और पवित्रता के रिश्ते का प्रतीक है.
इसलिए पंचांग के अनुसार इस वर्ष भी रक्षा बंधन का पर्व श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा. इस वर्ष 2024 में रक्षाबंधन तिथि सोमवार 19 अगस्त को पड़ रही है. इसलिए इस बार भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन 19 अगस्त को मनाया जाएगा.
इस दिन बहनें सुबह जल्दी उठकर स्नान करती हैं और नए कपड़े पहनकर भाईयों की कलाई पर राखी बांधी जाती है और इस तरह यह राखी का त्योहार मनाया जाता है.
इसके अलावा इस दिन लोग अपने रिश्तेदारों, भाइयों और बहनों आदि को राखी की शुभकामनाएं भेजते हैं. ऐसे में हम आपको इस साल कुछ खास Raksha Bandhan Special Messages, Quotes, Status, Shayari, Rakhi Images हिंदी में बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, भाई-बहनों आदि Rakhi Special Messagesको राखी की शुभकामनाएं देने के लिए भेज सकते हैं.
रक्षा बंधन 2024 कब है? Raksha Bandhan Special Messages
पंचांग के अनुसार प्रतिवर्ष श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है. इसी तरह इस साल 2022 में रक्षा बंधन की तिथि गुरुवार 11 अगस्त को पड़ने जा रही है. इसलिए इस बार भाई-बहन का पर्व रक्षा बंधन 11 अगस्त को मनाया जाएगा.
रक्षाबंधन शुभ मुहूर्त 2024
राखी बांधने का मुहूर्त New Delhi, India के लिए
राखी बांधने का मुहूर्त :13:34:40 से 21:07:31 तक
अवधि :7 घंटे 32 मिनट
रक्षा बंधन अपराह्न मुहूर्त :13:42:42 से 16:19:24 तक
रक्षा बंधन प्रदोष मुहूर्त :18:56:06 से 21:07:31 तक
रक्षा बंधन पर विशेष मैसेज, कोट्स एंड स्टेटस इन हिंदी
सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में और दुःख में साथ रहना
जीवन की खुशिया है सब तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना
ये लम्हा कुछ खास है
बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है
तेरे सुकून की खातिर ओ मेरी प्यारी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है…
Happy Raksha Bandhan
विश्वास का धागा, प्यार का धागा
खुशियों का धागा, यादों का धागा
दोस्ती का धागा, मन का धागा
जो भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा
Raksha Bandhan की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हंसाना
ये भाई बहन का रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा
Best wishes for Raksha Bandhan
फूलो का तारों का सबका कहना है
एक हज़ारो में मेरी प्यारी बहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Special Messages
चंदन का टीका और रेशम का धागा
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार
भाई की उम्मीद और बहन का प्यार
मुबारक हो रक्षाबंधन का त्यौहार
Happy Rakhi
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई
खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आई
बहनों के हाथों से सजा आज भाई की कलाई
सभी देश वासियों को रक्षाबंधन की बधाई
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
याद है हमें वो हमारा बचपन
वो लड़ना, वो झगड़ना और मना लेना
यही होता है भाई बहन का प्यार
इसी प्यार को बढ़ाने आ रहा है
रक्षा बन्धन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
राखी का त्योहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
रिश्ता हैं जन्मों का हमारा
भरोसे का और प्यार का
चलो इसे बांधे भईया
राखी के अटूट बंधन में
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Quotes, Status in Hindi
बहन वो होती है
जो माँ और दोस्त
दोनों बन कर भाई
से रिश्ता निभाती है
Happy Raksha Bandhan
साथ पले और साथ बड़े हुए
खूब मिला बचपन में प्यार
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने
आया राखी का त्योहार
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
राखी भाई-बहिन के प्यार का प्रतीक है ये
स्नेह सुरक्षा सम्मान से प्रदीप्त है ये
रक्षाबंधन का त्यौहार साथ में रिमझिम फुहार
सावन के मौसम में देखो आई खुशियों की बौछार
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से
कैसा पवित्र रिश्ता है, कैसा निर्मल नाता है
सबसे पावन पर्व ये, सबके मन को भाता है
अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है
बहने तो सारी उम्र बस स्नेह और प्यार देती है
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से
लेकिन बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है
मांगी थी रबसे दुआ हमने
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’
उस खुदा ने सुनी मेरी फरियाद
और दे दी हमें एक प्यारी सी बहन
और कहा-संभालो इसे ये ‘अनमोल’ है सबसे
Happy Raksha Bandhan
