इस लेख में आप Sena Tradesman Kaise Bane – What to do to Become a Tradesman in the Army – Eligibility, Process के बारे में डिटेल में जानेंगे.
भारतीय सेना के अंतर्गत कई अलग-अलग पद होते हैं जिनमें विभिन्न प्रकार के पद शामिल हैं जैसे Nursing Officer, Army Officer, Army Cler आदि. इसमें एक पद आर्मी ट्रेड्समैन (Army Tradesman) का होता है.
आर्मी ट्रेड्समैन का पद काफी महत्वपूर्ण एवं जिम्मेदार माना जाता है. इस पद के लिए प्रतिवर्ष लाखों युवा आवेदन करते हैं. लेकिन कुछ ही युवा इसमें सफल हो पाते हैं. अगर आप भी Army Tradesman का पद पाने में सफल होना चाहते हैं और इसके लिए Army Tradesman की तैयारी करना चाहते है, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे की आर्मी ट्रेड्समैन क्या होता है? Sena Tradesman Kaise Bane आर्मी ट्रेड्समैन बनने के लिए क्या करे? योग्यता, आयु , शारिरिक माफदंड, डॉक्यूमेंट, सिलेक्शन प्रोसेस, जॉब, सैलरी आदि से जुडी जानकारी देने जा रहे है, तो बने रहे इस लेख के साथ अंत तक –
Army Tradesman क्या होता है? Sena Tradesman Kaise Bane
ट्रेड्समैन का पद भारतीय सेना में सबसे महत्वपूर्ण पदों में से एक है क्योंकि भारतीय सेना में एक यूनिट के सुचारू संचालन और उचित कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए ट्रेड्समैन की आवश्यकता होती है. जिसके लिए हर साल लाखों लोग आवेदन करते हैं. भारतीय सेना में नियुक्त Tradesman इन सभी कार्यों को सुनिश्चित करता है और अपने स्तर पर जिम्मेदारी लेकर उन कार्यों को पूरा करवाता है.
भारतीय सेना के ट्रेड्समैन का काम खाना बनाना, कपड़े सिलना, सैनिकों की दाढ़ी बाल कटिंग के रूप में दर्जी का काम करना, साथ ही हाउस कीपिंग का काम, धोबी का काम और Mess Keeper, Cook, Dresser, Tailor, Painter विभिन्न प्रकार के स्टीवर्ड, कारीगर आदि जैसे कार्य Indian Army Tradesman द्वारा किए जाते हैं.
Indian Army Tradesman बनने के लिए क्या करे?
Eligibility for Sena Tradesman
जो इच्छुक उम्मीदवार Sena में Tradesman के लिए आवेदन करना चाहता है उस उम्मीदवार के पास कुछ आवश्यक योग्यता होनी चाहिए. जो निम्नलिखित है –
- आर्मी ट्रेड्समैन पोस्ट हेतु Mess Keeper येन House Keeper के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 40% से 45% अंकों के साथ 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- सेना में ट्रेड्समैन पोस्ट हेतु आल आर्मस (All Arms) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रत्येक विषय में 40% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए.
- किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से आईटीआई (ITI) करने वाले उम्मीदवार सेना ट्रेड्समैन के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Army Tradesman के लिए Age Limit
- Army Tradesman के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17½ से अधिकतम 23 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- आवेदक अविवाहित होना चाहिए.
आर्मी ट्रेड्समैन के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility for Army Tradesman)
- ट्रेड्समैन के पद हेतु आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए.
- भारतीय सेना में ट्रेड्समैन के दोनों पदों के लिए ऊंचाई 170 cm होनी चाहिए
- हालांकि अलग-अलग राज्यों के अनुसार सेना में ट्रेड्समैन के पद के लिए ऊंचाई भिन्न-भिन्न मांगी जा सकती है.
- इस ट्रेड्समैन के पद के लिए उम्मीदवार का वजन Height के अनुसार 48 kg से 50 kg तक होना चाहिए.
- उम्मीदवार का सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए.
