Interesting GK Questions: दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है। अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, आज का सवाल – समोसा खाने से कौन-सी बीमारी होती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
GK Trending Quiz: समोसा खाने से कौन-सी बीमारी होती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
जीके जनरल नॉलेज प्रश्न उत्तर
1. भारत व पाकिस्तान के बीच विभाजन किस योजना के तहत हुआ था
जवाब : माउंटबेटन योजना के तहत
2. इंसान के दिमाग में कितना प्रतिशत पानी होता है?
जवाब : 70%
3. जापान पर परमाणु बम कब गिराया गया था?
जवाब : 1945 में
4. किस देश में मोटापा बढ़ाना गैर क़ानूनी माना जाता है?
जवाब : जापान देश में मोटापा बढ़ाना गैर क़ानूनी माना जाता है.
5. भारत आने वाले सागरीय मार्ग की खोज किसने की थी?
जवाब : वास्को-दी-गामा ने
यह भी पढ़े : भारत का सर्वाधिक शिक्षित राज्य कौन सा है?
6. किस देश में 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता?
जवाब : नोर्वे देश में 76 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है.
7. पौधे का प्रजनन अंग कौन सा है?
जवाब : फूल पौधे का प्रजनन अंग है.
8. भारत मे श्वेत क्राति के जनक किसे कहा जाता है?
जवाब : वर्गीज कुरियन को
9. महात्मा गाँधी की फोटो नॉट पे कब छपी थी?
जवाब : 1969 में
10. समोसा खाने से कौन-सी बीमारी होती है?
जवाब : कब्ज़ जैसी बीमारी होती है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर समोसा खाने से कौन -सी बीमारी होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किसकी कार पर नंबर प्लेट नहीं होती?
- अशोक चक्र (Ashoka Chakra) में कितनी तिलिया होती है?
- किस दिन श्रीयंत्र का पूजन करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है?
- यमराज की जीवन साथी कौन है?
Leave a Reply