Singer Kaise Bane | What to do to Become a Bollywood Singer – Singing Me Career – इस लेख में आप गायक कैसे बने? से संबंधित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों बहुत से लोगों का सपना सिंगर बनने का होता है, अगर आप में भी सिंगर बनने की काबिलियत है तो आप कम उम्र में ही किसी अच्छे म्यूजिक की क्लास जॉइन करके म्यूजिक की शिक्षा लेना शुरू कर सकते हैं.
अगर आप कम उम्र में ही संगीत सीख लेते हैं तो आप बहुत जल्द संगीत के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां हासिल कर सकते हैं. और आप सिंगर बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
यदि आप सिंगर बनना चाहते हैं और सिंगर कैसे बने (Singer Kaise Bane) इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हम यह आर्टिकल आपके लिए ही पेश करने जा रहे हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Singer Kaise Bane | Bollywood Singer Banne Ke Liye Kya Kare और साथ ही बताने जा रहे हैं सिंगर बनने के कुछ बेहतरीन टिप्स, अगर आप सिंगर बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहें –
सिंगर कैसे बने? (How to Become a Singer in Hindi)
अगर आपकी आवाज में जादू है और आप सिंगर बनना चाहते हैं और सिंगिंग फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सिंगर बनने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
बॉलीवुड गायक बनने के लिए क्या करे?
1. प्रतिदिन अभ्यास करें (Practice daily सुर मिलाने के लिए)
अगर आप एक अच्छा सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको रोजाना सुरों का अभ्यास करना होगा. क्योंकि सुरों की प्रैक्टिस किए बिना आप सिंगर नहीं बन पाएंगे. अगर आप रोजाना अभ्यास करना चाहते हैं तो हो सके तो सुबह अभ्यास करें. क्योंकि प्रात:काल सुरों का अभ्यास करना अच्छा माना जाता है.
स्वरों के निरंतर अभ्यास से हमारी वाणी और स्वर लयबद्ध हो जाते हैं और स्वर मधुर हो जाता है. जिससे आप सात स्वरों को एक साथ मिलाकर गायन करने से आप अपने सुरों को बेहतर तरीके से मिलाने का अभ्यास कर पाएंगे.
2. अपने अंदर के गायक को पहचानिए
अगर आप सिंगर बनने के अपने सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो आपके पास गायक बनने का जुनून होना चाहिए. क्योंकि एक अच्छा सिंगर बनने के लिए आपको अपने अंदर एक जुनून पैदा करना होगा. तभी आप अलग-अलग गानों को सही ढंग से गा पाएंगे और अपने अंदर के सिंगर को पैचान पाएंगे.
3. आत्मविश्वास बनाए रखें
आपको खुद पर भरोसा रखना होगा. क्योंकि बिना आत्मविश्वास के आप मंच पर खड़े नहीं हो पाएंगे और आप में घबराहट पैदा हो जाएगी. जिससे आप अपने सुरों को बेहतर ढंग से नहीं मिला पाएंगे. आपको बता दें कि दुनिया के तमाम मशहूर और मधुर गायक खुद पर विश्वास करते हैं. इसलिए सेल्फ कॉन्फिडेंस को सिंगर बनने की पहली सीढ़ी बताया गया है, तो आप खुद पर भरोसा रखें.
4. अपने फेवरेट सिंगर को फॉलो करे
अगर आपको अपने पसंदीदा गायक के गाने पसंद हैं, तो आपको अपने पसंदीदा गायक को फॉलो करना सीखना चाहिए. क्योंकि अगर आप उनके जैसा बनना चाहते हैं, तो आपको उनको फॉलो करना होगा और उनके जैसा बनने का प्रयास करना होगा. लेकिन याद रखें, अनुसरण करते समय, याद रखें कि आपको नकल करने की ज़रूरत नहीं है, आपको बस अच्छी आदतों से प्रेरित अच्छी चीजें और उनकी सफलता की राह को शामिल करना है.
5. संगीत सुनें सभी तरह के
आप सभी जानते ही होंगे कि संगीत कई प्रकार के होते है, जैसे शास्त्रीय संगीत, पंजाबी संगीत, लोक संगीत, फिल्म संगीत, भारतीय संगीत, रॉक संगीत, हिंदुस्तानी संगीत आदि. शुरुआत में सभी प्रकार के संगीत को गाना संभव नहीं है इसलिए सबसे पहले अपनी क्षमता और इच्छा के अनुसार अपना संगीत सुनिश्चित करें. उसके बाद ही बाकी संगीत सुनें और ध्यान में रखें.
