इस लेख में आप SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare – Excellent Coaching Tips Without Sitting at Home – How to Prepare for SSC CHSL in Hindi – इससे जुडी जानकारी स्टेप बाय स्टेप विस्तारपूर्वक जानेंगे.
केन्द्रीय कर्मचारी चयन आयोग (CSSC / Central Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित की जानी वाली यह प्रतियोगी परीक्षा है. इस SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से उम्मीदवार की नियुक्ति भारत सरकार के केंद्रीय विभागों या फिर मंत्रालयों में विभिन्न पदों के लिए की जाती है. जैसे की लोअर डिविज़न क्लर्क यानी LDC, डाटा एंट्री ऑपरेटर DEO और पोस्टल असिस्टेंट जैसे पदों के लिए कराई जाती है. यह परीक्षा संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर (Combined Higher Secondary Level) की परीक्षा है जो विभिन्न रिक्त पदों के लिए आयोजित की जाती है.
अगर आप भी एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और पोस्टल असिस्टेंट जैसे पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं और SSC CHSL Exam की तैयारी कैसे करे? इसके बारे में जानकारी जूटा रहे है, तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये है.
क्योंकि इस लेख में आपको SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare साथ ही SSC CHSL फुल फॉर्म, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, इसमें आने वाले पोस्ट तथा सैलरी से जुडी जानकारी देने जा रहे है, तो बने रहे इस लेख के साथ अंत तक –
SSC CHSL Full Form in Hindi & English
SSC – Staff Selection Commission
एसएससी – कर्मचारी चयन आयोग
- S – Staff
- S – Selection
- C – Commission
CHSL – Combined Higher Secondary Level
सीएचएसएल – कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल/संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर
- C – Combined
- H – Higher
- S – Secondary
- L – Level
SSC CHSL की तैयारी कैसे करे? (SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi)
अगर आप SSC CHSL परीक्षा की तैयारी बेहतर ढंग से करना चाहते है, तो हम आपको निचे स्टेप बाय स्टेप घर बैठे बिना कोचिंग के एक्सीलेंट टिप्स देने जा रहे है. जिसे फ़ॉलो कर आप SSC CHSL की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते है.
- सर्वप्रथम आपको SSC CHSL परीक्षा के लिए 12th कक्षा अच्छे अंको के साथ पास होना बेहद जरुरी है.
- कंप्यूटर, टाइपिंग का डिप्लोमा तथा अच्छा अनुभव होना बेहद जरूरी है.
- अब आपको SSC CHSL परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वप्रथम इसके सिलेबस को अच्छी तरह समझना चाहिए. क्योंकि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के सिलेबस को अच्छी तरह समझने के बाद ही आप स्टेप बाय स्टेप इस परीक्षा की पढ़ाई सही ढंग से कर पाएंगे.
- SSC CHSL परीक्षा के सिलेबस को ध्यानपूर्वक समझने के बाद इसकी पढ़ाई के लिए समय सारिणी तैयार करें. समय सारिणी के तौर पर आप सिलेबस अनुसार पढ़ाई करें.
- बिना किसी टॉपिक को अधुरा छोड़े आपको रोजाना 5 से 6 घंटा पढ़ाई खुले माइंड के साथ मन लगाकर करना चाहिए.
- आपको पुराने दो से तीन साल के एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के प्रश्न पत्रों को इकट्ठा करके अधिक से अधिक प्रश्नों को हल करने का प्रयास करना चाहिए. इससे आपका कॉन्फिडेंस और मजबूत हो जायेगा.
- अगर आप किसी सब्जेक्ट में कमजोर है, तो आपको उस सब्जेक्ट पर अधिक फोकस कर पढ़ाई करनी होगी.
- सिलेबस का अध्ययन करने के बाद रिवीजन करे और टेस्ट के तौर पर अभ्यास करते रहे.
- सभी पाठ्यक्रम और विषय का अध्ययन करने के बाद मॉक टेस्ट देते रहें, जिससे आपकी लिखने की गति तो बढ़ेगी ही साथ ही आपका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा और आप परीक्षा में आसानी से सफल हो पाएंगे.
- आपको रीजनिंग/जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी आदि पर अधिक ध्यान देना चाहिए क्योंकि इस परीक्षा में इन विषयों पर अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं.
- आप चाहें तो इस परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्लासेस या इंटरनेट की मदद ले सकते हैं.
- ध्यान रहे कि एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट भी होता है और स्पीड के आधार पर टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है. इसलिए आपको अपनी टाइपिंग स्पीड पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.
