इस लेख में आप Skin Doctor Kaise Bane | Dermatologist Banne Ke Liye Kya Kare | Twacha Chikitsa Kaise Bane – इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे. दोस्तों आज के समय में लोग सुंदर और गोरा दिखना काफी पसंद करते हैं. इसलिए लोग खूबसूरती को लेकर काफी जागरूक रहते हैं.
त्वचा में किसी भी तरह की समस्या हो जाती है तो वे काफी परेशान हो जाते हैं. और इस समस्या से निजात पाने के लिए वे त्वचा विशेषज्ञ के पास जाते हैं और उसका इलाज करते हैं. यही कारण है कि इस समय त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर का क्षेत्र दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है.
ऐसे में अगर आप डर्मेटोलॉजिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. क्योंकि लोग खूबसूरती को लेकर काफी चिंतित रहते हैं, ऐसे में अगर आप स्किन डॉक्टर बन जाएं और स्किन प्रॉब्लम वाले लोगों का इलाज करें तो आप आसानी से इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
अगर आप भी स्किन डॉक्टर बनकर डर्मेटोलॉजिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Skin Doctor Kaise Bane इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? साथ ही कोर्स, विषय, फीस, करियर स्कोप, सैलरी से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं. अगर आप स्किन डॉक्टर बनना चाहते हैं तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
डर्मेटोलॉजिस्ट क्या है? किसे कहते है (What is a Dermatologist in Hindi)
अगर आप स्किन डॉक्टर बनना चाहते हैं और डर्मेटोलॉजिस्ट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं तो आपको Dermatology की पढ़ाई करनी होगी. जिसमें आपको त्वचा, बाल, नाखून आदि के बारे में पढ़ाया जाता है.
त्वचाविज्ञान के इस अध्याय में, सामान्य और विकारों, रोगों, कैंसर, त्वचा की कॉस्मेटिक और उम्र बढ़ने की स्थिति, वसा, बाल, नाखून, गोनाड और उनके प्रबंधन के अनुसंधान और उपचार विभिन्न परीक्षणों द्वारा चिकित्सा के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाती है.
इसकी पढाई कर आप त्वचा विशेषज्ञ डॉक्टर यानी स्किन डॉक्टर (Skin Doctor) बन सकते हैं. त्वचाविज्ञान में चिकित्सा और शल्य चिकित्सा दोनों शामिल हैं, तभी तो त्वचाविज्ञान में विशेषज्ञ चिकित्सक को त्वचा विशेषज्ञ (Dermatologist) कहा जाता है. तो आइए आगे जानते हैं कि स्किन डॉक्टर (Skin Doctor) बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Skin Doctor बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
- स्किन डॉक्टर बनने के लिए आवेदक का साइंस स्ट्रीम से होना जरूरी है.
- Dermatology में Graduate Program के लिए जाने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10th और 12th साइंस स्ट्रीम से पूरा करना चाहिए.
- आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से MBBS या MBCHB Degree या मेडिकल डिग्री होनी चाहिए. इसके बाद ही मास्टर डिग्री कोर्स करने के लिए पात्र होंगे.
Entrance Exam for Skin Doctor
- AIIMS PG
- NEET PG
- JIPMER PG
- JIPMER Exam
Admission Process
त्वचा विशेषज्ञ के क्षेत्र में जाने के लिए इच्छुक उम्मीदवार एमबीबीएस पाठ्यक्रम में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं. और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रवेश के लिए, उम्मीदवारों को सालाना एम्स प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ता है.
कई अन्य विश्वविद्यालय / संस्थान भी प्रवेश प्रदान करने के लिए अपनी स्वयं की चिकित्सा प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. हालांकि हर कॉलेज और संस्थान में प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग होती है. इसलिए उम्मीदवार को कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए.
