Scientist Kaise Bane – Vaigyanik Banne Ke Liye Kya Kare सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिक कैसे बनें? जानिए हिंदी में – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम वैज्ञानिक कैसे बने? इससे संबंधित जानकारी देने जा रहे है.
दोस्तों आप सभी जानते ही हैं कि हर कोई इस तकनीकी दुनिया में अपने हुनर के हिसाब से अपना करियर बनाना चाहता है. इसलिए कोई इंजीनियर बनना चाहता है, तो कोई डॉक्टर तो कोई वकील बनना चाहता है, या फिर कोई साइंटिस्ट बनकर अपना करियर बनाना चाहते है.
तो दोस्तों इस लेख में हम वैज्ञानिक (Scientist) कैसे बनें? इस विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं. क्योंकि अधिकतर छात्र वैज्ञानिक बनने का सपना देखते हैं. लेकिन वैज्ञानिक बनने के बारे में उन्हें पूरी जानकारी न होने के कारण वे अपने सपने को पूरा करने में असमर्थ होते हैं.
यदि आप भी साइंटिस्ट (Scientist) बनने की सोच रहे हैं. या अगर आप वैज्ञानिक क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें –
वैज्ञानिक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification for Scientist)
अगर आप भी वैज्ञानिक (Scientist) बनने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यता होना बेहद जरूरी है. जो निम्नलिखित है.
अगर आप साइंटिस्ट बनना चाहते हैं, तो आप 10वीं साइंस क्लास पास करने के बाद 12वीं कक्षा पास बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री, तथा मैथ्स सब्जेक्ट के साथ उत्तीर्ण करना होगा. साथ ही इसमें आपको कम से कम 60 अंक प्राप्त करने होंगे.
इसके अलावा आप ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन भी कर सकते है. जिसमे आप MSc, M Phil, P hD, Engineering आदि कर सकते है. इसके अलावा आपको बता दें कि साइंटिस्ट बनने के लिए किसी भी प्रकार की कोई उम्र सीमा नहीं पूछी जाती है.
आपको बस इसके लिए कुछ नई चीजें को खोज कर उनपर रिसर्च करना होता है. और साथ ही वैज्ञानिक के क्षेत्र में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर वैज्ञानिक (Scientist) के क्षेत्र में अपना नया मुकाम हासिल करना होता है.
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
साइंटिस्ट के प्रकार (Type of Scientist)
- साइटोलॉजिस्ट
- इकोलॉजिस्ट
- एपिडेमियोलॉजिस्ट
- एथोलोजिस्ट
- जेनेटिसिस्ट
- जियोलॉजिस्ट
- एग्रोनॉमिस्ट
- एस्ट्रोनॉमर
- बॉटनिस्ट
- केमिस्ट
- जियोग्राफर
- प्लेनटॉलोजिस्ट
- फिजिसिस्ट
- सीस्मोलॉजिस्ट
- जूलॉजिस्ट
- मरीन बायोलॉजिस्ट
- माइक्रोबायोलॉजिस्ट
वैज्ञानिक के लिए प्रवेश परीक्षा (Scientist Entrance Exam)
बीएससी (BSc)
- JET
- NPAT
- BHU UET
- SUAT
- CUCET
मास्टर्स (Masters)
- JNUEE
- BHU PET
- BITSAT
- TISS NET
- DUET
पीएचडी (PhD)
- UGC NET
- CSIR UGC NET
- GATE
साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करना चाहिए
अगर आप साइंटिस्ट कैसे बने (Scientist Kaise Bane ) के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइंटिस्ट बनने के लिए आपके अंदर ऐसे कई गुण होने चाहिए. और साथ ही किसी चीज पर रिसर्च करने की क्षमता होनी चाहिए. तभी आप एक सफल वैज्ञानिक बन पाएंगे. तो आइए जानते हैं वैज्ञानिक बनने के लिए क्या जरूरी है.
1. साइंस में सबसे ज्यादा दिलचस्पी होनी चाहिए
अगर आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं, तो आपको बचपन से ही विज्ञान में रुचि होनी चाहिए. क्योंकि अगर आपको बचपन से ही विज्ञान में रुचि है, तो आप किसी भी तरह का शोध आसानी से कर सकते हैं. और आप वैज्ञानिक क्षेत्र में सफल वैज्ञानिक (Scientist) बन सकते है.
2. वैज्ञानिक के लिए व्यावहारिक ज्ञान (Practical Knowledge for Scientist)
वैज्ञानिक बनने के लिए किसी भी प्रकार का व्यावहारिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आप किसी चीज पर रिसर्च कर रहे हैं, तो उसके बारे में बेसिक नॉलेज होना बहुत ही अनिवार्य है. अगर आपके पास प्रैक्टिकल नॉलेज है, तो आप किसी भी चीज पर आसानी से रिसर्च कर सकते हैं.
