RAW Agent Kaise Bane | RAW Agent Banne Ke Liye Kya Kare – दोस्तों इस लेख में रॉ एजेंट कैसे बनें? रॉ एजेंट बनने के लिए क्या करे? इससे जुड़ी जानकारी जानेगे.
दोस्तों अधिकतर युवा देश की सेवा करना पसंद करते हैं, जिसमें वे रॉ एजेंट (RAW Agent) बनने की ख्वाहिश रखते हैं. हालांकि भारतीय खुफिया एजेंसी में रॉ एजेंट बनना थोड़ा मुश्किल है.
लेकिन अगर आप देश के लिए कुछ करना चाहते हैं. और आपमें मेहनत कर कुछ करने का जज्बा है, तो आप रॉ एजेंट (RAW Agent) जरूर बन सकते हैं.
अगर आप भी देश की सेवा करना चाहते हैं और भारतीय खुफिया एजेंसी में रॉ एजेंट बनना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि रॉ एजेंट क्या है? RAW Agent Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता तथा आयु सीमा होनी चाहिए? साथ ही इसमें शामिल होने की प्रक्रिया क्या है? तथा इनका वेतन होता है आदि से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें –
रॉ एजेंट का फुल फॉर्म (RAW AGENT KA FULL FORM)
- RAW Ka Full Form in English – Research and Analysis Wing
- रॉ एजेंट Ka Full Form in Hindi – अनुसंधान और विश्लेषण विंग
- R – Research
- A – Analysis
- W – Wing
- आर – अनुसंधान
- ए – विश्लेषण
- डब्ल्यू – विंग
रॉ एजेंट क्या है? (What is a Raw Agent in Hindi)
अगर हम रॉ की बात करें, तो रॉ का मतलब रिसर्च एनालिसिस विंग (Research Analysis Wing) है. जो भारत का एक खुफिया संगठन है, जिसे भारत के पड़ोसी देशों की निगरानी तथा देश की सुरक्षा से संबंधित सभी खुफिया जानकारी का पता लगाने के लिए बनाया गया है, ताकि भारत देश को दूसरे देशों के हमलों से बचाया जा सके.
RAW Agent भारत की खुफिया सुरक्षा एजेंसी है जिसकी स्थापना 1968 में की गई थी. जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है. रॉ की खुफिया एजेंसी का काम सूचना एकत्र करना, आतंकवाद को रोकना तथा गुप्त अभियान चलाना है. तो आइए जानते हैं भारत में रॉ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी एजेंसी के लिए क्या योग्यता (Qualification) होना चाहिए.
RAW Agent बनने के लिए क्या करे?
रॉ एजेंट बनने के लिए योग्यता (Eligibility to Become RAW Agent)
अगर आप भारत में रॉ एजेंट (RAW Agent) बनना चाहते हैं, तो आपके पास रॉ इंटेलिजेंस एजेंसी में एजेंट बनने के लिए आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. अगर आपके पास आवश्यक योग्यता है, तो आप रॉ एजेंट के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- रॉ एजेंट बनने के लिए सर्वप्रथम आपका भारत का नागरिक होना जरूरी है.
- आपने किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- आपको कंप्यूटर संचालन तथा कंप्यूटर , भाषा का अच्छा ज्ञान होना चाहिए.
- अंग्रेजी भाषा पर आपकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए.
- आपको शराब, सिगरेट जैसी किसी भी प्रकार की बुरी आदत नहीं होनी चाहिए.
- पुलिस रिकॉर्ड में आपका किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए.
- आप अविवाहित हो
- रॉ एजेंट बनने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
- आपकी आयु 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
रॉ एजेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स (Skills Required to Become a RAW Agent)
- बल और बुद्धि में बहुत तेज
- विदेशी भाषा में अच्छी पकड़
- कम्पूटर हैकिंग का अच्छा-खासा नॉलेज होना चाहिए
- विशेष कार्य कौशल होना चाहिए
- कुछ वर्ष का अनुभव होना चाहिए
रॉ हिस्ट्री (Raw History)
भारत-चीन युद्ध और भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद RAW Agent का गठन 21 सितंबर 1968 को किया गया था. यह तब हुआ जब भारत युद्ध के समय ठीक तरह से कार्य नही कर पाई थी. उस समय श्रीमती इंदिरा गाँधी की सरकार थी और उन्हें भारत की चिंता सता रही है थी तब उन्होंने रॉ एजेंसी के निर्माण को सही तरह से पैचना था.