6. जितना हो सके अधिक से अधिक सॉन्ग सुने
गाना गाने के लिए गाना सुनना बहुत जरूरी है. क्योंकि गाने को सुने बिना हम उसकी टोन, सरगम, लिरिक्स आदि का पता नहीं लगा पाते हैं. इसलिए हो सके तो ज्यादा से ज्यादा गाने सुनने की कोशिश करें, जिससे आपकी सिंगिंग भी निखरती है. साथ ही गायक के लिए यह भी जरूरी है कि वह गाने से संबंधित टीवी शो देखे, जिससे उसे नए गायक और गाने से जुड़ी गलतियां पता चल सकें.
7. सिंगिंग क्लास ज्वाइन करें
हो सके तो कोई अच्छी सिंगिंग क्लास देखकर जल्द ही ज्वाइन कर लें, जिससे आप सिंगिंग की अच्छी तैयारी कर पाएंगे. सिंगिंग क्लासेस आसानी से आपको हर शहर में मिल जाती हैं, जहां आपको अच्छे से गाइड किया जाता है, जिससे आपके लिए सिंगर बनना बहुत आसान हो जाता है.
8. एक अच्छा Music Teacher ढूंढें
एक महान गायक बनने के लिए किसी के साथ की जरूरत होती है. क्योंकि हम अपने आप को यह नहीं बता सकते कि हम अच्छा गा रहे हैं, या बुरा यानी की हम अपनी गलतियाँ नहीं देख सकते. इसके लिए एक गायक को एक अच्छा गायक बनने के लिए एक संगीत शिक्षक की आवश्यकता होती है. एक संगीत शिक्षक के साथ अभ्यास करने से आपको अपनी गलतियों का पता लगाने में मदद मिलेगी. आप चाहें तो किसी संगीत अकादमी से भी जुड़ सकते हैं जहां आपको वहां के विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जाएगा. इसलिए आपको एक अच्छे म्यूजिक टीचर को हायर करना चाहिए.
जैसे की कुछ प्रसिद्ध म्यूजिक एकेडमी इस प्रकार है –
- Shankar Mahadevan Music Academy
- Swarnabhoomi Music Academy
- Kolkata School of Music
- Prayag Sangeet Samiti
- Madras Music Academy
9. मंच पर Performing Practice करते रहे
एक गायक के लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह खुद को मंच पर प्रदर्शित करने में सक्षम होना चाहिए. अगर आप स्टेज पर परफॉर्म करने से घबरा जाते हैं, तो इस घबराहट के कारण आप गाना नहीं गा सकते. इसलिए स्टेज पर परफॉर्म करने की प्रैक्टिस करते रहें ताकि आपकी घबराहट दूर हो सके. साथ ही अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए जहां भी मौका मिले हर छोटी-बड़ी जगह पर गायन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लें.
10. आवाज और गले का ध्यान रखें
एक फेमस सिंगर बनने के लिए आपकी आवाज का मीठा और खूबसूरत होना बहुत जरूरी है. भविष्य में अगर आप बड़े सिंगर भी बन जाते हैं तो आपको अपनी आवाज पर खास ध्यान देना होगा. क्योंकि कई बार खाने-पीने की चीजें हमारी आवाज को खराब कर देती हैं. इसलिए आपको हमेशा ऐसी चीजों से परहेज करना होगा, जो आपकी आवाज को ख़राब करती है. अगर आपकी आवाज खराब होने लगे तो आप गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करें और डॉक्टर को दिखाएं जल्द से जल्द, क्योंकि सिंगर बनने के लिए ये सबसे जरूरी चीज है.
11. रियलिटी शो में भाग लें
आपको बता दें कि कई ऐसे रियलिटी शो हैं, जिनमें एक अच्छी आवाज और टैलेंट की तलाश की जाती है. अगर आप भी एक अच्छे सिंगर बनना चाहते हैं और सिंगिंग में खुद को ऊपर उठाना चाहते हैं तो रियलिटी शोज आपके लिए बेहतरीन जरिया है. यदि आप रियलिटी शो में भाग लेने के बाद जीत जाते हैं, तो आप आसानी से बॉलीवुड गायक बन जाते हैं.
बॉलीवुड गायक कैसे बने? (How to Become a Bollywood Gayak)
अगर आप बॉलीवुड गायक बनना चाहते हैं तो आपको रोजाना सुर को मिलाने की प्रैक्टिस करनी चाहिए. क्योंकि स्वरों के निरंतर अभ्यास से हमारी वाणी और स्वर लयबद्ध हो जाती है और वाणी सुरीली हो जाती है. आपमें गायक को पहचानने का जुनून होना चाहिए. तभी आप अलग-अलग गाने ठीक से गा पाएंगे और अपने अंदर के गायक को बाहर ला पाएंगे.