- इंडियन आर्मी में ट्रेड्समैन के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ और फिट होना चाहिए.
- आवेदक को किसी भी तरह की अन्य बीमारी से या किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित नही होना चाहिए.
- अभ्यर्थी को अंधापन या आंखों से संबंधित किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए.
- उम्मीदवार की दूर दृष्टि 6/6 होनी चाहिए.
- Tradesman के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को दन्त तथा कानों से संबंधित किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए.
Documents for Sena Tradesman Recruitment
- आई डी प्रूफ (ID proof)
- 8वीं+10वीं की मार्कशीट
- ITI प्रमाण पत्र (ITI Certificate)
- Domicile Certificate
- Cast Certificate
- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate)
- Sport Certificate
- पासपोर्ट साइज़ का फोटो (Passport size photo)
इंडियन आर्मी में ट्रेडमैन कैसे बने? (Sena Tradesman Kaise Bane Details in Hindi)
सेना में ट्रेडमैन का पद पाने के लिए अधिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती है. इसके लिए सेना में ट्रेड्समैन का पद पाने के लिए 8वीं+10वीं कक्षा के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI करने वाले छात्र ट्रेड्समैन के पद के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.
भारतीय सेना में ट्रेड्समैन के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष रिक्त पदों पर आयोजित की जाती है. जिसकी जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट, रोजगार समाचार पत्रों या इंटरनेट पर दी जाती है. तब आप इस Tradesman के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं. या आप अपने किसी भी नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ट्रेड्समैन भर्ती (Tradesman Recruitment) के लिए आवेदन करने के बाद सबसे पहले आपका डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाता है. इसके बाद आपका फिजिकल फिटनेस टेस्ट लिया जाता है.
अगर आप physical fitness test में सफल होते हैं तो आपका medical checkup किया जाता है. जिसमें आपके पूरे शरीर की जांच की जाती है. यदि आप मेडिकल टेस्ट पास करते हैं तो आपको इस भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल किया जाता है. लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट के अनुसार सेना में ट्रेड्समैन का पद प्राप्त होता है.
इंडियन आर्मी Tradesman के लिए आवेदन कैसे करे?
भारतीय सेना में ट्रेड्समैन के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया प्रत्येक वर्ष रिक्त पदों पर आयोजित की जाती है. जिसकी जानकारी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट, रोजगार समाचार पत्रों या इंटरनेट पर दी जाती है. तब आप इस Tradesman के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरकर आवेदन कर सकते हैं. या आप अपने किसी भी नजदीकी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर इस पद के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
Army Tradesman Recruitment Process / Selection Process
जो उम्मीदवार Sena Tradesman के लिए आवेदन करता है उसे इंडियन आर्मी द्वारा आयोजित कुछ चरणों की परीक्षा से गुजरना होता है. तो आइए जानते हैं कि आर्मी ट्रेड्समैन पद के लिए कौन-कौन सी परीक्षा देनी होती है.
- दस्तावेज़ सत्यापन – Document Verification
- फिजिकल फिटनेस टेस्ट – Physical Fitness Test
- चिकित्सीय परीक्षा – Medical Test
- सामान्य प्रवेश परीक्षा – Common Entrance Exam
Document Verification
सेना ट्रेड्समैन पद के चयनित के लिए प्रथम Document Verification किया जाता है. जिसमे डॉक्यूमेंट कुछ इस प्रकार है – ID proof, 8th+10th mark sheet, ITI Certificate, Domicile Certificate, Cast Certificate, Character Certificate, Sports Certificate, Passport size photo आदि जैसे दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही आपको आगे Physical Fitness Test के लिए बुलाया जाता है.
Physical Fitness Test
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद ही आपको आगे फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमे उम्मीदवार की ऊंचाई, छाती, वजन, दौड़, पुश-अप्स, जंपिंग, बैलेंस टेस्ट एवं अन्य प्रोसेस शामिल है. यह फिजिकल फिटनेस टेस्ट कुल 100 अंको का होता है. इसमें 60 अंक दौड़ के लिए और 40 अंक पुश-अप्स के लिए निर्धारित किये है.
