3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक?
GK Trending Cricket Quiz : जब करियर की बात आती है तो एक ही बात सबसे पहले मन में आती है कि पढ़ाई के बाद अच्छी नौकरी कैसे पाएं ताकि लाइफ सेट हो जाए। आज हम आपके सामान्य ज्ञान को अधिक बढ़ाने के लिए कुछ क्रिकेट (Cricket) से जुड़े ट्रिकी प्रश्न दे रहे हैं. जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. क्या आप दें पाएंगे जवाब?
तो चलिए अब आपको, आज का ट्रिकी (Cricket Quiz) सवाल – 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
सवाल 1 – प्रसिद्ध एशेज क्रिकेट श्रृंखला किन दो देशों के बीच खेली जाती है?
जवाब – ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड इन दो देशों के बीच खेली जाती है.
सवाल 2 – राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर कौन हैं?
जवाब – सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित होने वाले पहले क्रिकेटर है.
सवाल 3 – पहला एकदिवसीय (ODI) क्रिकेट विश्व कप कब आयोजित किया गया था?
जवाब – ई. सन 1975 में आयोजित किया गया था.
सवाल 4 – किस देश को क्रिकेट खेल के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है?
जवाब – इंग्लैंड देश को क्रिकेट खेल के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है.
सवाल 5 – कौन सा पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है?
जवाब – आईसीसी (ICC) पुरस्कार क्रिकेट का ऑस्कर कहलाता है.
सवाल 6 – प्रथम एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप का विजेता कौन थे?
जवाब – वेस्टइंडीज (West Indies) तथा उपविजेता ऑस्ट्रेलिया (Australia) था.
सवाल 7 – 1932 के इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के पहले टेस्ट कप्तान कौन थे?
जवाब – सी. के. नायडू थे
सवाल 8 – एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के नाम है?
जवाब – रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम है.
सवाल 9 – टी20 विश्व कप में सर्वाधिक शिकार करने का रिकॉर्ड किस विकेटकीपर के नाम है?
जवाब – महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
सवाल 10 – 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक?
जवाब – आज के (Interesting Sport Quiz) सवाल का जवाब : पहली गेंद पर पहला बल्लेबाज चौका मारेगा, इसके बाद दूसरी गेंद पर तीन रन लेगा लेकिन शॉर्ट रन के चलते दो ही रन मिलेंगे जिससे छोर बदल जाएगा. तो दूसरा बल्लेबाज स्ट्राइक पर होगा और आखिरी गेंद पर दूसरा बल्लेबाज छक्का मारकर मैच जिता देगा. और अपना शतक भी पूरा कर लेगा।
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे निचे प्रश्न क्र.10 पर 3 गेंद पर चाहिए 7 रन, 94 पर हैं दोनों बल्लेबाज, बताए कैसे होगा दोनों का शतक? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस मछली का पेट सिर में होता है?
- केसर का सर्वाधिक उत्पादन किस राज्य में होता है?
- किस देश में सबसे ज्यादा लोग बेरोजगार घूमते हैं?
Leave a Reply