General Knowledge Quiz: आज के समय में दिनों-दिन लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. यह कहना गलत नही होगा पहले के ज़माने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, लेकिन आज समय में Trending क्विज ही अधिक मायने रखती है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment) भी होता है. साथ ही किसी भी इंटरव्यू को पास करने के लिए GK मजबूत होता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – सब्जियों का राजा आलू है तो सब्जियों की रानी कौन है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: सब्जियों का राजा आलू है तो सब्जियों की रानी कौन है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: एशिया का सबसे बड़ा थोक मसाला बाजार कहां है?
- Location :- India
1. भारत और कौनसा देश आसान भुगतान के लिए रुपे और मीर कार्ड तलाशने में सहमत हुए हैं?
उत्तर : रूस
2. भारतीय सेना ने कहाँ ‘बुलंद भारत अभ्यास’ आयोजित किया है?
उत्तर : अरुणाचल प्रदेश
3. किसने स्वास्थ्य क्षेत्र में IHD मंच का शुभारम्भ किया है?
उत्तर : नारायण राणे
4. RBI ने किसके साथ मिलकर हाल ही में ग्लोबल टेक कम्पटीशन ‘जी 20टेकस्प्रिंट’ की शुरुआत की है?
उत्तर : बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट
5. भारत और किस देश ने औद्योगिक अनुसंधान और विकास सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
उत्तर : इजराइल
6. भारतीय सेना के आधुनिकीकरण के लिए हाल ही में कौनसा प्रोजेक्ट लांच किया गया है?
उत्तर : प्रोजेक्ट संजय
7. इमारतों में गैस स्टोव के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध लगाने वाला पहला अमेरिकी राज्य कौनसा बना है?
उत्तर : न्यूयॉर्क
8. भारत के स्टार जैवलिन एथलीट ‘नीरज चोपड़ा’ ने किस इवेंट में गोल्डन मैडल जीता है?
उत्तर : दोहा डिमांड लीग
9. IPL के इतिहास में 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हाल ही में कौन बने हैं?
उत्तर : विराट कोहली
10. सब्जियों का राजा आलू है तो सब्जियों की रानी कौन है?
आज के प्रश्न का उत्तर : सब्जियों का राजा आलू है, तो मिर्च को सब्जियों की रानी कहा जाता है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर सब्जियों का राजा आलू है तो सब्जियों की रानी कौन है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस देश के एटीएम से सोने का सिक्का निकलता है?
- गुलाबी केला कहां पाया जाता है?
- ऐसी कौनसी सब्जी है जिसमें सभी विटामिन पाए जाते है?
Leave a Reply