हालांकि अभी रॉ को क़ानूनी दर्जा स्पस्ट नही है. लेकिन रॉ एजेंसी को गुप्त रखा जाता है. क्योंकि इनका कार्य आतंकवाद को रोकना, जानकारी इक्कठा करना, गुप्त ऑपरेशनों को अंजाम देना, आतंकवाद से देश की सुरक्षा करना होता है. यदि कोई इमरजंसी में देश की सुरक्षा का सवाल आता है, रॉ इसकी रिपोर्ट सीधे प्रधानमंत्री को भेजते है.
रॉ एजेंट कैसे बने (RAW Agent Kaise Bane Information in Hindi)
अगर आप रॉ एजेंट (RAW Agent) बनना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपनी योग्यता पूरी करनी होगी, जिसमें आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. उसके बाद ही आप डिप्टी फील्ड ऑफिसर, कैबिनेट सचिवालय तथा भारत सरकार में फॉर्म भर सकते हैं.
या फिर राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की प्रवेश परीक्षा SSC द्वारा आयोजित की जाती है. जिसे क्लियर करके आप रॉ में भर्ती हो सकते हैं. इसके अलावा, जो छात्र सिविल सेवा की तैयारी कर रहे हैं, उनका चयन अनुसंधान और विश्लेषण विंग के लिए भी किया जाता है.
हालांकि रॉ एजेंट बनने के लिए पूरी लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी पड़ती है. क्योंकि इसमें विभिन्न प्रकार की लिखित परीक्षा तथा मौखिक परीक्षा यानि इंटरव्यू को क्रैक करना होता है, तभी आप रॉ एजेंट बन सकते हैं.
अगर आप सिविल सर्विस पूरी कर लेते है, तो उसके बाद रॉ की टीम कैंपस रिक्रूटमेंट के लिए कॉलेज आती है. और छात्रों का साइकोलॉजिस्ट टेस्ट लेंकर परीक्षण के अनुसार, सफल उम्मीदवारों को उनकी क्षमता और कबिलियेत को देखते हुए दो साल के लिए प्रशिक्षण के लिए रखती है.
दो साल के प्रशिक्षण में उनके प्रदर्शन और उनकी प्रतिभा तथा उनकी तार्किक, बौद्धिक और शारीरिक क्षमताओं का आकलन किया जाता है. और उन्हें रॉ एजेंट (RAW Agent) इंटेलिजेंस एजेंसी में शामिल किया जाता है.
रॉ एजेंट में ज्वाइन होने की प्रक्रिया या भर्ती प्रोसेस (RAW Agent Joining Process/ Recruitment Process)
यदि आप रॉ एजेंट में शामिल होना चाहते हैं, तो आप सिविल सेवा परीक्षा पास करके रॉ एजेंट बनने के लिए प्रवेश कर सकते हैं. लेकिन अगर आप सिविल सर्विस की परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, तो आपके पास डिफेंस सर्विस के जरिए रॉ एजेंट बनने का भी विकल्प है.
इसके अलावा अगर आप रॉ एजेंट से जुड़ने की कोशिश करना चाहते हैं, तो सिविल सर्विस में कुछ साल नौकरी करके रॉ के लिए प्रयास कर सकते हैं. या फिर आप IB (खुफिया ब्यूरो – Intelligence Bureau) के माध्यम से रॉ में शामिल हो सकते हैं.
हालांकि इसमें सीधी भर्ती का कोई विकल्प नहीं है. लेकिन आप यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद आईपीएस या आईएफएस में शामिल हो सकते हैं. इनके जरिए ही आप रॉ में एंट्री कर सकते हैं.
जिसके बाद आपको रॉ एजेंट की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है, जिसमें आपको विदेशी भाषा या खुफिया एजेंसी द्वारा चलाए जा रहे अभियानों के बारे में बताया जाता है.
रॉ एजेंट कार्य (RAW Agent Functions)
* बाहरी आक्रमण से अपने देश की निगरानी करना
* देश के परमाणु कार्यक्रम को सुरक्षित करना
* अपने देश की सुरक्षा के लिए सभी खुफिया जानकारी का पता लगाना
* विदेशी खुफिया जानकारी इकट्ठा करना
* आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करना
रॉ एजेंट की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for RAW Agent)
- अगर आप रॉ एजेंट (RAW Agent) की तैयारी करना चाहते हैं, तो दिए गए टिप्स को फॉलो करें.
- आपको सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स पर अधिक ध्यान देना चाहिए.
- आप डेली न्यूज़ पेपर पढ़ें और महत्वपूर्ण बिंदुओं को नोट करें.
- आपको स्व-अध्ययन पर अधिक ध्यान देना चाहिए. साथ ही प्रश्नावली प्रतियोगिता में भाग लेकर अपना आत्मविश्वास बढ़ाना चाहिए.