इसके अलावा आपको अपने पसंदीदा गायक को फॉलो करना सीखना चाहिए और उसके हर शब्द, गाने के अंदाज, लहज़े आदि पर ध्यान देना चाहिए. जिसके लिए आत्मविश्वास होना बहुत जरूरी है. इसलिए आत्मविश्वास को गायक बनने की पहली सीढ़ी बताया गया है.
आपको हर तरह का संगीत सुनना चाहिए जैसे शास्त्रीय संगीत, पंजाबी संगीत, लोक संगीत, फिल्म संगीत, भारतीय संगीत, रॉक संगीत, हिंदुस्तानी संगीत आदि. जिन पर आपको अधिक ध्यान देना चाहिए. क्योंकि बिना गाने को सुने हम उसकी टोन, सरगम, लिरिक्स आदि का पता नहीं लगा सकते हैं.
इसलिए हो सके तो ज्यादा से ज्यादा गाने सुनने की कोशिश करें, साथ ही अच्छी सिंगिंग क्लास को जॉइन कर लें, ताकि आप गायन की अच्छी तैयारी कर सकें और एक अच्छा संगीत शिक्षक भी खोजें.
क्योंकि हम अपने आप को यह नहीं बता सकते कि हम अच्छा गा रहे हैं, या बुरा अर्थात हम अपनी गलतियों को नहीं देख सकते हैं. इसके लिए एक गायक को एक अच्छा गायक बनने के लिए एक संगीत शिक्षक की आवश्यकता होती है.
मंच पर अभ्यास करते रहे। क्योंकि कई लोग स्टेज पर परफॉर्म करने से घबरा जाते हैं इसलिए स्टेज पर परफॉर्म करने की प्रैक्टिस करते रहें ताकि आपकी नर्वसनेस दूर हो सके. साथ ही अपनी आवाज और गले का ख्याल रखते हुए रियलिटी शो में भाग लेना चाहिए. रियलिटी शोज में अच्छी आवाज और टैलेंट की तलाश की जाती है.
इसलिए हो सके तो रियलिटी शोज में ज्यादा दिलचस्पी लेते रहें. अगर आप रियलिटी शो में अच्छी आवाज और टैलेंट के साथ परफॉर्म करते हैं तो आप रियलिटी शो में मशहूर हो जाते हैं और इस तरह आपको बॉलीवुड सिंगर बनने का मौका मिल सकता है.
सिंगिंग बनने के लिए कोर्सेस (Courses to Become a Singing)
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सिंगर बनने के लिए किसी अच्छे और नामी सिंगिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. क्योंकि इससे आपकी गलतियों में सुधार होगा और आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा. और एक पेशेवर गायक बनने के लिए, ताल के मूल तथा उन्नत स्तर की जानकारी होगी.
इसके अलावा आपको बता दें कि सिंगिंग में करियर बनाने के लिए कई तरह के कोर्स किए जाते हैं, आप चाहें तो 10वीं के बाद भी किसी म्यूजिक इंस्टीट्यूट से कोर्स कर सकते हैं या हर लेवल पर सिंगिंग कोर्स कर सकते हैं.
10वीं के बाद कैंडिडेट के लिए म्यूजिक कोर्स
- Certificate in music
- Diploma in music
- Certificate in instrument
12वीं के बाद कैंडिडेट के लिए Music Course
- Bachelor of Music
- BA in Music
- बीए Hons Music
- BA Hons Classical Music
Music Course for Candidates after Graduation
- Master of Music
- MA in Music
- M phil in Music
Music Course for Candidates after Post Graduation
- संगीत में पीएचडी (PhD in Music)
भारत के टॉप म्यूजिक कॉलेज की लिस्ट (List of Top Music Colleges in India)
- पीएस अकादमी (ललित कला और संगीत विद्यालय), इंदौर
- भारतीय संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर
- मुंबई विश्वविद्यालय
- KM म्युज़िक कंज़र्वेट्री (KMMC)
- कलकत्ता स्कूल ऑफ़ म्युज़िक
- रांची यूनिवर्सिटी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ लखनऊ
- एमिटी यूनिवर्सिटी
- क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
- मिरांडा हॉउस
- हिंदू कॉलेज
- रामजस कॉलेज
- खैरागढ़ यूनिवर्सिटी
- इलाहाबाद विश्वविद्यालय (संगीत और कला)
- बंगाल म्यूजिक कॉलेज, कोलकाता
विश्व के सर्वश्रेष्ठ संगीत विद्यालय की सूची
- The Royal Academy of Music
- Royal College of Music
- Indiana University – The Jacobs School of Music
- Berklee College of Music
- Yale School of Music
- New England Conservatory of Music
- Curtis Institute of Music
- Men’s School of Music
- University of Southern California Thornton School of Music
इंडिया के विश्वविद्यालय में गायक के लिए अप्लाई प्रोसेस
- भारत में विश्वविद्यालय में गायक के लिए आवेदन करने हेतु अपने पसंदीदा विश्वविद्यालय का चयन करें.