- यदि सेल्फ स्टडी करते समय कोई शंका हो तो आप यूट्यूब के माध्यम से नि:शुल्क लेक्चरर वीडियो देखकर अपना संदेह दूर कर सकते हैं.
SSC CHSL Syllabus
SSC CHSL परीक्षा के सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे हम आपको SSC CHSL परीक्षा का सिलेबस देने जा रहे हैं, जिसे आप नीचे देख सकते हैं –
रीजनिंग/जनरल इंटेलिजेंस – Reasoning / General Intelligence
- महत्वपूर्ण सोच
- कोडिंग-डिकोडिंग
- आव्यूह
- शब्दों का भवन
- दृश्य स्मृति
- परिणामों का आकलन करना
- कथन निष्कर्ष
- सामाजिक बुद्धिमत्ता
- भावात्मक बुद्धि
- प्रतीकात्मक संचालन
- संख्यात्मक संचालन
- भेदभाव
- गणितीय तर्क
- समस्या समाधान
- आलंकारिक वर्गीकरण
- न्यायिक तर्क पता मिलान
- दिनांक और शहर मिलान
जनरल अवेयरनेस – General Awareness
- सामयिकी
- वैज्ञानिक अनुसंधान
- भौतिक विज्ञान
- जीव विज्ञान
- पर्यावरण
- खेल
- भारत का संविधान
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- भारत और विश्व का भूगोल
- भारतीय इतिहास और संस्कृति
- राजनीति और रसायन शास्त्र
- पुस्तकें और लेखक
- महत्वपूर्ण तिथियाँ
- भारत और विदेशों में हो रही घटनाएं
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड – Quantitative Aptitude
- त्रिकोणमिति
- लाभ और हानि
- पूरक कोण
- त्रिकोण
- घेरा
- औसत
- दशमलव
- प्रतिशत
- साधारण ब्याज
- ऊंचाई और दूरी
- चक्रवृद्धि ब्याज
- गोलाकार शंकु
- रेखीय ग्राफिक समीकरण
- स्पर्श रेखा
- ज्यामिति और क्षेत्रमिति
- आरेख और पाई-चार्ट
- आयताकार समानांतर चतुर्भुज
- चतुष्कोष
- चश्मे
- पिरामिड
- संख्याओं के बीच संबंध
- बार आरेख
- अनुपात और अनुपात
अंग्रेजी – English
- Spelling Test
- Spotting Errors
- Verbs
- Fill in the Blanks
- Sentence Completion
- Reading comprehension
- Sentence Improvement
- Spelling Detecting mis-spelt words
- Active and Passive Voice
- Idioms & Phrases
- Comprehension Passage
- One Word Substitution
- Shuffling of Sentences in a Passage
- Conversion into Direct/ Indirect Narration
- Shuffling of Sentence Parts
- Synonyms & Antonyms
SSC CHSL परीक्षा पैटर्न
इच्छुक उम्मीदवार जो एसएससी सीएचएसएल परीक्षा (SSC CHSL Exam) में शामिल होना चाहते हैं, उन उम्मीदवारों को तीन परीक्षाओं से गुजरना होगा जो इस प्रकार हैं –
- टीयर I – (CBT) Computer Based Test
- टीयर II – Descriptive Paper (Offline)
- Tier III – (CBT) Data Entry speed Test/ Typing Test
टियर I – (CBT) Computer Based Test
यह टियर-I पेपर (CBT) यानी Computer Based Test होता है. इस पेपर में चार सेक्शन A,B,C,D होते है और प्रत्येक एक सेक्शन में 25 प्रश्न होते है जो कि प्रत्येक प्रश्न पर दो अंक होते है यानी सरल शब्दों में कहे तो 25 प्रश्न कुल 50 अंक के होते है. आपको बता दे की इस चार सेक्शन में कुल 100 प्रश्न 200 अंक के होते है.
ध्यान रहे इस एग्जाम पेपर में नेगेटिव मार्किंग होती है यानी गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक काट दिए जाते है. इसलिए सही उत्तर देने का प्रयास करे. इस पेपर में उम्मीदवार को 1 घंटा और उसके साथी नेत्रहीन उम्मीदवार को इस पेपर में 80 मिनट का समय दिया जाता है.
