इस लेख में आप Software Engineer Kya Hai | Software Engineer Kaise Kare – सॉफ्टवेयर इंजीनियर में करियर कैसे बनाए इससे संबंधित सभी जानकारी जानेगे.
जैसे कि आप इसमें सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है? सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बनें? इसके लिए आवश्यक कोर्स तथा इनके कार्य क्या है? साथ ही इसके लिए सबसे बेस्ट विश्वविद्यालय तथा इनका वेतन आदि से संबंधित सभी जानकारियों से रूबरू कराने वाले है
अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बारे में सोच रहे है, या सॉफ्टवेयर फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है, तो यह लेख केवल आपके लिए ही लिखा जा रहा है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहे –
सॉफ्टवेयर फील्ड में करियर
दोस्तों, यह समय टेक्नोलॉजी का है और इस टेक्नोलॉजी के समय में सॉफ्टवेयर इंजीनियर या डेवलपर टेक्नोलॉजी के बादशाह है. इसलिए वर्तमान में अधिकतर छात्रो की रूचि भी सॉफ्टवेयर फील्ड में देखने को मिल रही है.
यदि हम सॉफ्टवेयर के बारे में बात करे, तो पूरी दुनिया सॉफ्टवेयर के नई नई तकनीको के कारण तरक्की कर रही है. इसलिए अधिकांश छात्र भी सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना करियर तलाश रहे हैं.
यदि आप भी उन्ही में से एक है, यानी आप भी सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है.
क्योंकि आईटी उद्योग दुनिया में बड़े पैमाने पर विस्तार कर रहा है. इसलिए कंप्यूटर का उपयोग किसी भी क्षेत्र में बहुत अधिक होता है. और साथ ही आपको तो पता होगा कि किसी भी कंप्यूटर डिवाइस को चलाने के लिए सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है. क्योंकि हम जिन स्मार्ट फोन और कंप्यूटर का उपयोग करते हैं, वे केवल सॉफ्टवेयर से ही चलते हैं.
इसलिए सॉफ्टवेयर विकसित करने वाले व्यक्ति को ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जाता है. और देखा जाए, तो आज के क्षेत्र में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मांग बहुत अधिक बढ़ गई है.
इसके अलावा अगर देखा जाए, तो दुनिया के अधिकांश सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को बड़े पैमाने पर नौकरी के लिए नियुक्त किया जाता है. और उन्हें अच्छी वेतन भी प्रदान किया जाता है.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते है, और जानते है कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है? सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बनें? इससे जुड़ी जानकारी बताने जा रहे है. हिंदी में
सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है? Software Engineer कैसे बने?
यदि हम सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) की बात करे, तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह होता है, जो कंप्यूटर से संबंधित सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए सॉफ्टवेयर बनाता हैं. क्योंकि सॉफ्टवेयर इंजीनियर कई तरह की प्रोग्रामिंग कर सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाता है.
इसके अलावा सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को कंप्यूटर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी होती है. इसलिए तो उन्हें कोडिंग तथा कंप्यूटर भाषा का पूरा ज्ञान होता है. और ज्ञान के साथ-साथ उनके पास वह कौशल भी होता है जिससे वे कई प्रकार के सॉफ्टवेयर बनाते है.
क्योंकि Software Engineering की पढाई के दौरान छात्रों को कंप्यूटर सिस्टम, सॉफ्टवेयर उत्पाद अपडेट, आवश्यकताएँ, सिस्टम विश्लेषण, सिस्टम डिज़ाइन, कोड डिज़ाइन, परिनियोजन, आदि के बारे में बहुत कुछ सिखाया जाता है.
अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल तथा टेक्नोलॉजी में अधिक रुचि होनी चाहिए. अगर आप इन चीजों में रुचि रखते हैं, तो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढाई भी आसान लगेगी.
इसके अलावा अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सर्वप्रथम 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करनी होगी, वह भी भौतिकी, रसायन, गणित, विषय से और साथ ही आपको 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक अर्जित करने होंगे.
12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद, आपको “सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग” में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी. अगर आप अच्छे अंकों के साथ प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करते है, तो आपके उच्चतम अंको के आधार पर आपको अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिया जाता है. तो आइये आगे आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए संबंधित कॉलेज से निम्नलिखित कोर्स कर सकते है.
Software Engineering Course
* बीटेक – प्रौद्योगिकी स्नातक (CS, IT)
* बी.सी.ए. – कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक
* बीएससी – विज्ञान स्नातक (CS)
* पॉलिटेक्निक डिप्लोमा (Computer Science)
प्रोग्रामिंग भाषाएँ (Programming Languages)
यदि आप एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपको सॉफ्टवेयर के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सभी भाषाओं का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. तो आइए आगे जानते हैं, कि सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में कौन-कौन सी भाषाएँ सिखाई जाती हैं.
