Sim Ka Full Form – Hindi Meaning of SIM – Know the World’s First SIM Card – इस लेख में आप जानेंगे कि सिम कार्ड का फुल फॉर्म क्या होता है? सिम का हिंदी अर्थ क्या है?
सिम कार्ड के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे, क्योंकि इस दुनिया में कोई भी ऐसा व्यक्ति नहीं है जो मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करता हो यानि कि इस डिजिटल दुनिया में सभी मोबाइल का इस्तेमाल करते है. यह भी कहना गलत नही होगा कि मोबाइल सिम के बिना अधूरा है. क्योंकि सिम या सिम नंबर के आधार पर ही हर कोई एक दूसरे से मोबाइल से बात कर सकते है.
लेकिन क्या आपने कभी सिम की फुल फॉर्म के बारे में जानने की कोशिश की है? की Sim Ka Full Form क्या है? क्योंकि ज्यादातर लोगों को सिम की फुल फॉर्म के बारे में जानकारी नहीं होती है.
अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें फुल फॉर्म की जानकारी नहीं है, तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Sim Ka Full Form क्या होता है? तथा सिम का हिंदी अर्थ (Hindi Meaning of SIM) क्या है? अगर आप जानना चाहते हैं कि सिम का फुल फॉर्म क्या है? तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
सिम का फुल फॉर्म (Sim Ka Full Form in Hindi)
अगर सिम के फुल फॉर्म की बात करें तो Sim Ka Full Form सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल (Subscriber identity module) होता है. जिसका हिंदी फुल फॉर्म ग्राहक पहचान मॉड्यूल होता है. सिम कार्ड प्लास्टिक के टुकड़े की तरह भले ही दिखता हो, लेकिन इस प्लास्टिक के टुकड़े में एक एकीकृत चिप है जो केवल मोबाइल को पढ़ सकता है.
साथ ही आपको बता दें कि हर सिम कार्ड में यूनिक इंफॉर्मेशन, फोन नंबर और डेटा स्टोर होता है जो हर नेटवर्क के लिए फिक्स होता है. और यही वह है जो आपको संचार सेवा का उपयोग करने में मदद करता है.
- S – Subscriber
- I – Identity
- M – Module
- S – Subscriber
- I – Identitfication
- M – Module
Hindi Meaning of SIM
जैसे की मैंने उपर बताया कि सिम का फुल फॉर्म सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है. और सिम का हिंदी अर्थ ग्राहक पहचान मॉड्यूल (Customer Identification Module) होता है.
सिम कार्ड एक माइक्रोचिप है जिसका उपयोग मोबाइल फोन में किया जाता है जो इसे एक विशिष्ट फोन नेटवर्क से जोड़ता है. सिम का संक्षिप्त नाम “सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल” होता है.
- S – Subscriber – सब्सक्राइबर
- I – Identity – पहचान
- M – Module – मॉड्यूल
सिम क्या है? (What is SIM)
SIM ग्राहक का Customer Identification Module होता है, जो उपयोगकर्ता की पहचान की जानकारी संग्रहित करता है. सिम कार्ड में यूजर का सारा डेटा होता है. इसमें उपयोगकर्ता की पहचान, स्थान और फोन नंबर, नेटवर्क प्राधिकरण डेटा, व्यक्तिगत सुरक्षा कुंजी, संपर्क सूचियां और संग्रहीत पाठ संदेश शामिल हैं.
सिम कार्ड का आविष्कार कब हुवा? दुनिया का सबसे पहला सिम कार्ड
दुनिया का पहला सिम कार्ड 1991 में म्यूनिख स्मार्ट कार्ड निर्माता Giesecke और Devrient द्वारा विकसित किया गया था. उन्होंने सबसे पहले फिनिश वायरलेस नेटवर्क के ऑपरेटर Radiolinja को 300 सिम बेचे थे,
लेकिन आज के इस वर्तमान समय में सिम कार्ड सर्वव्यापी हैं, तभी तो इस दुनिया में बच्चा- बच्चा सिम कार्ड का उपयोग करते हैं. आपको बता दें कि इस सिम से दुनियाभर में 7 अरब से ज्यादा डिवाइस सेल्युलर नेटवर्क से जुड़ सकते हैं.
GSM और CDMA सिम में क्या अंतर है? (What is the Difference Between GSM and CDMA SIM)
भारत में भी कई टेलीकॉम ऑपरेटर हैं, जो सभी अपने ग्राहकों को सिम कार्ड मुहैया कराते हैं जैसे एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, जियो, रिलायंस आदि. सिम कार्ड में पहले से ही कुछ मेमोरी होती है जो 250 कॉन्टैक्ट यूजर्स सेव रख सकता है. इसके अलावा मैसेज और जरूरी जानकारियां भी सेव होती हैं.
सबसे पहले जो सिम कार्ड बनाया गया वह एक क्रेडिट कार्ड के आकार का था लेकिन धीरे-धीरे इसका आकार कम होता गया और आज बहुत छोटे मिनी और माइक्रो सिम कार्ड बन गए हैं.