- 1.6 km दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरा करने पर 60 अंक दिए जाते है.
- 10 पुश-अप्स लगाने पर 40 अंक दिए जाते है.
इसमें आपको बता दें कि उम्मीदवार की मेहनत और समय के अनुसार अंक तय किए जाते हैं. यदि अभ्यर्थी दौड़ में निर्धारित समय से अधिक समय लेता है तो उसे उसके समय के अनुसार अंक दिये जाते हैं, यही प्रक्रिया पुश-अप्स में भी होती है. अगर उम्मीदवार 10 से कम पुश-अप्स लगाता है तो उसे उसी हिसाब से अंक दिए जाते हैं.
Medical Test
जो अभ्यर्थी दस्तावेज़ सत्यापन और फिजिकल फिटनेस टेस्ट में सफल होता है उसे मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. जिसमे उम्मीदवार के पूरे शरीर की जाँच की जाती है. जैसे की आखं, कान, सिकनेस एंड वीकनेस, गुप्त पार्ट की जाँच ऐसे शरीर से जुड़े सभी प्रकार के टेस्ट किये जाते है. यदि अभ्यर्थी इस मेडिकल टेस्ट में सफल होता है तो उसे Common Entrance Exam में शामिल किया जाता है.
Common Entrance Exam
कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी लिखित परीक्षा यह अंतिम चरण है जिसमें General Knowledge, General Science and Mathematics से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा कुल 100 अंको की होती है. जिसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है. ध्यान रहे इस परीक्षा को अच्छे अंको से पास करना है. क्योकी फिजिकल टेस्ट के अंक एवं लिखित परीक्षा के अंको को जोड़ कर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है. मेरिट लिस्ट के अनुसार जिन उम्मीदवारों का नाम लिस्ट में शामिल होता है, उन्हें Sena Tradesman के पद पर चयनित किया जाता है.
Indian Army Tradesman Job Work And Type
- मेसकीपर – Messkeeper
- हाउसकीपर – Housekeeper
- बावर्ची – Chef
- हेयर ड्रेसर – Hair Dresser
- स्टोर होल्डर – Store Holder
- पेंटर – Painter
- डाक – Post
- प्रबंधक – Manager
- कारीगर दर्जी – Artisan Tailor
- कारीगर धातू विज्ञान – Artisan Metallurgy
- पशु भंडार धारक – Animal Stock Holder
- केनल मैन – Kennel Man
- वॉशर मैन – Washer Man
- संगीतकार – Musician
- उपकरण मरम्मत करने वाला – Appliance Repairer
- कारीगर लकड़ी – Artisan Wood
- फेर्रिएर – Ferrier
- पायनियर्स – Pioneers
आर्मी ट्रेड्समैन वेतन (Indian Army Tradesman Salary)
आर्मी ट्रेड्समैन की सैलरी की बात करें तो उन्हें 20,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये प्रति माह तक दिया जाता है. इसके साथ ही उन्हें कई तरह के भत्ते, ग्रेड पे और मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं. हालांकि अलग-अलग राज्यों के हिसाब से और अलग-अलग जॉब वर्क के हिसाब से सैलरी कम या ज्यादा हो सकती है.
सेना ट्रेड्समैन से जुड़े FAQs
Question – सेना ट्रेड्समैन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
Answer – आर्मी ट्रेड्समैन में Mess Keeper और House Keeper के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 40% अंकों के साथ 8वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही सेना में आल आर्मस (All Arms) के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रत्येक विषय में 40% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. यदि उम्मीदवार ITI किया है तो भी वह सेना ट्रेड्समैन के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Question – आर्मी ट्रेड्समैन के लिए आयु सीमा कितनी होनी चाहिए?
Answer – Army Tradesman के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17½ से अधिकतम 23 वर्ष के बिच होनी चाहिए. और अविवाहित होना चाहिए.
Question – भारतीय सेना में ट्रेड्समैन पद के लिए ऊंचाई कितनी होनी चाहिए?
