SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare – नमस्कार दोस्तों, जीकेहिंदीज्ञान.इन पर आपका तहे दिल से स्वागत है. इस लेख में आप SSC क्या है? एसएससी की तैयारी कैसे करें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.
आज के समय में सरकारी नौकरी पाना अधिकतर युवाओं का सपना होता है. लेकिन सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. इसके लिए कई परीक्षाओं के साथ कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. जिस कारण कई अधिक लोग निजी क्षेत्र में नौकरी कर रहे हैं. लेकिन आप सभी जानते हैं कि सरकारी नौकरी की अहमियत निजी क्षेत्र की तुलना में बहुत अधिक होती है.
अगर आप भी सरकारी नौकरी पाने की ख्वाहिश रखते हैं, तो उसके लिए आपको कई परीक्षाओं को पास करना होगा. जिसमें सबसे लोकप्रिय परीक्षा एसएससी परीक्षा (SSC Exam) है. जिसके लिए प्रतिवर्ष कई छात्र लाखों की संख्या में फॉर्म भरते हैं. और उनमें से कुछ ही छात्र एसएससी परीक्षा को पास कर पाते हैं.
एसएससी परीक्षा (SSC Exam) को पास करना चाहते हैं, तो आपको कभी भी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. यदि आप भी अपने जुनून तथा लगन के साथ ठीक से ध्यान केंद्रित कर अपनी सूझबूझ के साथ एसएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं, तो निश्चित रूप से आप एसएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अधिक समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि SSC क्या है? एसएससी की तैयारी कैसे करें (How to Prepare For SSC) और इसके लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? साथ ही इसका फुल फॉर्म क्या है. इसके अलावा एसएससी में कौन-कौन सी पोस्ट होती है. इससे संबंधित जानकारियो से रूबरू कराने जा रहे हैं. तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें –
SSC Full Form English & Hindi
- SSC Full Form in English – Staff Selection Commission
- SSC Full Form in Hindi – कर्मचारी चयन आयोग
- S – Staff
S – Selection
C – Commission
- एस – कर्मचारी
एस – चयन
सी – आयोग
एसएससी क्या है? (What is SSC in Hindi)
अगर हम एसएससी की बात करें, तो एसएससी (SSC) का मतलब अंग्रेजी में “Staff Selection Commission” तथा हिंदी में इसे “कर्मचारी चयन आयोग” कहा जाता है. और साथ ही यह बोर्ड केंद्र सरकार के मंत्रालयों तथा अन्य विभागों में ग्रुप “बी” तथा ग्रुप “सी” के लिए कर्मचारियों का चयन करता है. जिसकी स्थापना 1977 में हुई थी.
और यह एक चयन बोर्ड है, जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों तथा संगठनों में एसएससी सीजीएल, एसएससी जेई, एसएससी जीडी, एसएससी एमटीएस, एसएससी सीएचएसएल, और एसएससी स्टेनोग्राफर जैसी प्रसिद्ध परीक्षाओं के माध्यम से हर साल विभिन्न पदों पर भर्ती कराता है. तो आइए आगे विस्तार से जान लेते हैं कि एसएससी (SSC) में क्या होता है.
एसएससी में क्या होता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SSC एक चयन बोर्ड है. जो हर साल पदों के अनुसार अलग-अलग परीक्षाओं का आयोजन करता है. जिसके लिए लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. तो आइए जानते हैं उन परीक्षाओं के बारे में जो निम्नलिखित है.
- एसएससी CGL – (SSC Combined Graduate Level Exam)
- एसएससी CHSL – (SSC Combined Higher Secondary Level Exam)
- एसएससी CPO – (SSC Central Police Organization)
- एसएससी JE – (SSC Junior Engineer)
- एसएससी GD – (SSC General Duty)
- एसएससी MTS – (SSC Multitasking Staff)
- एसएससी Stenographer – (SSC Stenographer)
1. एसएससी CGL
एसएससी CGL यानी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (Combined Graduate Level Exam) होता है. और यह परीक्षा ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद ही दी जा सकती है. यदि कोई छात्र इस परीक्षा को पास कर लेता है, तो उसे आयकर विभाग, खाद्य विभाग आदि जैसे विभागों में नौकरी मिल जाती है.
