इस लेख में आप RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये? इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे. दोस्तों, आपने “RC book” का नाम तो सुना ही होगा, जो सभी वाहन मालिक के पास होती है. इसमें वाहन की सभी जरुरी जानकारी प्रकाशित होती है.
जब आप New Car, Bike या कोई भी वाहन खरीदते हैं, तो आपको यह उसके डॉक्यूमेंट के तौर पर दी जाती है. जानकारी के लिए आपको बता दूँ कि किसी भी वाहन का मुख्य दस्तावेज आरसी बुक होता है, जो हर वाहन मालिक के पास होना बहुत जरुरी है.
आरसी बुक क्या है? (What is RC Book in Hindi)
आज के इस वर्तमान समय में, हर किसी के पास अपनी खुद की एक Bike होती ही है, और उस बाइक की RC book भी होना जरूरी है. क्योंकि RC book बाइक का मुख्य दस्तावेज है.
जिस प्रकार बिना License के बाइक चलाना जुर्म है, उसी प्रकार RC book न रखते हुए बाइक चलाना जुर्म माना जाता है. इसलिए यदि आप आरसी बुक के बिना Bike, car या कोई भी वाहन चलाते है, तो इसके लिए आपको भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
अगर आपकी मोटरसाइकिल या कार की या किसी भी वाहन की आरसी बुक खो जाती है या चोरी हो जाती है, तो इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है, और न ही डरने की जरूरत है. क्योंकि ऐसा होने पर आप डुप्लीकेट आरसी बुक ऑनलाइन (Duplicate RC Book Online) बना सकते हैं.
बाइक या कार चलाने के लिए आपके पास आरसी बुक होना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस वर्तमान में सड़कों पर बहुत कड़ी जाँच चल रही है, और ऐसी स्थिति में यदि आपके पास वाहन का जरुरी दस्तावेज यानी आरसी बुक आपके पास नहीं होगा, तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है.
तो चलिए इस लेख में हम ‘डुप्लीकेट आरसी बुक ऑनलाइन’ कैसे प्राप्त करे एवं कैसे बनाये? विस्तार से बताते है. साथ ही इसके लिए क्या डॉक्यूमेंटस की आवश्यकता होती है, कितनी फीस (Fees) लगती है, इसे बनाने की प्रक्रिया क्या है? इससे संबंधित सभी जरुरी जानकारी आज हम इस लेख में देने जा रहे हैं.
यदि आप भी ‘डुप्लीकेट आरसी बुक ऑनलाइन’ बनवाने की प्रक्रिया जानना चाहते है, या इससे संबंधित सभी जरुरी जानकारी चाहते है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
डुप्लीकेट आरसी बुक बनाने के लिए दस्तावेज (Documents for Duplicate RC Book)
डुप्लीकेट आरसी बुक बनाना चाहते है, तो आपको बता दूँ कि डुप्लीकेट आरसी बुक बनाना बहुत ही आसान है. लेकिन इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए. जो इस प्रकार है –
* यदि आपकी आरसी बुक खो जाती है, या चोरी हो जाती है, तो आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाकर उसकी FIR दर्ज करनी चाहिए और अपने पास पुलिस स्टेशन से FRI कॉपी लेनी चाहिए.
* वोटर कार्ड
* राशन कार्ड
* बिजली बिल
* सामान्य रूप से लिखा हुआ एप्लीकेशन फॉर्म – इसमें आपको एक पेपर पर लिखना होगा कि आपके वाहन की आरसी बुक खो गई है, और आप डुप्लीकेट आरसी बुक बनाना चाहते है. आपको इस एप्लिकेशन को ‘सब डिविजनल ऑफिसर’ के नाम से लिखना होगा.
जानिए Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे?
डुप्लीकेट आरसी बुक ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया
अगर आप ‘डुप्लीकेट आरसी बुक’ ऑनलाइन बनाना चाहते हैं, तो आप बहुत ही आसानी से ‘डुप्लीकेट आरसी बुक’ बना सकते है, आइए आगे जानते हैं डुप्लीकेट आरसी बुक ऑनलाइन बनाने की प्रक्रिया के बारे में-
* डुप्लीकेट आरसी बुक बनाने के लिए, सबसे पहले आपको ‘केंद्र सरकार की सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट‘ पर जाना होगा.
* आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको ‘Vehicle Registration Related Services’ पर क्लिक करना होगा.
* उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपको अपना अपना राज्य सिलेक्ट करना होगा.
* उसके बाद नए पेज में ‘Vehicle Registration Number’ डालना होगा.
* फिर उसके बाद आपको ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करना होगा. (Delhi और Sikkim के लिए)
अगर आप Delhi या Sikkim से नहीं है, तो आपको अपना State सिलेक्ट करके अपना RTO सेलेक्ट करना होगा, और Log on to Avail Services बटन पर क्लिक करना होगा.
* उसके बाद आप ‘Online Services’ वाले पेज पर पहुच जायेंगे, जहां आपको डुप्लिकेट आरसी (Duplicate RC) के विकल्प पर क्लिक करना होगा. जैसे इमेज में दिया गया है.
* फिर उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आपके वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर के अंतिम 5 नंबर दर्ज करना है और ‘वैलिडेट रजिस्ट्रेशन नंबर और चेसिस नंबर’ बटन पर क्लिक करना है.
* जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, जो पहले से आरसी में पंजीकृत है, और फिर ‘Generate OTP’ बटन पर क्लिक करना है.
* उसके बाद बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और उस ओटीपी को बॉक्स में डाल कर Show details बटन पर क्लिक करना है.