स्किन डॉक्टर कैसे बने? (Skin Doctor Kaise Bane Information in Hindi)
अगर आप स्किन डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको PCB से 10वीं तथा 12वीं क्लास साइंस स्ट्रीम में अच्छे मार्क्स के साथ पास होना बेहद जरूरी है. उसके बाद आपको नीट की परीक्षा देनी होगी और उसे अच्छे अंकों से पास करना होगा. अगर आप नीट की परीक्षा अच्छे अंकों से पास कर लेते हैं तो आपको भारत के प्रसिद्ध सरकारी मेडिकल कॉलेज में आपके अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाता है.
इसके अलावा अगर आप बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. लेकिन यह आप पर निर्भर करता है कि आप सरकारी कॉलेज से कोर्स करना चाहते हैं या प्राइवेट कॉलेज से.
एडमिशन लेने के बाद एमबीबीएस कोर्स 5.5 साल का होता है, जिसके लिए आपको सफलतापूर्वक एमबीबीएस की डिग्री पूरी करनी होती है. उसके बाद आपको स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए डर्मेटोलॉजिस्ट में 3 साल की मास्टर्स डिग्री हासिल करनी होगी.
अगर आप डर्मेटोलॉजिस्ट में 3 साल की मास्टर्स डिग्री (Masters Degree) सफलतापूर्वक प्राप्त करते है, तो आप स्किन डॉक्टर के रूप में काम कर सकते है.
MBBS के बिना Skin Specialist कैसे बने?
अगर आप एमबीबीएस के बिना Skin Specialist बनना चाहते है, तो स्किन स्पेशलिस्ट बनने के लिए आप निचे दिए गए कोर्स कर सकते है.
- B.Sc in Clinical Dermatology
- Bachelor of Dermal Science
- M.Sc. in Skin Sciences and Regenerative Medicine
- MPhil/PhD in Dermatological Sciences
- PG Diploma in Practical Dermatology
- Diploma in Advanced Skin Studies and Clinical Aesthetics
- M.Sc. in Burn Case
जैसे ही आप स्किन स्पेशलिस्ट या स्किन डॉक्टर बन जाने के बाद आप सालाना 10 लाख से 20 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं या फिर आप चाहें तो अपना हॉस्पिटल भी खोल सकते हैं.
Skin Specialist Doctor Course
- Diploma in Dermatology 2 Years
- Graduation in Dermatology 3 Years
- Post Graduate Diploma in Dermatology, Venereology and Leprosy 2 Years
- Master of Science in Dermatology, Venereology and Leprosy 2 Years
- Doctor of Medicine in Dermatology and Venereology 3 years
- Doctor of Philosophy in Dermatology and Venereology 3 years
स्किन डॉक्टर बनने के लिए फीस (Fees to Become a Skin Doctor)
अगर कोई उम्मीदवार इस कोर्स को Distance Mode से करना चाहता है तो उसके लिए इस कोर्स की अवधि 3 साल हो जाती है. इस कोर्स की औसत फीस 60,000 से लेकर 2,00,000 तक हो सकती है. लेकिन साथ ही फीस हर कॉलेज में भिन्न-भिन्न हो सकती है. इसलिए कोर्स को करने से पहले कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी पता कर ले.
स्किन स्पेशलिस्ट के लिए टॉप कॉलेज (Top Colleges for Skin Specialist)
- All India Institute of Medical Science
- Maulana Azad Medical College New Delhi
- Grant Medical College Mumbai
- Bangalore Medical College and Research Institute
- Jawaharlal Institute of Postgraduate Medical Education and Research
- SRM Medical College Hospital and Research Center Chennai
- Madras Medical College
- Christian Medical College, Vellore
- Armed Resources Medical College, Pune
- Kasturba Medical College, Mumbai
- Maharashtra University of Health Science
Career Scope for Dermatologist
आज के दौर में त्वचा की बढ़ती समस्याओं के कारण त्वचा विशेषज्ञ की मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, इसलिए त्वचा विशेषज्ञ के लिए नौकरी के कई अवसर उपलब्ध हैं.