3. साइंटिस्ट में मेहनत और लगन से काम करने की क्षमता होनी चाहिए
अगर आप वैज्ञानिक (Scientist) बनने के अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लगन के साथ मेहनत करने की आवश्यकता है. क्योंकि कड़ी मेहनत और लगन से ही आप वैज्ञानिक बनने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं. और आप एक सफल वैज्ञानिक बनकर दुनिया के सामने नया इतिहास रच सकते हैं.
4. वैज्ञानिक बनने के लिए रिसर्च को ध्यान से पढ़ें
अगर आप वैज्ञानिक बनना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश-विदेश में ऐसे कई लोकप्रिय वैज्ञानिक हैं. अगर आप उन लोकप्रिय वैज्ञानिक की जीवनी पढ़कर उनके रिसर्च को ध्यान से पढ़ते है, तो आपको अपने सफलता के लक्ष्य को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी.
5. साइंटिस्ट बनने के लिए किसी भी वस्तु के पीछे क्या कारण है, यह पता करें
किसी भी वस्तु को बनाने में किसी न किसी वैज्ञानिक का हाथ जरूर होता है. अगर आप भी अच्छे वैज्ञानिक बनना चाहते हैं, तो आपको यह जानने की कोशिश करनी चाहिए कि किसी भी वस्तु को बनाने के पीछे क्या कारण है. इससे आप यह जान पाएंगे कि आखिर उस चीज के पीछे क्या वजह है.
यदि आप यह पता लगाने में सक्षम हैं कि किसी वस्तु के पीछे क्या कारण है, तो आप निश्चित रूप से कुछ न कुछ शोध करने और उसे बनाने में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे.
6. वैज्ञानिक को भाषा पर अधिक ध्यान देना चाहिए
खासकर वैज्ञानिक को अपनी मातृभाषा और अन्य भाषा पर अधिक ध्यान देना चाहिए. क्योंकि अगर वैज्ञानिक को किसी भी अन्य भाषा का ज्ञान है, तो किसी भी देश के वैज्ञानिक से वार्तालाप करने में आशानी होगी. और साथ ही आप उस वैज्ञानिक से उनकी भाषा में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
वैज्ञानिक कैसे बने (Scientist Kaise Bane in Hindi)
अगर आप वैज्ञानिक (Scientist) बनना चाहते हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वैज्ञानिक बनने के लिए आपको सबसे पहले 10वीं कक्षा से ही सोचना शुरू कर देना चाहिए. साथ ही 10वीं पास साइंस सब्जेक्ट के साथ होना चाहिए. क्योंकि आप अपनी रुचि के अनुसार किस क्षेत्र में जाना चाहते हैं. आपको उस पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
इसके अलावा बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय के साथ 12वीं कक्षा पास करने के पश्चात ग्रेजुएशन तथा पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करे. साथ ही जिस मुकाम को हासिल करना चाहते हैं. उसके लिए कड़ी मेहनत और लगन से अपने सपने को पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.
यदि आप पूरे मन से किसी चीज पर ध्यान केंद्रित कर शोध करके सफलता प्राप्त करते हैं, तो निश्चित रूप से आप वैज्ञानिक (Scientist) बन सकते हैं.
Scientist बनने के लिए कोर्स
- Atmospheric Science
- Chemistry
- Chemical Engineering
- Engineering Physics
- Computational Physics
- Earth Science
- Environmental Science
- Electrical Engineering
- Aerospace Engineering
- Radio Engineering
- Astronomy and Astrophysics
- Climatology and Climatology
यह भी पढ़े
वैज्ञानिक बनने के लिए कुछ आसान टिप्स (Some Easy Tips to Become a Scientist)
अगर आप साइंटिस्ट (Scientist) बनना चाहते हैं, तो दिए गए टिप्स को फॉलो करें.
- वैज्ञानिक बनने के लिए आपको बचपन से ही विज्ञान में रुचि होनी चाहिए.
- साइंटिस्ट बनने के लिए आपको 10वीं साइंस सब्जेक्ट से ही पास होना चाहिए.
- इसके पश्चात आपको 11वीं तथा 12वीं बायोलॉजी, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स सब्जेक्ट से पास करनी होगी. और साथ ही आप इसमें अपना मनचाहा PCM या PCB सब्जेक्ट भी चुन सकते हैं.
- इसके अलावा आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे.
- आप एमएससी, एम फिल, पीएचडी, इंजीनियरिंग आदि से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं. और साथ ही आपको इसमें कम से कम 60% अंक लेन होंगे.