- पसंदीदा विश्वविद्यालय का चयन करने के बाद, इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और पंजीकरण करें.
- यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यूजर और पासवर्ड मिल जाएगा.
- इसके बाद वेबसाइट में साइन इन करने के बाद अपने चुने हुए कोर्स को चुनें और फिर शैक्षिक योग्यता, श्रेणी आदि के साथ आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भरकर सबमिट करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अगर प्रवेश entrance परीक्षा पर आधारित है तो पहले प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण करें और फिर परिणाम के बाद काउंसलिंग की प्रतीक्षा करें. क्योंकि कई बार प्रवेश परीक्षा में अंकों के आधार पर आपका चयन हो जाता है. लिस्ट जारी की जाती है.
सिंगर बनने के लिए कुछ आसान टिप्स (How to Become Gayak Tips)
- अगर आप एक अच्छा सिंगर बनना चाहते हैं तो आपकी आवाज मीठी होनी चाहिए और साथ ही सुरों का ज्ञान भी जरूरी है.
- एक अच्छा गायक बनने के लिए आपको मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है. इसलिए आपको गायन कक्षाओं में शामिल होना चाहिए. जिससे आपको सिंगिंग के बारे में बेहतर समझ हो सके.
- आपकी वाणी में मधुरता और अच्छी भाषा शैली होनी चाहिए.
- गायक बनने के लिए आप में आत्मविश्वास का होना आवश्यक है.
- आपको विभिन्न म्यूजिक शो में ऑडिशन देना चाहिए.
- सिंगिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको धैर्य और परिश्रम की आवश्यकता होती है.
- आप अपना वीडियो रिकॉर्ड करें और इसे Instagram और YouTube पर अपलोड करें, जिससे लोग आपकी मधुर आवाज सुनकर आकर्षित होंगे.
- अभ्यास और अनुभव से आप गायक बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.
सिंगर में करियर (Career in Gayak)
अगर आपको गाने का शौक है और इस क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आप अपनी थोड़ी सी मेहनत और रियाज के सहारे अपने सपने को पूरा कर सकते हैं. हालांकि आप इसे शौक के तौर पर रखने के बजाय आप चाहें तो इसे कमाई का जरिया भी बना सकते हैं.
वैसे किसी के सामने या स्टेज पर गाना गाने के लिए बहुत हिम्मत की जरूरत होती है. आप चाहें तो देश में कई ऐसे संस्थान हैं, जहां से आप म्यूजिक कोर्स करके इस फील्ड में करियर बना सकते हैं.
हालांकि, गायक बनने के लिए औसत पाठ्यक्रम शुल्क लगभग 20,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक हो सकती है. लेकिन इसमें आप एक बार सिंगर बन जाते हैं तो उसके बाद आपकी एवरेज सैलरी 3 से 8 लाख रुपए के आसपास हो सकती है. और यह अनुभव और लोकप्रियता बढ़ने के साथ बढ़ता रहता है. और आप आसानी से अपने अनुभव और टैलेंट से गायन के इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.
Career Option in Singing
- फिल्म गायक
- एड सिंगर
- जिंगल लेखक और गायक
- संगीत निर्देशक
- संगीतकार
- बॉलीवुड गायक
- प्रबन्ध करनेवाला
- संगीत अनुक्रमक
- प्रोग्रामर
- निर्माता
- संगीत पर्यवेक्षक
- गायन शिक्षक
- गीतकार
फेमस गायक नाम
- लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar)
- मोहम्मद रफ़ी (Mohammad Rafi)
- आशा भोसले (Asha Bhosle)
- अलका याग्निक (Alka Yagnik)
- उदित नारायण (Udit Narayan)
- कुमार सानू (Kumar Sanu)
- ए.आर. रहमान (A R. Rahman)
- सोनू निगम (Sonu Nigam)
- KK
- मोहित चौहान (Mohit Chauhan)
- श्रेया घोषाल (Shreya Ghoshal)
- हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya)
Singing Related FAQs
Question – क्या मैं किसी भी उम्र में सिंगिंग सिख सकता हूँ?