यदि आप एक त्वचा चिकित्सक बन जाते हैं, तो आप उसके बाद किसी प्रतिष्ठित अस्पताल के त्वचाविज्ञान विभाग में काम कर सकते हैं. आपको बता दें कि त्वचा Dermatologist या त्वचा विशेषज्ञ (Skin Doctor) बनने के बाद आप सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों में नौकरी कर सकते हैं.
इसके साथ ही वे टीचिंग का विकल्प भी चुन सकते हैं और विदेश में नौकरी कर सकते हैं. जिसमें आपको अच्छा सैलरी पैकेज मिल सकता है.
Career Profile in Dermatologist’s Field
- स्किन विशेषज्ञ
- त्वचा विज्ञान प्रोफेसर
- त्वचाविज्ञान सलाहकार
- सेल्स कोऑर्डिनेटर
- प्रोडक्ट मैनेजर
- चिकित्सा प्रतिनिधि
- थेरेपी मैनेजर – आईवीएफ कृत्रिम प्रजनन
- क्लिनिकल एप्लीकेशन स्पेशलिस्ट
Spasmization in a Dermatologist
डर्मेटोलॉजिस्ट में आप निचे दिए गए स्पलाइजेशन में अपनी इच्छा के अनुसार जा सकते है.
- डर्माटोपैथोलॉजी
- इम्यूनोडर्मेटोलॉजी
- मोहस सर्जरी
- टेलीडर्मेटोलॉजी
- बाल चिकित्सा त्वचाविज्ञान
- कॉस्मेटिक त्वचाविज्ञान
स्किन डॉक्टर की सैलरी (Skin Doctor Salary)
स्किन डॉक्टर की सैलरी की बात करे, तो स्किन डॉक्टर शुरुआत में सैलरी 6 लाख से 10 लाख तक प्रतिवर्ष कमाते है. वही अधिक अनुभव प्राप्त करने के बाद वे प्रतिवर्ष 20 लाख रुपये तक आसानी से कमा सकते हैं या फिर चाहें तो अपनी इच्छा अनुसार अपना खुद का हॉस्पिटल भी खोल सकते हैं.
Skin Doctor FAQs
Question – स्किन डॉक्टर को क्या कहते हैं?
Answer – skin doctor को Dermatologist-डर्मटालजिस्ट- त्वचाविशेषज्ञ कहते है. जो हमारे स्किन के सभी प्रकार के समस्याओ का इलाज करते है.
Question – क्या डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए एमबीबीएस जरूरी है?
Answer – जी हां, डर्मेटोलॉजिस्ट बनने के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए एमबीबीएस डिग्री होना जरूरी है.
Question – गोरा होने के लिए कौन सा फल खाना चाहिए? (Fruits for glowing skin)
Answer –
- पपीता
- एवोकाडो
- संतरा
- अनार
- आम
- केला
- सेब
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Skin Doctor Kaise Bane | Dermatologist Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- डर्मेटोलॉजिस्ट क्या है? किसे कहते है
- Skin Doctor बनने के लिए योग्यता (Eligibility)
- Entrance Exam for Skin Doctor
- Admission Process for Skin Doctor
- स्किन डॉक्टर कैसे बने
- MBBS के बिना Skin Specialist कैसे बने
- Skin Specialist Doctor Course
- स्किन डॉक्टर बनने के लिए फीस
- स्किन स्पेशलिस्ट के लिए टॉप कॉलेज
- Career Scope for Dermatologist
- Career Profile in Dermatologist’s Field
- Spasmization in a Dermatologist
- स्किन डॉक्टर की सैलरी
- Skin Doctor FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Skin Doctor Kaise Bane | Dermatologist Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Skin Doctor बनने के लिए उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- डॉक्टर कैसे बने
- चिप मेडिकल ऑफिसर कैसे बने
- पशु चिकित्सक कैसे बने
- आर्मी में डॉक्टर कैसे बने
- MDS कोर्स क्या है? कैसे करे
- डेंटिस्ट डॉक्टर कैसे बने
- सर्जन डॉक्टर कैसे बने
- स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कैसे बने
Leave a Reply