GK Quiz : आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
General Knowledge Trending Quiz : किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले हमारे मन में यह सवाल आता है कि आखिर एग्जाम में क्या क्या आने वाला है. किसी भी कंपटीटिव एग्जाम के लिए जनरल नॉलेज कॉमन होती है. किसी ने किसी तरह जीके के सवाल एग्जाम में पूछे ही जाते हैं. तो आज हम आपको यहां जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके एग्जाम या इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, संसार का सबसे बड़ा टापू कौन सा है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
IAS Interview Question: संसार का सबसे बड़ा टापू कौन-सा है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: संसार का सबसे बड़ा टापू कौन-सा है?
- Location :- India
जीके रोचक सवाल जवाब
1. ग्रे वाटर क्या होता है?
जवाब : रसोई से निकलने वाला अपशिष्ट जल होता है.
2. किस भारतीय शहर को “पीतल शहर” के नाम से भी जाना जाता है?
जवाब : मुरादाबाद शहर को
3. भारत का पहला ‘रेल ऑटो हब’ कहां स्थापित किया जाएगा?
जवाब : तमिलनाडु में
4. केंद्रीय जांच ब्यूरो का आदर्श वाक्य कौन सा है?
जवाब : उद्योग, निष्पक्षता और अखंडता
5. मिलिट्री इंजीनियरिंग कॉलेज कहां स्थित है?
जवाब : पुणे में स्थित है.
यह भी पढ़े : विश्व का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहा है?
6. इकोमार्क किन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है?
जवाब : जो पर्यावरण के अनुकूल है
7. किस भारतीय प्रधानमंत्री को शांति के व्यक्ति के रूप में जाना जाता है?
जवाब : लाल बहादुर शास्त्री को
8. भारत के किस जिले को पहला खुले में शौच मुक्त जिला घोषित किया गया है?
जवाब : पश्चिम बंगाल में नादिया जिले को
9. जवाहरलाल नेहरू पुरस्कार किसके लिए दिया जाता है?
जवाब : अंतर्राष्ट्रीय समझ
10. संसार का सबसे बड़ा टापू कौन सा है?
जवाब : ग्रीनलैंड (Greenland) संसार का सबसे बड़ा टापू है.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर संसार का सबसे बड़ा टापू कौन सा है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारत के किस राज्य में गरीबो को फ्री में इंटरनेट सुविधा दी जाती है?
- भारत का सर्वाधिक शिक्षित राज्य कौन सा है?
- वह कौन सा देश है जहां लोग कुत्ते का दूध पीते है?
- किस देश में सबसे ज़्यादा ट्रेन चलती है?
Leave a Reply