* फिर उसके बाद आपके सामने एक और पेज आएगा, जिसमें आपको आपकी पर्सनल डिटेल्स दिखाई जाएंगी, उसमे आपको ‘डुप्लिकेट आरसी’ के विकल्प के सामने टिक मार्क करना है.
* जिसके बाद उस पेज में एक फॉर्म खुलेगा, जिसे आपको सही-सही भरना है. साथ ही डुप्लीकेट आरसी आप क्यों चाहते है, उसका कारण भी सेलेक्ट करना होगा.
* फिर उसके बाद उसी पेज में और एक फॉर्म खुलेगा, यदि आपने आरसी गुम या चोरी होने का कारण चुना है, तो पुलिस एफआईआर विवरण दर्ज करना जरुरी है.
* बीमा विवरन विभाग में गाड़ी का बीमा विवरण दर्ज करना है.
* जिसके बाद आपको फॉर्म में नीचे की ओर ‘डुप्लीकेट आरसी फीस’ दिखाई देगी, जिसे आपको ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
* भुगतान करने के बाद, भुगतान रसीद स्क्रीन पर दिखाई जाएगी. आप इस रसीद को अपने फोन / कंप्यूटर में सेव करें और साइबर कैफे में जाकर प्रिंट कर लें.
* भुगतान रसीद के साथ आवश्यक दस्तावेजों की प्रतियां ले लें, और अपने नजदीकी आरटीओ कार्यालय में जाएं, और सभी जरुरी दस्तावेज जमा करें.
* जिसके बाद पोस्ट से कुछ दिनों बाद डुप्लीकेट आरसी बुक आपके पते पर आ जाएगी.
डुप्लीकेट आरसी बुक का स्टेटस चेक करे?
* यदि आप डुप्लीकेट आरसी बुक का स्टेटस (Duplicate RC Book Status) चेक करना चाहते है, तो आपको फिर से उसी वेबसाइट पर जाना होंगा.
* साइट खोलने के बाद, आपको अपना गाड़ी नंबर दर्ज करना होगा और लॉगिन करना होगा.
* ऑनलाइन सेवा मेनू से, ‘डुप्लीकेट आरसी बुक ऑनलाइन आवेदन की स्थिति’ पर क्लिक करना होगा.
* अपना एप्लीकेशन नंबर डालने के बाद आपको ‘व्यू रिपोर्ट’ बटन पर क्लिक करना होगा, जिसमे आपको आपके द्वारा किये गए एप्लीकेशन की पूरी जानकारी दिखाई देगी.
डुप्लीकेट आरसी बुक ऑफ़लाइन बनाने की प्रक्रिया
अगर आप डुप्लीकेट आरसी बुक ऑफलाइन (Duplicate RC Book Offline) बनाना चाहते हैं, तो आपको बता दूँ कि डुप्लीकेट आरसी बुक बनाना बहुत ही आसान है. यदि आप नीचे बताई गई बातों का पालन करते है, तो आप आसानी से डुप्लीकेट आरसी बुक ऑफलाइन बना सकते है.
* अगर आपकी आरसी बुक खो गई है, तो आपको सबसे पहले पुलिस स्टेशन जाना चाहिए और आरसी बुक खो जाने की FIR करनी चाहिए, और उसके बाद FIR की काॅपी लेकर आपको अपने जिले के आरटीओ ऑफिस जाना होगा.
* उसके बाद वहां से आपको फॉर्म 26 नंबर का फॉर्म लेना होगा, और उसे पूरा भरना होगा. जिसमें आपके वाहन की पूरी जानकारी देनी होगी.
* उसके बाद सभी दस्तावेज जैसे आवासीय प्रमाण, पहचान प्रमाण, एफआईआर कॉपी, एक पासपोर्ट साइज फोटो आदि सभी जरुरी दस्तावेज फॉर्म के साथ वहां जमा करना होगा, जहां उन्हें सत्यापित किया जाएगा.
* ध्यान रहे- यदि आपकी गाड़ी काॅमर्शियल है, तो आपको नोटरी से हलफनामा भी बनवाकर देना होगा.
* उसके बाद आपके सभी दस्तावेज सही साबित होते हैं, तो आपको आपके वाहन की डुप्लीकेट आरसी बुक के लिए फीस का भुगतान करना होगा.
* उसके बाद स्पीड पोस्ट द्वारा 10 या 30 दिनों के बाद आपकी ‘डुप्लीकेट आरसी बुक’ आपके दिए गए पते पर आ जाएगी.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में डुप्लीकेट आरसी बुक क्या है? Duplicate RC Book Online/ Offline कैसे प्राप्त करे? इससे से जुड़ी जानकारी बताई है, जो इस प्रकार है –
- आरसी बुक क्या है?
- Duplicate RC Book बनाने के लिए दस्तावेज
- डुप्लीकेट आरसी बुक बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया
- Duplicate RC Book का स्टेटस चेक
- डुप्लीकेट आरसी बुक ऑफ़लाइन बनाने की प्रक्रिया
दोस्तों इस लेख में मैंने डुप्लीकेट आरसी बुक क्या है? Duplicate RC Book Online/ Offline कैसे प्राप्त करे? इससे संबंधित जानकारी आपके सामने प्रस्तुत की है. उम्मीद करता हु की यह जानकारी आपको पसंद आई होगी.
अगर उपरोक्त मेरी बताई गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो, तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ शेयर जरुर करे, धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टीटी कैसे बने
- CBI officer कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
Leave a Reply