- इसकी तैयारी के लिए सही पुस्तकों का चयन करें और पुस्तकें पढ़ते समय पॉइंट को मार्क करें.
- विदेशी भाषा सीखकर अपने देश के शत्रुओं की भाषा को प्राथमिकता दें.
- यदि आप अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं.
रॉ एजेंट की सैलरी (Raw Agent Salary)
अगर रॉ एजेंट की सैलरी की बात करें तो रॉ एजेंट की सैलरी लाखों रुपये प्रति माह तक होती है. हालांकि, किसी भी स्थान पर बचाव अभियान का पूरा खर्च सरकार द्वारा वहन किया जाता है. रॉ एजेंट की नौकरी स्थाई नहीं होती है. इसमें काम करने वाले अधिकारी को गुप्त रखा जाता है.
RAW Agent से जुड़े FAQs
Question – RAW का मतलब क्या होता है?
Answer – रॉ का मतलब “Research and Analysis Wing” होता है.
Question – रॉ का गठन कब हुआ था?
Answer – RAW Agent का गठन 21 सितंबर 1968 को हुआ था.
Question – रॉ एजेंट में प्रवेश कैसे लें सकते है?
Answer – RAW में नियुक्ति प्राप्त करना चाहते है, तो आप डिप्टी फील्ड ऑफिसर, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट , गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के फॉर्म के माध्यम से कर सकते है. या फिर सिविल सर्विसेज एग्जाम द्वारा, डिफेन्स सर्विसेज के माध्यम से या इंटेलिजेंस ब्यूरो के माध्यम से प्रवेश कर सकते है.
Question – रॉ एजेंसी का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answer – रॉ एजेंसी का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है.
Question – रॉ एजेंट के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – रॉ एजेंट के लिए भारत का नागरिक होना बहुत जरुरी है, साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया हुआ होना चाहिए. आप पर किसी भी प्रकार का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए. आप शारीरिक रूप से स्वस्थ और फिट हो इसके अलावा आप में विदेशी भाषा में अच्छी पकड़ के साथ कम्पूटर हैकिंग का अच्छा-खासा नॉलेज और कुछ वर्ष का बेहतर अनुभव होना चाहिए.
Question – रॉ को हिंदी में क्या कहते है?
Answer – रॉ को हिंदी में “अनुसंधान और विश्लेषण विंग” कहते है.
Question – रॉ एजेंट की सैलरी कितनी होती है?
Answer – RAW Agent की सैलरी प्रतिमाह लाखों तक होती है. हालांकि इनकी सैलरी विभिन्न देशों के अनुसार अलग-अलग हो सकती है.
Question – भारत में रॉ एजेंट किसके लिए बनाया गया है?
Answer – रॉ एजेंट भारत का एक खुफिया संगठन है, जिसे भारत के पड़ोसी देशों की निगरानी तथा देश की सुरक्षा से संबंधित सभी खुफिया जानकारी का पता लगाने के लिए बनाया गया है, ताकि भारत देश को दूसरे देशों के हमलों से बचाया जा सके.
Question – रॉ एजेंट का क्या काम होता है?
Answer – रॉ एजेंट का काम बाहरी आक्रमण से अपने देश की निगरानी करना तथा अपने देश की सुरक्षा के लिए सभी खुफिया जानकारी का पता लगाना, देश के परमाणु कार्यक्रम को सुरक्षित करना, विदेशी खुफिया जानकारी इकट्ठा करना या आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करना या फिर आतंकवाद को रोकना तथा गुप्त अभियान चलाना आदि होता है.
Question – रॉ के अध्यक्ष कौन है? 2023
Answer – सामंत गोयल वर्तमान के रॉ के अध्यक्ष है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में रॉ एजेंट क्या है? RAW Agent Kaise Bane | RAW Agent Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- रॉ एजेंट का फुल फॉर्म
- रॉ एजेंट क्या है?
- RAW Agent बनने के लिए क्या करे?
- रॉ एजेंट बनने के लिए योग्यता
- RAW एजेंट बनने के लिए आवश्यक स्किल्स
- रॉ हिस्ट्री
- RAW Agent कैसे बने?
- रॉ एजेंट में ज्वाइन होने की प्रक्रिया या भर्ती प्रोसेस
- रॉ एजेंट कार्य
- RAW Agent की तैयारी कैसे करें?
- रॉ एजेंट की सैलरी
- RAW Agent से जुड़े FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने RAW Agent क्या है? RAW Agent Kaise Bane | RAW Agent Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी रॉ एजेंट (RAW Agent) बनने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
- आरपीएफ पुलिस कांस्टेबल कैसे बने
- एक्टर कैसे बने
- पीसीएस अधिकारी कैसे बने
Leave a Reply