इस लेख में आप RAS Officer Kya Hai | RAS Officer Kaise Bane आरएएस ऑफिसर बनने के लिए क्या करे? इससे संबंधित पूरी जानकारी जानेंगे.
जैसे की आरएएस ऑफिसर क्या है? आरएएस ऑफिसर (RAS officer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) और आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही आरएएस अधिकारी बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process) तथा उनका वेतन (Salary) कितना होता है. इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराएँगे.
अगर आप भी आरएएस ऑफिसर (RAS officer) बनने के बारे में सोच रहे हैं, या आरएएस ऑफिसर बनकर अपना करियर सेट करना चाहते है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको RAS officer Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी कवर करने वाले है. तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
दोस्तों, सरकारी नौकरी में उच्च पद पाना अधिकांस छात्रों का सपना होता है. इस पद को प्राप्त करने के लिए कई युवा तैयारी भी करते हैं. लेकिन किसी कारणवश उन्हें सफलता नहीं मिल पाती है. इसकी वजह यह की उन्हें उस नौकरी कि पूरी जानकारी नही होने से वे सफल नहीं हो पाते हैं.
अगर आप भी सरकारी नौकरी में आरएएस ऑफिसर (RAS officer) बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले आरएएस ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी होगी.
इसके अतिरिक्त आरएएस ऑफिसर (RAS officer) बनने के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा. और उस लक्ष्य के साथ कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी करनी होगी. तभी आप अपने सपनों को पूरा करने में सक्षम हो पाएंगे.
तो चलिए आगे बढ़ते है और जानते है, RAS अधिकारी क्या है? RAS officer Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराते है.
आरएएस (RAS) का फुल फॉर्म
- English – Rajasthan Administrative Service
- हिंदी – राजस्थान प्रशासनिक सेवा
आरएएस ऑफिसर क्या है? (What is a RAS Officer In Hindi)
RAS officer की बात करें, तो आरएएस अधिकारी का पद सम्मानजनक एवं महत्वपूर्ण होता है. बता दें की इसका हिंदी मतलब राजस्थान प्रशासनिक सेवा तथा अंग्रेजी में Rajasthan Administrative Service होता है.
आरएएस ऑफिसर का पद सिविलियन पोस्ट होता है. जो IAS के बाद RAS का बड़ा सम्मानित पद होता है. क्योंकि यह पद राज्य स्तर पर सबसे बड़ा पद है. इसलिए उनकी भर्ती आरपीएससी (RPSC) याने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में एक बार आयोजित की जाती है. जिसमें विभिन्न चरणों के माध्यम से उम्मीदवार का चयन किया जाता है.
क्योंकि आरएएस अधिकारी पावर फुल ऑफिसर होते हैं. इसलिए उनकी नियुक्ति आरपीएससी (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा की जाती है.
इसके अलावा आरएएस अधिकारी (RAS officer) पर अधिक जिम्मेदारियां होती हैं. इसलिए आरएएस ऑफिसर को अपना काम ईमानदारी तथा जिम्मेदारी से पूरा करना होता है.
तो आइए आगे आरएएस ऑफिसर (RAS officer) बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन (Qualification) होनी चाहिए? विस्तार से जानते हैं.
RAS के लिए योग्यता (Qualification for RAS)
अगर आप आरएएस ऑफिसर (RAS officer) बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से आर्ट, साइंस, कॉमर्स किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होता है. अगर आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, तो आप आरएएस ऑफिसर के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं.
आरएएस ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा (Age limit to become a RAS officer)
- आरएएस अधिकारी (RAS officer) बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
- इसके अलावा आरएएस अधिकारी बनने के लिए ओबीसी और एससी/एसटी उम्मीदवारों को नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
आयु में छूट (Age relaxation)
- एससी / एसटी पुरुष – 5 वर्ष
- एससी / एसटी महिला – 10 वर्ष
- सामान्य महिला – 5 वर्ष
- विधवा और तलाकशुदा महिला – कोई सीमा नहीं
विकलांगों के लिए आयु में छूट (Age relaxation for the disabled)
- सामान्य वर्ग – 10 वर्ष
- ओबीसी / एसबीसी – 13 वर्ष
- एससी / एसटी – 15 वर्ष
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
आरएएस अधिकारी कैसे बनें? (How to Become a RAS Officer In Hindi)
अगर आप आरएएस ऑफिसर (RAS officer) बनना चाहते हैं, तो आपको पहले किसी भी स्ट्रीम से मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. और साथ ही आरएएस ऑफिसर बनने की तैयारी करनी होगी.