Answer – Indian Army में Tradesman पद के लिए height 170 cm होनी चाहिए।
Question – सेना में ट्रेड्समैन के लिए कितना वजन होना चाहिए?
Answer – इसके लिए उम्मीदवार का वजन Height के अनुसार 48 kg से 50 kg तक होना चाहिए.
Question – आर्मी ट्रेड्समैन के लिए छाती कितनी होनी चाहिए?
Answer – Indian Army में ट्रेड्समैन के लिए सीना बिना फुलाए 77 सेमी और फुलाने पर 82 सेमी होना चाहिए.
Question – आर्मी ट्रेड्समैन परीक्षा सिलेबस क्या है?
Answer – सेना में ट्रेड्समैन लिखित परीक्षा सिलेबस कुछ इस प्रकार है – General Knowledge, General Science and Mathematics आदि.
Question – भारतीय सेना ट्रेड्समैन के कार्य क्या है?
Answer – आर्मी ट्रेड्समैन के काम कुछ इस प्रकार है जैसे की खाना बनाना, कपड़े सिलना, सैनिकों की दाढ़ी बाल कटिंग के रूप में दर्जी का काम करना, साथ ही हाउस कीपिंग का काम, धोबी का काम और Mess Keeper, Cook, Dresser, Tailor, Painter विभिन्न प्रकार के स्टीवर्ड, कारीगर आदि जैसे कार्य Indian Army Tradesman द्वारा किए जाते हैं.
Question – भारतीय सेना में ट्रेड्समैन के पद के लिए कितने मिनट में कितनी दौड़ पूरी करनी होती है?
Answer – सेना में ट्रेड्समैन के पद के लिए 1.6 km दौड़ 5 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होती है. जिस पर 60 अंक दिए जाते है.
Question – आर्मी ट्रेड्समैन का पद पाने के लिए कितने पुश-अप्स लगाने पड़ते है?
Answer – सेना में ट्रेड्समैन का पद पाने के लिए 10 पुश-अप्स लगाने पड़ते है, जिस पर 40 अंक दिए जाते है.
Question – आर्मी ट्रेड्समैन की सैलरी कितनी होती है?
Answer – सेना ट्रेड्समैन को सैलरी 20,000 रुपये से लेकर 56,900 रुपये प्रति माह तक दी जाती है. साथ ही इन्हें कई तरह के भत्ते, ग्रेड पे एवं मेडिकल सुविधाएं भी दी जाती हैं.
निष्कर्ष
इस लेख में Sena Tradesman Kaise Bane – आर्मी में ट्रेडमैन बनने के लिए क्या करे? इससे जुडी जानकारी इस लेख में पेश की है, जो इस प्रकार है –
- Army Tradesman क्या होता है?
- Indian Army Tradesman बनने के लिए क्या करे?
- Eligibility for Sena Tradesman
- Sena Tradesman Age Limit
- आर्मी ट्रेड्समैन के लिए शारीरिक योग्यता
- Documents for Sena Tradesman Recruitment
- इंडियन आर्मी में ट्रेडमैन कैसे बने?
- आर्मी Tradesman के लिए आवेदन कैसे करे?
- Army Tradesman Recruitment Process / Selection Process
दस्तावेज़ सत्यापन
फिजिकल फिटनेस टेस्ट
चिकित्सीय परीक्षा
सामान्य प्रवेश परीक्षा - Indian Army Tradesman Job Work And Type
- आर्मी ट्रेड्समैन वेतन
- सेना ट्रेड्समैन से जुड़े FAQs
इस लेख में मैंने Sena Tradesman Kaise Bane – आर्मी में ट्रेडमैन बनने के लिए क्या करे? इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी आर्मी में ट्रेडमैन बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- आर्मी ऑफिसर कैसे बने
- आर्मी में ड्राइवर कैसे बने
- आर्मी का फुल फॉर्म
- डॉक्टर कैसे बने
- इंडियन आर्मी से जुड़े प्रश्न & उत्तर
- भारतीय सेना स्टोर कीपर कैसे बने?
Leave a Reply