* C language
* C ++ language
* MATLAB (Computer programming language)
* (.) Net
* Java
* SQL
* Ruby
* Python
यह सभी सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में सिखाई जाने वाली भाषाएँ है. इसलिए आपको इन्हें ध्यान से पढ़ने और समझने की आवश्यकता होती है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट (Software Engineering Subjects)
* computer आर्किटेक्चर (Computer Architecture)
* Computing के लिए परिचय (Introduction to Computing)
* कम्प्यूटिंग के लिए गणित (Mathematics for Computing)
* कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (computer programming)
* नेटवर्किंग (Networking)
* Computing के लिए शैक्षणिक कौशल (Academic skills for computing)
* DBMS (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम)
* कार्यक्रम डिजाइन (Program design)
* हार्डवेयर के बुनियादी ढांचे (Hardware infrastructure)
* पेशेवर जागरूकता (Professional awareness)
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय (Top Universities for Software Engineering Course)
* इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
* लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी
* देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर
* गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली
* मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज, चेन्नई
* ऑक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर
* नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NIT), दुर्गापुर
* बाबू बनारसी दास विश्वविद्यालय (BBDU), लखनऊ
* सुंदर दीप ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स (SDGI), गाजियाबाद
* बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (BSACET), मथुरा
ये कुछ शीर्ष विश्वविद्यालय हैं, जहाँ आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए प्रवेश ले सकते हैं. इसके अलावा, देश के सभी राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों, IIT कॉलेजों में प्रवेश के लिए कई परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं. जैसे JEE मेन, JEE एडवांस्ड, BITSAT AIEEE VITEEE सभी राष्ट्रीय स्तर के टेस्ट हैं. जिसमें आपको पास होना होता है, तभी आप सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय में प्रवेश पा सकते हैं.
यह भी पढ़े
- एलएलएम क्या है कैसे करे
- एलएलबी क्या है कैसे करे
- अपनी जन्म कुंडली कैसे देखे
- M Pharma क्या है कैसे करे
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य (Software Engineer Work)
- प्रोग्रामिंग करना
- सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट करना
- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाना
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग करना
- मोबाइल ऐप बनाना
- एल्गोरिथम डिजाइन और विश्लेषण करना
- एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग करना
सॉफ्टवेयर इंजीनियर का वेतन (Software Engineer Salary)
यदि हम एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) के वेतन की बात करें, तो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का वेतन टैलेंट, अनुभव तथा उनके नौकरी पर निर्भर करता है. क्योंकि इस फिल्ड में जितना अधिक काम उतना ही अधिक वेतन मिलता है.
फिर भी शुरुआती में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का वेतन 25,000 हजार से लेकर 50,000 हजार प्रति महिना हो सकता है. यदि कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर अधिक अनुभवी है, तो उसका वेतन लाखो में भी हो सकता है.
Software Engineer FAQs
Question – सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स कितने साल का होता है?
Answer – software engineering course कुल चार वर्ष का होता है. क्योकि इसमें कंप्यूटर साइंस में Graduation पूरा करना होता है, जो चार वर्ष का होता है.
Question – सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की फीस कितनी है?
Answer – आपको बता दें कि यह कोर्स चार साल का होता है. इसकी फीस लगभग 60-65 हजार से 1 लाख प्रति वर्ष होती है.
Question – सॉफ्टवेयर इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?
Answer – software engineer का वेतन 25,000 हजार से लेकर 50,000 हजार प्रति महिना हो सकता है. अगर सॉफ्टवेयर इंजीनियर अधिक अनुभवी है, तो उसका वेतन लाखो में भी हो सकता है.
Question – सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सी पढ़ाई जरूरी है?
Answer – Software Engineering बनने के लिए आप कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स करके कंप्यूटर इंजीनियरिंग क्षेत्र में इंजीनियर बन सकते हैं.
Question – सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट होना चाहिए?
Answer – सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए आपको 12वीं कक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स विषयों को भी शामिल करना चाहिए। साथ ही आपको 50% से 55% अंकों के साथ पास होना चाहिए। उसके बाद ही आप यूनिवर्सिटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का कोर्स कर पाएंगे। जिसमे आप कंप्यूटर साइंस या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स कर सकते है.
Question – सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है?
Answer – Software Engineering वह होता है, जो कंप्यूटर से संबंधित सभी Electronic Devices के लिए सॉफ्टवेयर बनाता हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर कई तरह की प्रोग्रामिंग कर सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाता है. जिन्हें कंप्यूटर सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी होती है. इसलिए तो उन्हें कोडिंग तथा कंप्यूटर भाषा का पूरा ज्ञान होता है. ज्ञान के साथ-साथ उनके पास वह कौशल भी होता है जिससे वे कई प्रकार के सॉफ्टवेयर बनाते है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में Software Engineer Kya Hai | Software Engineer Kaise Bane इससे संबंधित जरुरी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
* सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या है?
* सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?
* Software Engineer कोर्स
* सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के लिए शीर्ष विश्वविद्यालय
* Software Engineer के कार्य
* सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट
* Software Engineer का वेतन
दोस्तों, इस लेख में मैंने Software Engineer Kya Hai | Software Engineer Kaise Bane इससे संबंधित सभी आवश्यक जानकारी प्रस्तुत की है, मुझे यकीन है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
और साथ ही इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अपने सभी प्रश्नों के उत्तर मिल ही गए होंगे. अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में उपयोगी साबित हो सकती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके शेयर जरुर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
Leave a Reply