RBI Grade B Recruitment 2024 – भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन (RBI Officer Notification) – भारतीय रिजर्व बैंक ने आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी की भर्ती के लिए इस वर्ष 2024 नोटिफिकेशन जारी की है, जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. जो योग्य और इच्छुक उम्मीदवार RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
अगर आप भी योग्य योग्यता के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिसर भर्ती (RBI Grade B Recruitment) के लिए इच्छुक है, तो आप Reserve Bank of India की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Grade B Officer के लिए आवेदन कर सकते है.
RBI Grade B Recruitment / RBI Officer Notification
भारतीय रिजर्व बैंक ने RBI ग्रेड बी ऑफिसर भर्ती 2024 (RBI Grade B Officer Recruitment) जारी की है. जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो इच्छुक उम्मीदवार आरबीआई ग्रेड बी भर्ती (RBI Grade B Requirements) के लिए आवेदन करना चाहते है. वे भारतीय रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट rbi.gov.in जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
आपको बता दें कि आरबीआई ने विभिन्न विभागों में ग्रेड बी अधिकारियों के रिक्त पदों पर भर्ती का आयोजन किया है, जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
क्योंकि आरबीआई ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जो इच्छुक उम्मीदवार RBI Grade B Notification 2024 की प्रतीक्षा कर रहे है, वे उम्मीदवार RBI Grade B के पद के लिए अप्लाई कर सकते है.
RBI Grade B Highlights
- संगठन (Organization) – भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India)
- RBI फुल फॉर्म – Reserve Bank Of India
- परीक्षा का नाम – RBI Grade B
- पोस्ट – Grade B
- रिक्ति भर्तीयां (Vacancy) – 291
- श्रेणी (Category) – Bank Job
- परीक्षा की भाषा – English
- चयन प्रक्रिया (Selection Process) – Phase I, Phase II, and Interview, Document Verification
- आवेदन मोड (Application Mode) – Online
- आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) – rbi.org.in
RBI Grade B Application Fee 2024
आरबीआई ग्रेड बी आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है और SC, ST और PWD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित की गई है.
RBI Grade B Online Apply Document
अगर आप आरबीआई ग्रेड बी के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए , जो इस प्रकार है –
- फोटोग्राफ (4.5cm × 3.5cm)
- हस्ताक्षर (काली स्याही से)
- बाएं अंगूठे का निशान (काली या नीली स्याही से)
- एक हस्तलिखित घोषणा (काली स्याही से)
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर को स्कैन
- जाति / ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र
RBI Grade B Officer Vacancy
- ग्रेड B Officers (DR) – सामान्य – 222
- ग्रेड B Officers (DR ) – डीईपीआर – 38
- ग्रेड B Officers (DR) – डीएसआईएम – 31
- कुल – 291
यह भी पढ़े :- IBPS Banking Exam Ki Taiyari Kaise Kare
Age Limit for RBI Grade B
जो इच्छुक उम्मीदवार RBI Grade B के लिए आवेदन करना चाहता है उस उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए. इसमें सरकार के मान्यता अनुसार आयु में कुछ वर्ष की छूट दी है. जो आप निचे देख सकते है –
- एससी/एसटी – 5 वर्ष
- ओबीसी – 3 साल
- शारीरिक रूप से विकलांग – 10 वर्ष
- पीएच+ओबीसी – 13 साल
- पीएच+एससी/एसटी – 15 वर्ष
RBI Grade B Officer के लिए Online ऐसे करें अप्लाई
- जो इच्छुक उम्मीदवार RBI Grade B Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, उन्हें सबसे पहले RBI की आधिकारिक वेबसाइट rbi.gov.in पर जाना होगा
- आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Opportunities टैब पर जाकर वैकेंसी लिंक पर क्लिक करें
- वैकेंसी लिंक पर क्लिक करने के बाद RBI Grade B Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद apply online पर क्लिक करें
- अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको मांगी गई सभी सही जानकारी भरनी है
- सभी सही जानकारी भरने के बाद जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे
- फिर मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद सबमिट कर दे
- पूरी प्रोसेस हो जाने के बाद अंत में आपको आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है
RBI Grade B Exam Syllabus
- English language
- General Awareness
- Quantitative Aptitude
- Reasoning
- Economic and Social Issues
- English
- Finance and Management
RBI Grade B 2024 Selection Process
आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार की चयन प्रक्रिया तिन चरण के साथ पूरी की जाती है. जैसे की प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन के साथ की जाती है. तो आइए जानते हैं RBI Grade B Exam Pattern
- Preliminary Examination
- Main Exam
- Interview, Document Verification
RBI Grade B Exam Pattern
Preliminary Examination
RBI Grade B Officer के पद के लिए सर्वप्रथम Preliminary Examination से गुजरना होता है, इस परीक्षा में 200 प्रश्न 200 अंको के होते है. जिसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है.