इसके अलावा अगर आप जानना चाहते हैं कि GSM और CDMA सिम में क्या अंतर है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि GSM सिम वह है जिसे आप किसी भी मोबाइल में इस्तेमाल कर सकते हैं, उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आपके एक फोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो आप उस सिम कार्ड को दूसरे मोबाइल में डालकर इस्तेमाल कर सकते हैं. क्योंकि सन 1991 में सर्वप्रथम पहली GSM कालिंग की गई थी, तभी से GSM सिम दुनिया में सबसे अधिक इस्तेमाल करने वाली सिम है.
लेकिन CDMA सिम में ऐसा नहीं होता है, आपको फोन के साथ CDMA सिम पहले से ही मिल जाती है, जिसे आप बाहर नहीं निकाल सकते, सिम उसी कंपनी का होता है जिस कंपनी का मोबाइल है, मान लीजिए उदाहरण के लिए रिलायंस में आपको CDMA का विकल्प भी मिलता है, यानी सिम और फोन दोनों Reliance Company के होंगे, आप इसमें किसी दूसरी कंपनी का सिम नहीं लगा सकते.
आकार के अनुसार सिम कार्ड के प्रकार (Sim Card Type by Size)
स्टैण्डर्ड सिम कार्ड (Standard SIM Card)
माइक्रो सिम कार्ड (Micro Sim Card)
नैनो सिम कार्ड (Nano Sim Card)
प्रीपेड सिम क्या है? (What is Prepaid SIM)
प्रीपेड सिम एक ऐसा सिम है जिसमें आपको कॉल करने, मैसेज करने तथा इंटरनेट इस्तेमाल करने से पहले पैसे रिचार्ज करने होते हैं.
पोस्टपेड सिम क्या है? (What is Postpaid Sim)
पोस्टपेड सिम एक ऐसा सिम है जिसमें आप रिचार्ज से पहले भी कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट सेवाओं का आनंद ले सकते हैं और आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली कॉलिंग, मैसेजिंग और इंटरनेट सेवाओं के आधार पर आपसे महीने के अंत में शुल्क लिया जाता है.
सिम आईसीसीआईडी नंबर क्या है? (What is SIM ICCID Number)
सिम के ऊपर जो नंबर लिखा होता है उसे SIM ICCID Number कहते हैं. क्योंकि उस नंबर से हम पता लगा सकते हैं कि यह नंबर किसके नाम पर है, किस एरिया से इस नंबर का इस्तेमाल हो रहा है या फिर यह किस तरह के नेटवर्क पर काम कर रहा है. यह सारी जानकारी हम सिम आईसीसीआईडी नंबर के जरिए जान सकते हैं.
SIM Related FAQs
Question – सिम फुल फॉर्म क्या है?
Answer – SIM Full Form “Subscriber identity module” होता है.
Question – भारत में पहला सिम कार्ड कौन सा है?
Answer – इंडिया में एस्सार सेलफोन ब्रांड नाम के तहत दिल्ली में जीएसएम संचालन शुरू करने वाली पहली कंपनी के रूप में जानी जाती है.
Question – पहले सिम कार्ड का इस्तेमाल कब और कौन से मोबाइल में किया गया था?
Answer – 9 नवंबर सन 1992 में नोकिया मोबाइल में पहले सिम कार्ड का इस्तेमाल किया गया था.
Question – सर्वप्रथम पहली GSM कॉलिंग कौन से वर्ष की गई थी?
Answer – सन 1991 में सर्वप्रथम पहली GSM कालिंग की गई थी.
Question – नैनो सिम को सर्वप्रथम पहली बार कब पेश किया गया था?
Answer – वर्ष 2012 में नैनो सिम को सर्वप्रथम पहली बार पेश किया गया था.
Question – दुनिया का सबसे पहला सिम कार्ड कब पेश किया गया था?
Answer – दुनिया का पहला सिम कार्ड 1991 में म्यूनिख स्मार्ट कार्ड निर्माता Giesecke और Devrient द्वारा विकसित किया गया था.
Question – सिम का हिंदी अर्थ क्या है?
Answer – ग्राहक पहचान मॉड्यूल (Customer Identification Module) होता है. सिम कार्ड एक माइक्रोचिप है जिसका उपयोग मोबाइल फोन में किया जाता है जो इसे एक विशिष्ट फोन नेटवर्क से जोड़ता है. सिम का संक्षिप्त नाम “सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल” होता है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Sim Ka Full Form – Hindi Meaning of SIM – Know the world’s First SIM Card इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- सिम का फुल फॉर्म
- Hindi Meaning of SIM
- सिम क्या है?
- सिम कार्ड का आविष्कार कब हुवा? दुनिया का सबसे पहला सिम कार्ड
- GSM और CDMA सिम में क्या अंतर है?
- आकार के अनुसार सिम कार्ड के प्रकार
- प्रीपेड सिम क्या है?
- पोस्टपेड सिम क्या है?
- सिम आईसीसीआईडी नंबर क्या है?
- SIM Related FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए Sim Ka Full Form – Hindi Meaning of SIM – Know the world’s First SIM Card इससे संबंधित जानकारी से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी.
अगर आपको यह जानकारी Sim Ka Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
- Virus का फुल फॉर्म
- ADC का फुल फॉर्म
- Hindi का फुल फॉर्म
- Time का फुल फॉर्म
Leave a Reply