Answer – जी हां बिल्कुल सीख सकते हैं. क्योंकि गायन एक कला है और कला सीखने की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप में गायन का हुनर छिपा है तो आप किसी भी उम्र में गायन शुरू कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं.
Question – सिंगर बनने के लिए कितने घंटे अभ्यास करना पड़ता है?
Answer – एक अच्छा सिंगर बनने के लिए आप जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आपके लिए उतना ही अच्छा होगा. लेकिन फिर भी आपको दिन में तीन से चार घंटे अभ्यास करना चाहिए?
Question – सिंगिंग कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – सिंगिंग कोर्स की बात करें तो आप सिंगिंग में सर्टिफिकेट कोर्स या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं. जिसमें सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने का होता है. जबकि डिप्लोमा कोर्स 1 साल से 2 साल तक के होते हैं. इसके अलावा आप डिप्लोमा इन परफॉर्मिंग आर्ट्स या बीए इन परफॉर्मिंग आर्ट्स कोर्स भी कर सकते हैं. जिसमें आपको सिंगिंग और म्यूजिक के बारे में सिखाया जाता है.
Question – सिंगिंग शो में कैसे भाग लें?
Answer – अगर आपकी आवाज मीठी-मधुर है और आप सिंगिंग शो में हिस्सा लेना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको ऑडिशन देना होगा, जो अलग-अलग राज्यों में आयोजित होता है. अगर आप इन अलग-अलग राज्यों के ऑडिशन में पास हो जाते हैं तो आप सिंगिंग शो में हिस्सा ले सकते हैं.
Question – घर बैठे गायक कैसे बने?
Answer – अगर आप घर बैठे सिंगर बनना चाहते हैं तो आपको पहले म्यूजिक की डिग्री लेनी होगी. जिसके लिए आप संगीत में बीए, एमए या पीएचडी भी कर सकते हैं. संगीत में डिग्री लेने के बाद आप किस अच्छे गायक का शिष्य बनकर रियाज कर सकते हैं. हालांकि इसके लिए किसी योग्यता की जरूरत नहीं है. लेकिन अगर आपके पास संगीत में डिग्री है तो यह आसान हो जाता है. आपको रियलिटी शोज में ऑडिशन देना चाहिए, साथ ही सोशल मीडिया का सहारा लेना चाहिए और हो सके तो अपना खुद का म्यूजिक एलबम रिलीज करें. अगर आप इसी तरह फेमस हो जाते हैं तो आप घर बैठे सिंगर बन सकते हैं.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Singer Kaise Bane | Bollywood Singer Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- सिंगर कैसे बने
- 1. प्रतिदिन अभ्यास करें (Practice daily सुर मिलाने के लिए)
- 2. अपने अंदर के गायक को पहचानिए
- 3. आत्मविश्वास बनाए रखें
- 4. अपने फेवरेट सिंगर को फॉलो करे
- 5. संगीत सुनें सभी तरह के
- 6. जितना हो सके अधिक से अधिक सॉन्ग सुने
- 7. सिंगिंग क्लास ज्वाइन करें
- 8. एक अच्छा Music Teacher ढूंढें
- 9. मंच पर Performing Practice करते रहे
- 10. आवाज और गले का ध्यान रखें
- 11. रियलिटी शो में भाग लें
- बॉलीवुड गायक कैसे बने?
- सिंगिंग बनने के लिए कोर्सेस
- 10वीं के बाद कैंडिडेट के लिए म्यूजिक कोर्स
- 12वीं के बाद कैंडिडेट के लिए Music Course
- Music Course for Candidates after Graduation
- Music Course for Candidates after Post Graduation
- भारत के टॉप म्यूजिक कॉलेज की लिस्ट
- विश्व के सर्वश्रेष्ठ संगीत विद्यालय की सूची
- इंडिया के विश्वविद्यालय में गायक के लिए अप्लाई प्रोसेस
- सिंगर बनने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स
- सिंगर में करियर
- Career Option in Singing
- फेमस गायक नाम
- Singing Related FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने उपरोक्त दिए गए Singer Kaise Bane | Bollywood Singer Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित तमाम जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आप Singer Kaise Bane इसके बारे में जानकारी जानना चाहते है, तो आपको यह जानकारी Singer बनने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, यदि हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- एक्टर कैसे बने
- मॉडलिंग में करियर कैसे बनाये
- सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने
- विदेशी भाषा में करियर कैसे बनाये
- न्यूज रिपोर्टर कैसे बने
Leave a Reply