जब वर्ष में एक बार आरएएस अधिकारी के पद के लिए अधिसूचना जारी की जाती है. उसके पश्चात आपको आरएएस अधिकारी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
क्योंकि आरएएस अधिकारी का पद उच्च होने के कारण, यह परीक्षा वर्ष में एक बार राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाती है. जिसे तीन भागों में बांटा गया है. जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार के रूप में और यह परीक्षा बहुत अधिक कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
इसके अलावा यदि कोई उम्मीदवार तीन चरणों में विभाजित परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ पास करता है, तो उस उम्मीदवार को आरएएस अधिकारी (RAS officer) के पद हेतु नियुक्त किया जाता है.
आरएएस ऑफिसर बनने के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Process to Become RAS Officer)
यदि आप आरएएस अधिकारी (RAS officer) बनना चाहते हैं, तो आपको वर्ष में एक बार राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) याने (Rajasthan Public Service Commission) द्वारा आयोजित परीक्षा देनी होंगी. जिसे तीन चारणों में विभाजित किया गया है. जो निम्नलिखित है.
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
1. प्रारंभिक परीक्षा
आरएएस अधिकारी बनने के लिए आपको पहले चरण की प्रारंभिक परीक्षा से गुजरना पड़ता है. और इस प्रारंभिक परीक्षा में आपसे वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. जिसमें 200 अंकों के 200 प्रश्न होते हैं. यदि आप इस प्रथम चरण की परीक्षा को अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करते हैं, तो आप आगे मुख्य परीक्षा में शामिल हो जाते हैं.
2. मुख्य परीक्षा
जैसे आप आरएएस अधिकारी (RAS officer) बनने के लिए प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं. आपको द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है. हालांकि मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में कठिन है. जिसे पास करने के लिए मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की जरूरत होती है. इस मुख्य परीक्षा में आपके कुल 4 पेपर होते हैं. और ये चारों पेपर 200 – 200 अंकों के होते हैं. यानी कुल परीक्षा 800 अंकों की होती है. जिसे आपको अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होना होता है. यदि उम्मीदवार इस मुख्य परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करता है. उस उम्मीदवार को आगे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
3. साक्षात्कार
आरएएस अधिकारी (RAS officer) बनने के लिए जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. आपको परीक्षा के अंतिम चरण साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. जिसमें कुछ अधिकारी आपसे तरह-तरह के सवाल पूछते हैं. अगर आप उनके सवाल के सही जवाब देते हैं, तो आपके प्रदर्शन के हिसाब से अंक जोड़ दिए जाते हैं. उसके बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मेरिट सूची तैयार की जाती है. और उस मेरिट सूची के अनुसार आरएएस अधिकारी (RAS officer) के पद के लिए उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को नियुक्त किया जाता है.
यह भी पढ़े
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
आरएएस के लिए सिलेबस (Syllabus for R.A.S.)
- राजस्थान अर्थव्यवस्था (Rajasthan Economy)
- राजस्थान का इतिहास (History of Rajasthan)
- संविधान और राजनीति (Constitution and Politics)
- सामान्य गणित (General Mathematics)
आरएएस की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for RAS)
यदि आप आरएएस ऑफिसर (RAS officer) बनना चाहते हैं, तो आरएएस ऑफिसर के बारे में पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. ताकि आपको आरएएस अधिकारी की तैयारी करने में आसानी हो सकें. तो आइए जानते हैं आरएएस ऑफिसर बनने के कुछ जरूरी टिप्स. जो निम्नलिखित है.
- आरएएस ऑफिसर (RAS officer) की तैयारी के लिए आपको सबसे पहले एक टाइम टेबल सेट करना चाहिए और उस टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए.
- आरएएस ऑफिसर के लिए आपको एक लक्ष्य बनाना होंगा और उस लक्ष्य को पूरे जोश के साथ पूरा करने का प्रयास करना होंगा.