टियर II – Descriptive Paper (Offline)
जो उम्मीदवार टियर I परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेता है उसे टियर II परीक्षा में शामिल किया जाता है. यह परीक्षा ऑफलाइन मोड़ होती है. इस टियर II परीक्षा पेपर में कुछ टॉपिक दिए जाते है जैसे की राजनीति, सामाजिक मुद्दे, तकनीकी, वित्त और अर्थव्यवस्था, खेल, पर्यावरण आदि. जिसपर 300 से 350 शब्दों के निबंध लिखना बहुत जरुरी है. यह कुल 100 अंको का होता है, जिसके लिए उम्मीदवार को 1 घंटा और नेत्रहीन उम्मीदवार को इस पेपर में 80 मिनट का समय दिया जाता है.
टियर II – (CBT) डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट
जैसे ही आप टियर I परीक्षा तथा टियर II परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते है आपको टियर III परीक्षा देना होता है. इस परीक्षा में आपका स्क्लिस टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट लिया जाता है. इसमें आपका स्क्लिस टेस्ट एवं टाइपिंग टेस्ट का आंकलन किया जाता है. अगर आप इन तिन्हो परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते है, तो आपके अंको के आधार पर जॉब प्रोवाइड की जाती है.
एसएससी सीएचएसएल पोस्ट (SSC CHSL Post)
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)
- कनिष्ठ सचिवालय सहायक (JSA)
- डाक सहायक (PA)
- छँटाई सहायक /Sorting Assistant (SA)
- डाटा एंट्री ऑपरेटर /Data Entry Operator (DEO)
SSC CHSL कर्मचारियों की सैलरी
एसएससी सीएचएसएल कर्मचारी के वेतन की बात करें तो उनका वेतन 5200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रति माह तक होता है. साथ ही उन्हें 1900 से 2400 तक ग्रेड पे दिया जाता है. हालांकि इसमें अलग-अलग विभागों में सैलरी भिन्न-भिन्न हो सकती है.
CHSL FAQs
Question – CHSL का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – सीएचएसएल का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है. जिसे हिंदी में “कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल/संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तर” कहा जाता है.
Question – SSC का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – एसएससी का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है. जिसे हिंदी में “कर्मचारी चयन आयोग” कहा जाता है.
Question – SSC CHSL पद के लिए योग्यता क्या है?
Answer – जो इच्छुक उम्मीदवार SSC CHSL पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उन उम्मीदवारों को किसी भी स्ट्रीम से 12वीं कक्षा अच्छे अंको से पास होना चाहिए.
Question – SSC CHSL पद के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – जो उम्मीदवार SSC CHSL पद के लिए आवेदन करना चाहते है, उन उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बिच होनी चाहिए. साथं ही इसमें आरक्षित उम्मीदवारों नियमानुसार कुछ वर्ष की छूट दी गई है.
Question – SSC CHSL के लिए पढ़ाई कितने घंटे करना चाहिए?
Answer – SSC CHSL की पढ़ाई करते समय बिना किसी टॉपिक को अधुरा छोड़े आपको रोजाना 5 से 6 घंटा पढ़ाई खुले माइंड के साथ मन लगाकर करना चाहिए.
Question – CHSL कर्मचारी का वेतन कितना होता है?
Answer – सीएचएसएल कर्मचारी का वेतन 5200 रुपये से लेकर 20,200 रुपये प्रति माह तक होता है. साथ ही उन्हें 1900 से 2400 तक ग्रेड पे के तौर पर दिया जाता है.
Question – SSC CHSL टियर I परीक्षा कैसी होती है?
Answer – CHSL टियर I परीक्षा (CBT) यानी Computer Based Test आधारित होती है. इसमें चार सेक्शन होते है, जो कुल 100 प्रश्न 200 अंक के होते है.
निष्कर्ष
इस लेख में SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare – घर बैठे बिना कोचिंग के SSC CHSL की तैयारी कैसे करे? इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- SSC CHSL Full Form in Hindi & English
- एसएससी सीएचएसएल की तैयारी कैसे करे?
- SSC CHSL Syllabus
- SSC CHSL परीक्षा पैटर्न
टीयर I – (CBT) Computer Based Test
टीयर II – Descriptive Paper (Offline)
Tier III – (CBT) Data Entry speed Test/ Typing Test - एसएससी सीएचएसएल पोस्ट
- SSC CHSL कर्मचारियों की सैलरी
- CHSL FAQs
इस लेख में मैंने SSC CHSL Ki Taiyari Kaise Kare – घर बैठे बिना कोचिंग के SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? इससे जुडी तमाम जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी SSC CHSL की तैयारी करने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- SSC Exam की तैयारी कैसे करें?
- NDA Exam की तैयारी कैसे करें?
- SSC MTS क्या है?
- CBSE एग्जाम क्या है?
- LEET एग्जाम क्या है?
- 12th के बाद सरकारी जॉब कैसे पाए
Leave a Reply