रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) किसे कहा जाता है?
Interesting GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए अब आपको, रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) किसे कहा जाता है? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
दिमाग की मेमोरी बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज प्रश्न एवं उत्तर
1. यूट्यूब (Youtube) कब शुरू हुआ था?
जवाब : 14 फरवरी, 2005 में
2. माइक्रोसॉफ्ट की स्थापना किसने की थी?
जवाब : बिल गेट्स (Bill Gates) और पाल एलेन (Paul Allen)
3. इंस्टाग्राम को किसने शुरू किया था?
जवाब : माइक क्रिगर (Mike Krieger) और केविन सिस्ट्रोम (Kevin Systrom) ने
4. गूगल (Google) की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
जवाब : 1998 में
5. फ्रिज या रेफ्रिजरेटर मशीन का आविष्कार किसने किया था?
जवाब : ओलिवर इवांस (Oliver Evans)
यह भी पढ़े : लैंड ऑफ गोल्डन पगोड़ा (Land of Golden Pagodas) किसे कहा जाता है?
6. ट्विटर (Twitter) की स्थापना कब हुई थी?
जवाब : 21 मार्च 2006 में
7. गूगल की शुरुआत किसने की थी?
जवाब : लैरी पेज (Larry Page) और सर्गी ब्रिन (Sergey Brin) ने
8. अपनी नॉलेज को कैसे बढ़ाएं?
जवाब : अधिक से अधिक किताबें पढ़कर ध्यान में रख कर ही नॉलेज को बढ़ाया जा सकता है.
9. टेलीग्राम एप (Telegram App) की शुरुआत कब हुई थी?
जवाब : वर्ष 2013 को हुई थी.
10. रिंग ऑफ फायर किसे कहा जाता है?
जवाब : Ring of Fire प्रशांत महासागर के चारों ओर विस्तृत ज्वालामुखीय व भूकम्पीय श्रृंखला है, इसी कारण इसे रिंग ऑफ़ फायर (Ring of Fire) नाम दिया गया है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर रिंग ऑफ फायर (Ring of Fire) किसे कहा जाता है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है. हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन सी है?
- बाल विवाह की प्रथा किस काल में आरम्भ हुई थी?
- दुनिया में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन सा है?
- विश्व में सबसे अधिक वेतन किसे मिलता है?
- मानव द्वारा उपयोग में ली गई सबसे पहली फसल कौन सी थी?
Leave a Reply