- English भाषा – 30 प्रश्न – 30 अंक – समय 25 Minutes
- सामान्य जागरूकता (General Awareness) – 80 प्रश्न – 80 अंक – समय 25 Minutes
- मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) – 30 प्रश्न – 30 अंक – समय 25 Minutes
- तर्क (Reasoning) – 60 प्रश्न – 60 अंक – समय 45 Minutes
- कुल (Total) – 200 प्रश्न – 200 अंक – कुल समय 120 Minutes यानी 2 घंटे
Main Exam
जैसे ही आप Preliminary Examination पास कर लेते है आपको Main Exam के लिए बुलाया जाता है, जिसमे आपके कुल 3 पेपर होते है जो कुल 300 मार्क के होते है. पेपर 1 में आपके Economic एंड Social Issues के दो पेपर जो 50-50 अंक के होते है. पेपर 2 English का होता है, जो कुल 100 अंक का होता है. पेपर 3 में फाइनेंस एंड मैनेजमेंट के दो पेपर होते है जो 50-50 अंक के होते है. अगर आप Main Exam को सफलतापूर्वक पास कर लेते है, तो आपको आगे Interview, Document Verification के लिए बुलाया जाता है.
Interview, Document Verification
Preliminary Examination और Main Exam पास कर लेने के बाद डॉक्यूमेंट के साथ Interview के लिए बुलाया जाता है. Interview पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरीफाई किया जाता है. और फिर RBI Grade B Officer की पोस्ट प्राप्त की जाती है.
RBI Grade B FAQs
Question – RBI Grade B की सैलरी कितनी होती है?
Answer – आरबीआई ग्रेड बी का मूल वेतन 55,200 रुपये है से लेकर 1 लाख रुपये से अधिक होती है जो बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अच्छा वेतन माना जाता है.
Question – RBI ग्रेड B के लिए कितने पदों पर भर्ती की गई है?
Answer – आरबीआई ने विभिन्न विभागों में ग्रेड बी अधिकारियों के रिक्त पदों पर 291 पदों पर भर्ती का आयोजन किया है.
Question – आरबीआई ग्रेड बी के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – RBI ग्रेड बी के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष रखी गई है. सरकार के मान्यता अनुसार एससी/एसटी /ओबीसी उम्मीदवारों को आयु में कुछ वर्ष की छूट दी है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में RBI Grade B Recruitment 2024 – भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन (RBI Officer Notification) से जुडी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- RBI Grade B Requirements / RBI Officer Notification
- RBI Grade B Highlights
- RBI Grade B Application Fee 2024
- RBI Grade B Online Apply Document
- RBI Grade B Officer Vacancy
- Age Limit for RBI Grade B
- RBI Grade B Officer के लिए Online ऐसे करें अप्लाई
- RBI Grade B Exam Syllabus
- RBI Grade B 2024 Selection Process
- RBI Grade B Exam Pattern
- Preliminary Examination
- Main Exam
- Interview, Document Verification
- RBI Grade B FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने RBI Grade B Recruitment 2024 – भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिसर के लिए नोटिफिकेशन (RBI Officer Notification) से जुडी आवश्यक जानकारी से रूबरू कराया है, मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी आरबीआई ग्रेड बी अधिकारी के पद के लिए उपयोगी साबित होगी. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
Leave a Reply