SDM Officer Kaise Bane | SDM Officer Banne Ke Liye Kya Kare एसडीएम ऑफिसर कैसे बने? हिंदी में (How to become an SDM Officer? in Hindi) – नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम एसडीएम अधिकारी कैसे बनें? इससे जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं.
जैसे कि एसडीएम ऑफिसर क्या होता है? एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Eligibility) होनी चाहिए? साथ ही उनके कार्य (Work) तथा उनकी सैलरी (Salary) कितनी होती है. इससे संबंधित जानकारी बताई जा रही है.
यदि आप भी एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) बनने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं, कि एसडीएम ऑफिसर कैसे बनते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं. क्योंकि इस लेख में हम आपको SDM Officer Kaise Bane इसकी पूरी जानकारी से रूबरू कराने वाले हैं, तो इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े –
दोस्तों इस वर्तमान समय में अधिकांश छात्र सरकारी नौकरी करना पसंद करते हैं. जिसके लिए वे काफी मेहनत भी करते हैं. लेकिन उस नौकरी के बारे में जानकारी न होने कारण वे अपने सपनों को पूरा करने में असमर्थ हो जाते है.
अगर आप भी एसडीएम बनने का सपना देख रहे हैं, तो आपको एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) की पूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है. क्योंकि सही जानकारी के साथ यदि आप कड़ी मेहनत और लगन से इसकी तैयारी करते हैं, तो आप एसडीएम अधिकारी (SDM Officer) बनने के अपने सपने को जरूर पूरा कर सकते हैं.
तो आइए आगे जानते हैं, एसडीएम ऑफिसर क्या होता है? एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) कैसे बनें? इसके लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए? इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं. हिंदी में
SDM Officer Kaise Bane
एसडीएम फुल फॉर्म (SDM Full Form)
SDM Full Form in English – Sub Divisional Magistrate
SDM Full Form in Hindi – उप प्रभागीय न्यायाधीश
एसडीएम ऑफिसर क्या है? (What is SDM Officer? in Hindi)
यदि हम SDM Officer की बात करें, तो एसडीएम अधिकारी को “Sub Divisional Magistrate” तथा हिंदी में इसे “उप प्रभागीय न्यायाधीश” कहा जाता है. जो एक सरकारी ऑफिसर होता है. और जिले के सभी तहसीलदार इनके अधीन होते हैं. जिनका कार्य जिले के भूमि का प्रबंधन, भूमि का लेखा-जोखा और भूमि व्यवसाय का रखरखाव करना आदि होता है.
और इतना ही नहीं एसडीएम अधिकारी (SDM Officer) को और भी कई कार्यो को पूरा करना होता हैं. जैसे जिले में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव कराना, जिले में कई आपराधिक मामलों की सुनवाई करना तथा वाहनों और दुकानों के लाइसेंस जारी करना, और साथ विभिन्न प्रकार के पंजीकरण तथा विवाह पंजीकरण करवाना आदि जैसे कार्य भी उनिके पास होते है.
तो आइए आगे जानते हैं कि एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) बनने के लिए क्या योग्यता (Qualification) होनी चाहिए.
योग्यता (Eligibility)
अगर आप एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) बनना चाहते हैं, तो आपके पास जरूरी योग्यताएं होना बेहद जरूरी है. क्योंकि यदि आपके पास आवश्यक योग्यता है, तो आप एसडीएम अधिकारी के लिए आवेदन कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं, योग्यताओं के बारे में जो निम्नलिखित है.
- एसडीएम ऑफिसर बनने के लिए सर्वप्रथम आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाई स्कूल से 12वीं कक्षा पास करनी होगी.
- उसके बाद आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा.
- ध्यान रहे कि ग्रेजुएशन में आपके कम से कम 55% से 60% अंक होने चाहिए.
- इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% फीसदी की छूट दी गई है.
- यदि आपके पास सभी योग्यताएं हैं, तो आप राज्य स्तरीय सिविल सेवा परीक्षा (State Level Civil Services Exam) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा (Age limit)
एसडीएम अधिकारी (SDM Officer) बनने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए. उसी प्रकार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में कुछ वर्ष की छूट प्रदान की गई है. जैसे की
- General Category – 21 वर्ष से 40 वर्ष
- OBC Category – 21 वर्ष से 45 वर्ष
- SC/ST Category – 21 वर्ष से 45 वर्ष
- PWD – 21 वर्ष से 55 वर्ष
यह भी पढ़े
- एनसीसी क्या है? ज्वाइन कैसे करे
- बीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- डीएड कोर्स क्या है? कैसे करे
- पीएचडी कैसे करे
एसडीएम ऑफिसर कैसे बने (How to Become an SDM Officer in Hindi)
यदि आप एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) बनना चाहते हैं, तो आपको किसी भी मान्यता प्राप्त हाईस्कूल से सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी. साथ ही आपको किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करना होगा. और आपको ग्रेजुएशन में कम से कम 55% से 60% अंक प्राप्त करने होंगे. उसके बाद ही आप एसडीएम ऑफिसर के लिए आवेदन कर सकते है.
इसके अलावा आप एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) के लिए दो तरह से आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले आप राज्य पीसीएस परीक्षा (State PCS Exam) यानी राज्य लोक सेवा आयोग परीक्षा (State Public Service Commission Exam) के तहत आवेदन कर सकते हैं.
जिसमें आपको तीन चरण की परीक्षा पास करनी होती है. जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार यदि आप इन तीन चरणों की परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आप अपने उच्चतम अंकों के आधार पर एसडीएम अधिकारी बन सकते हैं.