- आप RAS अधिकारी के सिलेबस और परीक्षा पैटर्न को समझने की कोशिश करें.
- आप चाहें तो आरएएस ऑफिस की अधिक जानकारी हेतु इंटरनेट या यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- इसके अलावा आप आरएएस ऑफिस की तैयारी के लिए कोचिंग संस्थान के किसी विशेषज्ञ शिक्षक से मार्गदर्शन ले सकते हैं.
- आपको बता दें कि समय बहुत बलवान होता है. इसलिए आपको समय का सही सदुपयोग करना होगा.
- आपको आत्मविश्वासी और धैर्यवान बनना होगा.
- यदि आप कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से योजना बनाकर सही तैयारी करते है, तो आप निश्चित रूप से आरएएस अधिकारी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर सकते हैं.
आरएएस ऑफिसर का वेतन (RAS Officer Salary)
यदि हम आरएएस अधिकारी (RAS officer) के वेतन के बारे में बात करे, तो उनका वेतन आरपीएससी (RPSC) द्वारा भारत के नियमों के अनुसार तय किया जाता है. आरएएस अधिकारी को 5400 रुपये का प्रवेश स्तर का ग्रेड पे मिलता है और उनका मूल वेतन 21,000 होता है. इसके अलावा डीए और एचआरए शामिल होने पर कुल मासिक वेतन लगभग 52,000 तक होता है. साथ ही उन्हें अन्य सुविधाएं भी प्रदान कराई जाती हैं.
इसके अलावा आरएएस अधिकारी (RAS officer) के अनुभव अनुसार उनके वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है. इसलिए उनका वेतन इससे अधिक भी हो सकता है.
RAS Officer से जुड़े FAQs
Question – RAS फुल फॉर्म क्या है?
Answer – “Rajasthan Administrative Service” RAS फुल फॉर्म होता है.
Question – आरएएस अधिकारियों की भर्ती किसके द्वारा की जाती है?
Answer – RAS पद राज्य स्तर पर सबसे बड़ा पद है. इसलिए इसकी भर्ती आरपीएससी (RPSC) याने राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष में एक बार की जाती है.
Question – RAS ऑफिसर के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Answer – अगर आप आरएएस ऑफिसर बनना चाहते है, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. अगर आपने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, तो आप आरएएस ऑफिसर के पद हेतु आवेदन कर सकते हैं.
Question – आरएएस अधिकारी के कार्य क्या हैं?
Answer – मुख्य कार्य आरएएस अधिकारी के यह है की उन्हें शासकीय योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भिजवाना साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की निगरानी करना व सरकारी योजनाओं के आवश्यक कागजों को धरातल तक पहुंचाना और नियम विरुद्ध कार्य करने वालों पर कार्रवाई करना आदि जैसे कई कार्य आरएएस अधिकारी को जिम्मेदारियों के साथ पुरे करने होते है.
Question – आर ए एस का हिंदी फुल फॉर्म क्या है?
Answer – RAS का हिंदी फुल फॉर्म “राजस्थान प्रशासनिक सेवा” होता है.
Question – आरएएस अधिकारी बनने के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – आरएएस अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. साथ ही इसमें ओबीसी और एससी/एसटी उम्मीदवारों को नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
Question – आर.ए.एस. में कौन-कौन से पद हैं?
Answer – RAS, RPS, राजस्थान अकाउंट सर्विस, RCS, राजस्थान नियोजन सेवा, राजस्थान कारगार सेवा आदि पद आते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में आरएएस अधिकारी क्या है? आरएएस अधिकारी (RAS officer) कैसे बने? इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- आरएएस ऑफिसर क्या है?
- RAS officer बनने के लिए योग्यता
- आरएएस ऑफिसर बनने के लिए आयु सीमा
- आरएएस अधिकारी कैसे बनें?
- RAS officer बनने के लिए चयन प्रक्रिया
- आरएएस के लिए सिलेबस
- आरएएस की तैयारी कैसे करें
- RAS officer का वेतन
- RAS Officer से जुड़े FAQs
दोस्तों, इस लेख में मैंने RAS officer Kya Hai | RAS officer Kaise Bane इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. आशा है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको आरएएस अधिकारी बनने में यह जानकारी उपयोगी साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
Leave a Reply