SPG Full Form – What is एसपीजी? SPG Full Form in Hindi & English & History – इस लेख में एसपीजी क्या है? और इसका फुल फॉर्म क्या है? इसके बारे में विस्तार से जानेगे.
दोस्तों इस दुनिया में अधिकतर लोग ऐसे हैं जो SPG क्या है? और SPG Full Form क्या होता है? इसके बारे में नहीं जानते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्हें एसपीजी का फुल फॉर्म नहीं पता है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एसपीजी के जवान प्रधानमंत्री को 24 घंटे विशेष सुरक्षा प्रदान करते हैं. यह उनके अंगरक्षक, रखरखाव और सुरक्षा, उनके आवासों, विमानों तथा वाहनों की सुरक्षा एवं रखरखाव जांच भी प्रदान करता है.
इसलिए एसपीजी देश में सबसे अधिक पेशेवर और अत्याधुनिक सुरक्षा बालों में से एक है. एसपीजी कर्मियों को सुरक्षा, अंगरक्षक, रखरखाव और रखरखाव जांच के लिए विशेष और पेशेवर प्रशिक्षण, उपकरण और पोषण प्रदान किया जाता है. और सख्त अनुशासन में रखा जाता है, ताकि वे प्रधान मंत्री को सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह सक्षम हों.
अगर आप जानना चाहते हैं कि एसपीजी का फुल फॉर्म क्या है? एसपीजी क्या है? तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि SPG Full Form और एसपीजी क्या है? साथ ही इसका गठन कैसे हुआ, इसके इतिहास और वेतन संबंधीत जानकारी देने जा रहे है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
एसपीजी का फुल फॉर्म क्या है? (SPG Full Form in Hindi & English)
SPG का Full Form “स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप” (Special Protection Group) होता है. जिसे हिंदी में “विशेष सुरक्षा दल” कहते है. जिसका का गठन 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों, और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने के इरादे से किया गया था.
SPG Full Form in English – Special Protection Group होता है.
- S – Special
- P – Protection
- G – Group
एसपीजी Full Form in Hindi – स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (Special Protection Group) जिसका हिंदी फुल फॉर्म विशेष सुरक्षा दल होता है. जो भारत के प्रधान मंत्री और वीआईपी व्यक्तियों को सुरक्षा प्रदान करता है.
- एस – विशेष
- पी – संरक्षण
- जी – समूह
SPG क्या है?
एसपीजी का मतलब (Meaning of SPG) Special Protection Group होता है. जिसका हिंदी में पूर्ण नाम विशेष सुरक्षा दल या फिर विशेष संरक्षण समूह होता है. जो एक विशिष्ट बल है. जिसका का गठन 1985 में प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों, और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु किया गया है.
आपको बता दें कि SPG यानी Special Protection Group संघ का विशेष सुरक्षा बल है. जिन पर भारत के प्रधानमंत्री, उनके परिवार तथा पूर्व प्रधानमंत्रियों, पूर्व राष्ट्रपति की सुरक्षा, इस विशेष सुरक्षा टुकड़ी के लिए जिम्मेदार हैं.
यह विशेष बल सीधे केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिवालय के अधीन है, और यह खुफिया ब्यूरो (आईबी) के एक विभाग के रूप में कार्य करता है.
भारतीय प्रधानमंत्री पर हर पल मंडरा रहे आत्मघाती के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक बहुत ही महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण विषय है. इसलिए एसपीजी देश के सबसे पेशेवर और अत्याधुनिक सुरक्षा गार्डों में से एक है.
एसपीजी का इतिहास (History of SPG Information in Hindi)
एसपीजी के इतिहास की बात करें तो आजादी के समय से लेकर साल 1981 तक प्रधानमंत्री को सुरक्षा मुहैया कराने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की विशेष सुरक्षा की थी.
लेकिन उसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने एक विशेष टास्क फोर्स बनाया, जिसे नई दिल्ली में और बाहर यात्रा करते समय पीएम को सड़क सुरक्षा और परिवहन सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
जब वर्ष 1984 में तत्कालीन Prime Minister Indira Gandhi की दिल्ली पुलिस के उनके दो अंगरक्षकों द्वारा हत्या कर दी गई थी, जिसके परिणामस्वरूप पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में और बदलाव किए गए थे. जिसमें पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी STF के सीधे नियंत्रण में एक विशेष इकाई को दी गई.
उसके बाद 1985 में बीरबल नाथ समिति का गठन किया गया, जिसने उसी वर्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसने प्रधान मंत्री की सुरक्षा के एकमात्र उद्देश्य के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी के रूप में एक विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू) के निर्माण की सिफारिश की.
जब भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति द्वारा वर्ष 1985 में कैबिनेट सचिवालय के तहत इकाई के निर्माण के लिए एक कार्यकारी आदेश पारित किया गया था, जिसका नाम बदलकर विशेष सुरक्षा समूह कर दिया गया था.
और नए निकटवर्ती सुरक्षा प्रोटोकॉल को शामिल करने के लिए, प्रधान मंत्री की सुरक्षा के लिए एक मौजूदा मैनुअल Blue Book में संशोधन किए गए थे. और वर्ष 1988 में विशेष सुरक्षा समूह अधिनियम द्वारा एसपीजी को वैधानिक दर्जा देने वाला कानून पारित किया गया था.
SPG का गठन कैसे किया गया था?
तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अचानक हुई हत्या से देश में प्रधानमंत्री के लिए सुरक्षा का मुद्दा बहुत बड़ा हो गया था, जिसके चलते विशेष सुरक्षा बल के गठन की जरूरत आन पड़ी थी. इस प्रकार, एसपीजी कमांडो 2 जून 1988 को भारत की संसद के एक अधिनियम द्वारा बनाए गए थे.
अगर हम इसके मुख्यालय की बात करें तो इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है. इसे केंद्र के सभी सुरक्षा बलों में से एक माना जाता है, जो खास नेताओं को बचाने का काम करता है.
SPG कैसे बने
अगर आप एसपीजी बनने का सपना देख रहे हैं तो आप इसके लिए सीधे आवेदन नहीं कर सकते हैं. लेकिन हां, अगर आप पहले से ही किसी देश की सुरक्षा एजेंसी में काम कर रहे हैं तो आपका चयन संभव हो सकता है.
एसपीजी में भर्ती जवानों का चयन पुलिस, अर्धसैनिक बलों (बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, सीआरपीएफ) द्वारा किया जाता है. देश के तमाम सुरक्षा बलों में एसपीजी को मुख्य माना जाता है. इसलिए यह एक ऐसा बल है जो गृह मंत्रालय के अधीन है.
इसके अलावा आपको बता दें कि एसपीजी के लिए IG (Inspector General), दो डिप्टी आईजी (Deputy IG) और दो असिस्टेंट आईजी (Assistant IG) रैंक के आईपीएस अधिकारियों द्वारा एक गहन व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया जाता है.
इसके बाद शारीरिक परीक्षा, ए लिखित परीक्षा और एक मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन क्वालिफाई करना होगा. यदि आप सभी चरणों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तभी आपको विशेष प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है.
हालांकि इसका प्रशिक्षण काफ़ी कठिन होता है. लेकिन यदि आप इस प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते है, तो आपको एसपीजी कमांडो के रुप में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में शिफ्ट वाइज नियुक्त किया जाता है.
एसपीजी कमांडो की सैलरी (SPG Commando Salary)
SPG commandos की सैलरी की बात करें तो उन्हें काफी अच्छी सैलरी दी जाती है. फिर भी एसपीजी कमांडो को लगभग 84,000 से 2.5 लाख रुपये प्रति माह वेतन दिया जाता है, जिसमें एसपीजी कमांडो को कई अन्य सुविधाएं और मासिक भत्ते भी दिए जाते हैं.
इसके अलावा SPG में Operational Duty पर तैनात अधिकारियों को 27,800 रुपए सालाना और Non-Operational Duty 21,225 रुपए का अलग ड्रेस भत्ता दिया जाता है.
यह फैसला सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के आने के बाद लिया गया है. ताकि SPG Commandos को सारी सुविधाएं ठीक से मिल सकें.
FAQs Related to SPG
Question – एसपीजी सुरक्षा स्तर कैसे तय किए जाते हैं?
Answer- केंद्रीय गृह मंत्रालय खुफिया ब्यूरो (आईबी) और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) जैसी सभी खुफिया एजेंसियों के इनपुट का मूल्यांकन करने के बाद सुरक्षा स्तर तय करता है.
Question – SPG का फुल फॉर्म क्या है?
Answer- Special Protection Group होता है. जिसका हिंदी में पूर्ण नाम विशेष सुरक्षा दल या फिर विशेष संरक्षण समूह होता है.
Question – SPG के पास हथियार कौन से होते है?
Answer- असॉल्ट राइफल से लैस ऑटोमेटिक गन एफएनएफ-2000 का इस्तेमाल एसपीजी सुरक्षा बल द्वारा किया जाता है, उनके पास ग्लॉक 17 नाम की पिस्टल भी है. हल्के वजन की बुलेटप्रूफ जैकेट का इस्तेमाल उनके सभी कमांड करते हैं. यह बुलेटप्रूफ जैकेट एके 47 से दागी गई 7.62 कैलिबर की बुलेट को झेलने की क्षमता रखती है.
Question – एसपीजी का गठन कब हुआ था?
Answer- 2 जून 1988 को एसपीजी का गठन हुआ था.
Question – SPG का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Answer- भारत के नई दिल्ली, राज्य में SPG का मुख्यालय स्थित है.
Question – एसपीजी की स्थापना कब हुई थी?
Answer- 8 अप्रैल 1985 में SPG की स्थापना हुई थी.
Question – स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) किसके अंतर्गत काम करती है?
Answer- भारत के गृह मंत्रालय के अंतर्गत स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG काम करती है.
Question – SPG की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Answer- http://spg.nic.in
Question – SPG सुरक्षा किसे प्रदान की जाती है?
Answer- प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्रियों, और उनके तत्काल परिवार के सदस्यों को SPG द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में SPG Full Form – What is एसपीजी? SPG Full Form in Hindi & English & History इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- एसपीजी का फुल फॉर्म क्या है?
- SPG Full Form in English
- एसपीजी Full Form in Hindi
- SPG क्या है?
- एसपीजी का इतिहास
- SPG का गठन कैसे किया गया था?
- SPG कैसे बने
- एसपीजी कमांडो की सैलरी
- FAQs Related to SPG
दोस्तों इस लेख में मैंने SPG Full Form – What is एसपीजी? SPG Full Form in Hindi & English & History इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी SPG Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
- WIFI का फुल फॉर्म
- India का फुल फॉर्म
- Teacher का फुल फॉर्म
- IAS का फुल फॉर्म
Leave a Reply