बहन कभी नहीं मांगती है
सोने-चाँदी का हार
उसे तो सिर्फ चाहिए
बस भाई का प्यार-दुलार
Happy Raksha Bandhan
रक्षा बंधन स्पेशल शायरी (Raksha Bandhan Special Shayari)
रेशम की डोरी फूलों का हार
सावन में आया राखी का त्योहार
बहन की खुशी में भाई की खुशी है
तभी तो भाई-बहन में कितना अनमोल प्यार है
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
मन को छू जाती है तेरी हर बात
आंखों से पढ़ लेती हो मेरे जज्बात
राखी बांध हर लेती हो हर सब दुख
जीवन में इससे बड़ा नहीं कोई सुख
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
अदा से हाथ उठते हैं गुल-ए-राखी जो हिलते हैं
कलेजे देखने वालों के क्या क्या आह छिलते हैं
कहां नाज़ुक ये पहुंचे और कहां ये रंग मिलते हैं
चमन में शाख पर कब इस तरह के फूल खिलते हैं
जो कुछ खूबी में है उस शोख-ए-गुल-रुख्सार की राखी
आज दिन बहुत ही खास है
बहना के लिए आज कुछ मेरे पास है
तेरे प्यार के लिए बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
राखी कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
राखी भाई की लम्बी उम्र की दुआ है
बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
Happy Raksha Bandhan
खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
हैप्पी रक्षाबंधन
तोड़े से भी न टूटे
ये ऐसा भाई-बहन का बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया
कहती रक्षा बंधन है
हैप्पी राखी
राखी का त्योहार था
राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था
भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बांध दो
बहना बोली कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो
Happy Raksha Bandhan
Raksha Bandhan Special Rakhi Images
आया है एक जश्न का त्योहार
जिसमे होता है भाई-बहन का प्यार
चलो मनाए राखी का ये त्योहार
हैप्पी रक्षाबंधन
हल्दी है तो चन्दन है
राखी है तो रिश्तों का बंधन है
तभी तो भाई के लिए बहन सबसे अनमोल है
Happy Raksha Bandhan
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं
हैप्पी राखी
लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको राखी का त्योहार
Happy Raksha Bandhan
राखी लेकर आए
आपके जीवन में खुशियाँ हजार
रिश्तों में मिठास घोल जाए
ये भाई-बहन का प्यार
रक्षा-बंधन की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Special Wishes
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है
सच कहूँ तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना
होगा न कोई मेरे भैया जैसे दूजा
मैं आरती उतार के करू तेरी पूजा
मन करता हैं भैया, मैं उड़ के पास तेरे आ जाउ
लेके बलैया मैं, तुझ पे वारी वारी जाउ
सब से प्यारा है राजा भैया मेरा
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं इस जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं प्यारा भैया मेरा
Wish You Happy Rakhi
प्यारे भैया के लिए रक्षा बंधन की शुभकामनाएं
मैं भगवान से सबसे कीमती उपहार पाकर खुश हूं कि आप मेरी बहन हैं, ढेर सारा प्यार और हैप्पी रक्षा बंधन
मुझे आप जैसी बहन पाकर गर्व महसूस हो रहा है, हैप्पी रक्षा बंधन
तेरी खुशी ही मेरी दुनिया है मेरी प्यारी बहन, हैप्पी रक्षा बंधन
एक भाई ब्रह्मांड से आपको मिलने वाला सबसे अच्छा दोस्त है. हैप्पी रक्षा बंधन
मेरे बुरे समय में मेरी मदद और समर्थन देने के लिए धन्यवाद भाई, रक्षा बंधन के लिए ढेर सारा प्यार
तेरी खुशी ही मेरी दुनिया है मेरी प्यारी बहन
हैप्पी रक्षा बंधन
एक बहन बचपन की तमाम खूबसूरत यादों की छाया होती है.
हैप्पी रक्षा बंधन प्यारी बहन
आपके भाई का वादा है कि चाहे कुछ भी हो, मैं हमेशा आपका समर्थन और प्यार करूंगा
हैप्पी रक्षा बंधन
दोस्तों इस लेख में मैंने Raksha Bandhan Special Messages, Quotes, Status, Shayari, Rakhi Images in Hindi में बताया है. मुझे उम्मीद है की आपको रक्षा बंधन पर विशेष मैसेज, कोट्स एंड स्टेटस इन हिंदी में पसंद आई होगी. जिन्हें आप अपने रिश्तेदारों, भाई-बहनों आदि को राखी की शुभकामनाएं देने के लिए भेज सकते हैं.
अगर आपको इस लेख में दिए गए Raksha Bandhan Special Messages, Quotes, Status, Shayari, Rakhi Images शुभकामनाएं देने के लिए उपयोगी लग रहे है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों, भाई-बहनों को जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- थॉट ऑफ़ डे इन हिंदी – Thought of Day in Hindi
- पर्यावरण पर नारे – Environment Par Slogans
- पर्यावरण पर निबंध – Essay on Environment
- Happy Diwali Quotes, Status & Wishes
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर नारे
Leave a Reply