दूसरा, आप UPSC CSE परीक्षा के तहत भी SDM अधिकारी भी बन सकते हैं. जिसके लिए आपको किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद UPSC CSE परीक्षा यानी सिविल सर्विस एग्जामिनेशन (Civil Service Examination) के लिए आवेदन करना होगा.
और यह UPSC CSE परीक्षा यानी Civil Service Examination को तीन चरणों में बांटा गया है. और इन तीनों चरणों की परीक्षा काफी कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए आपको अधिक ज्यादा कड़ी मेहनत करने की जरूरत होती है.
यदि आप इन तीनों चरणों की परीक्षा जैसे प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार को अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं, तो आप अपने उच्चतम अंकों के आधार पर आईएएस अधिकारी बन सकते हैं. या फिर उसके बाद आप एसडीएम ऑफिसर (SDM Officer) बन सकते हैं.
एसडीएम ऑफिसर बनने हेतु चयन प्रक्रिया (Selection Process to become SDM Officer)
यदि आप एसडीएम अधिकारी (SDM officer) बनना चाहते हैं, तो आपको तीन चरणों में विभाजित परीक्षा से गुजरना होगा. तो आइए जानते हैं, तीन चरणों में विभाजित परीक्षा के बारे में जो निम्नलिखित है.
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
- मुख्य परीक्षा (Main Exam)
- साक्षात्कार (Interview)
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
एसडीएम ऑफिसर (SDM officer) बनने के लिए सर्वप्रथम आपको प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी. जिसमें आपको सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्नों के साथ 2 प्रश्न पत्र होते हैं. जो 200-200 अंक के होते है. और इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको 33 अंक प्राप्त करना बहुत जरूरी है. और साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस परीक्षा के अंक मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जाते है.
मुख्य परीक्षा (Main Exam)
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा पास करते हैं, आपको मुख्य परीक्षा में बुलाया जाता है. और यह मुख्य परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा की तुलना में काफी कठिन होती है. जिसे पास करने के लिए कड़ी मेहनत और लगन से इस परीक्षा की तैयारी करनी होती है. क्योंकि इस परीक्षा में कुल 8 प्रश्न पत्र होते है. जिसेमें पास होना अनिवार्य है. तो आइए जानते हैं उन 8 प्रश्न पत्रों तथा उनके अंको के बारे में जो निम्नलिखित है.
साक्षात्कार (Interview)
जैसे ही आप प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है. जिसमें आपसे कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. और इसमें कुल 200 अंक होते है. यदि आप उनके द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही उत्तर देते हैं, तो आपके कौशल और प्रतिभा को देखते हुए, आपको एसडीएम अधिकारी (SDM officer) के पद हेतु चयनित किया जाता है.
यह भी पढ़े
SDM Officer के कार्य
- अपने जिले के जमीन का लेखा-जोखा एसडीएम ऑफिसर के देखरेख में ही होता है.
- और साथ ही अपने जिले के सभी तहसीलदार एसडीएम अधिकारी के अधीन होते हैं.
- इसके अलावा विवाह पंजीकरण और विभिन्न प्रकार के पंजीकरण एसडीएम अधिकारी के कहने पर ही किए जाते हैं.
- SDM अधिकारी का काम कई तरह के लाइसेंस जारी करवाना भी है.
- राज्यों में लोकसभा और विधानसभा के सदस्यों का चुनाव करवाना.
- इसके अतिरिक्त SDM officer आपराधिक प्रक्रिया संहिता 1973 और कई अन्य छोटे-मोटे दुष्कर्मों के तहत विभिन्न कार्य मजिस्ट्रेट करता है.
- इसके अलावा भी कई ऐसे कार्य एसडीएम अधिकारी करते हैं.
एसडीएम ऑफिसर की सैलरी (SDM Officer Salary)
यदि हम एसडीएम अधिकारी (SDM officer) के वेतन की बात करें, तो एसडीएम अधिकारी का वेतन राज्य सरकार द्वारा तय किया जाता है. और एसडीएम अधिकारी का वेतन भी अलग-अलग राज्यों के अनुसार अलग-अलग होता है. फिर भी एसडीएम अधिकारी को मासिक वेतन 50 से 60 हजार रुपये के लगभग मिलता है. और इसके अतिरिक्त उन्हें कई सुविधाएं के साथ वेतन भत्ते, टीए, डीए अलग से दिए जाते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में SDM Officer Kya Hai | SDM Officer Kaise Bane इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- एसडीएम फुल फॉर्म
- एसडीएम ऑफिसर क्या है?
- SDM Officer बनने हेतु योग्यता
- एसडीएम ऑफिसर कैसे बने
- एसडीएम ऑफिसर बनने हेतु चयन प्रक्रिया
- SDM Officer के कार्य
- एसडीएम ऑफिसर की सैलरी
दोस्तों, इस लेख में SDM Officer Kaise Bane | SDM Officer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको एसडीएम अधिकारी (SDM officer) बनने में यह जानकारी उपयोगी लग रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें. धन्यवाद
यह भी पढ़े
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
- डीजीपी ऑफिसर कैसे बने
- लेखक कैसे बने
- बॉडी बिल्डर कैसे बने
- डॉक्टर कैसे बने
- रेलवे ट्रेन ड्राइवर कैसे बने
- सरकारी बस ड्राइवर कैसे बने
- बैंक क्लर्क कैसे बने
- रेलवे क्लर्क कैसे बने
- आर्मी ड्राइवर कैसे बने
- बैंक पीओ कैसे बने
Leave a Reply