- उसके बाद ही आप साइंटिस्ट (Scientist) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इसके अलावा आपको साइंटिस्ट के लिए प्रैक्टिकल रिसर्च पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
- किसी भी वस्तु के बारे में जानने के लिए गहराई से समझने की कोशिश करें.
- आपको किसी भी चीज पर लगन और मेहनत से शोध कर उसे पूरा करने का प्रयास करना चाहिए.
- यदि आप अपने आत्मविश्वास और जुनून के साथ वैज्ञानिक बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं, तो आप सफल वैज्ञानिक (Scientist) बन सकते हैं.
इंडिया के टॉप साइंटिस्ट्स की सूचि
- Vikram Sarabhai
- Satyendra Nath Bose
- Birbal Sawhney
- C V Raman
- Apj Abdul Kalam
- Homi J. Bhabha
- Asima Chatterjee
- Janaki Amal
- Srinivasa Ramanujan
- Har Gobind Khurana
वैज्ञानिक बनने के लिए बेस्ट कॉलेज (Best College to Become a Scientist)
- St. Xavier’s College
- Hansraj College
- Stella Maris College
- Jain University
- Miranda House
- Hindu College
- St. Stephens
- Christ University
- Kalinga University
- Wilson College
- Jawaharlal Nehru University
वैज्ञानिक के लिए जॉब प्रोफाइल (Job Profile for Scientist)
सरकारी और निजी दोनों संगठनों के साथं विदेशों में भी वैज्ञानिकों के लिए नौकरी के भरपूर अवसर हैं. हमने नीचे कुछ जॉब प्रोफाइल दिए हैं, जो आप देख सकते है.
- Computer Scientist
- Biologist
- Earth Scientist
- Communication Scientist
- Neuro Scientist
- Food Scientist
- Military Scientist
- Economists
- Criminologist
- Agronomist
- Geologists
- Archaeologist
- Astronomer
Top Recruiters for Scientist
- Indian वायु सेना
- खान मंत्रालय
- Indian पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई)
- वैमानिकी विकास एजेंसी (एडीए)
- राष्ट्रीय वैमानिकी और अंतरिक्ष प्रशासन (नासा)
- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो)
- राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केंद्र (एनसीसीएस)
- इंटरनेशनल फ्लेवर्स एंड फ्रैग्रेंस इंडिया लिमिटेड
- भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (IISER)
- इंस्टीट्यूट फॉर स्टेम सेल बायोलॉजी एंड रीजनरेटिव मेडिसिन (इनस्टेम)
साइंटिस्ट की सैलरी (Scientist Salary)
यदि हम वैज्ञानिक (Scientist) के सैलरी की बात करे, तो वैज्ञानिक की सैलरी उनके Qualification And Experience पर निर्भर करती है. फिर भी देखा जाए तो साइंटिस्ट की शुरुआती सैलरी 40,000 से लेकर ₹1,00,000 तक होती है. और साथ ही जैसे-जैसे अनुभव बढ़ेगा वैसे-वैसे उनके सैलरी में वृद्धि होती रहती है. इसके अलावा एक्सपर्ट वैज्ञानिक प्रतिमाह कई अधिक तथा दुगनी सैलरी प्राप्त करते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में वैज्ञानिक कैसे बने | Scientist Kaise Bane इससे संबंधित जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- वैज्ञानिक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता?
- साइंटिस्ट के प्रकार
- Scientist Entrance Exam
- वैज्ञानिक कैसे बने
- साइंटिस्ट बनने के लिए क्या करना चाहिए?
1. साइंस में सबसे ज्यादा दिलचस्पी होनी चाहिए
2. वैज्ञानिक के लिए व्यावहारिक ज्ञान
3. साइंटिस्ट में मेहनत और लगन से काम करने की क्षमता होनी चाहिए
4. वैज्ञानिक बनने के लिए रिसर्च को ध्यान से पढ़ें
5. साइंटिस्ट बनने के लिए किसी भी वस्तु के पीछे क्या कारण है, यह पता करें
6. वैज्ञानिक को भाषा पर अधिक ध्यान देना चाहिए - Scientist बनने के लिए कोर्स
- वैज्ञानिक बनने के लिए कुछ आसान टिप्स
- इंडिया के टॉप साइंटिस्ट्स की सूचि
- वैज्ञानिक बनने के लिए बेस्ट कॉलेज
- Job Profile for Scientist
- Top Recruiters for Scientist
- साइंटिस्ट की सैलरी
दोस्तों इस लेख में मैंने Scientist Kaise Bane | Scientist Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुड़ी जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. और साथ ही यह जानकारी वैज्ञानिक (Scientist) बनने में आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
Leave a Reply