2. एसएससी CHSL
एसएससी CHSL यानी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर की परीक्षा (Combined Higher Secondary Level Examination) होता है. और इस परीक्षा के लिए 12वीं पास कर चुके छात्र आवेदन कर सकते हैं. अगर कोई छात्र इस परीक्षा को पास कर लेता है तो उसे क्लर्क या एलडीसी आदि जैसे पद मिल सकते हैं.
3. एसएससी CPO
एसएससी CPO यानी केंद्रीय पुलिस संगठन (Central Police Organization) होता है. और इस परीक्षा के लिए जिस छात्र ने स्नातक की डिग्री पूरी कर ली है. वह इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है. यदि कोई छात्र इस परीक्षा को पास कर लेता है, तो वह बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी, आईटीबीपी आदि जैसे पद प्राप्त कर सकता है.
4. एसएससी JE
एसएससी JE यानी जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer) होता है. और यह जेई परीक्षा देने के बाद छात्र भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर के पद पर काम कर सकता है. इसलिए तो इस परीक्षा में बैठने के लिए छात्र के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में डिप्लोमा है.
5. CAPF
CAPF यानी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (Central Armed Police Forces) होता है. और यह परीक्षा भारत की केंद्र सरकार में पुलिस कर्मियों की नौकरी के लिए है.
6. एसएससी Stenographer
Stenographer में जो छात्र अपना करियर बनाना चाहता है. वही छात्र इस एसएससी Stenographer परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है.
7. एसएससी MTS
एसएससी MTS यानी मल्टीटास्किंग स्टाफ (Multitasking Staff) होता है. और इस परीक्षा को देने के लिए आपका मैट्रिक पास होना बेहद जरूरी है. यदि आप इस परीक्षा को पास कर लेते हैं, तो आपको सरकारी विभाग में किसी उच्च अधिकारी के अधीन कार्य करना होता है.
SSC के लिए Qualification क्या होनी चाहिए
यदि आप जानना चाहते की SSC के लिए Qualification क्या होनी चाहिए, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की एसएससी के लिए शैक्षणिक योग्यता तथा आयु सीमा हर पद के लिए अलग-अलग होती है. इसलिए किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आप उसकी पूरी जानकारी जांच लें. यदि आप उस परीक्षा देने हेतु योग्य है. तोही उस परीक्षा के लिए आवेदन करें.
यह भी पढ़े
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for SSC after 12th in Hindi)
अगर आप एसएससी परीक्षा (SSC Exam) की तैयारी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सुझावों का पालन करें. इससे आपको SSC परीक्षा की तैयारी करने में काफी मद्दत मिलेगी.
1. Exam Syllabus तथा Exam Pattern को समझने कोशिश करें
सबसे पहले आपको परीक्षा के सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरुरी है. क्योंकि अगर आप परीक्षा के सिलेबस को बेहतर ढंग से समझेंगे तो आपको उन सिलेबस के अनुसार एसएससी परीक्षा की तैयारी करना बहुत आसान लगेगा.
इसी तरह आपको परीक्षा पैटर्न को भी समझना होंगा. क्योंकि अगर आप परीक्षा पैटर्न को समझ लेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि परीक्षा में किस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं. लेकिन ध्यान रहे कि सभी परीक्षाओं का परीक्षा पैटर्न अलग-अलग होता है. इसलिए आपके लिए परीक्षा पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है.
2. समय सारणी बनाएं (Make Time Table)
किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए या पढ़ाई के लिए समय सारणी बनाना आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि अगर आप सिर्फ एक ही सब्जेक्ट की पढ़ाई करते रहेंगे, तो बाकी सब्जेक्ट की पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. इसलिए आपके लिए सभी विषयों के अध्ययन के लिए एक टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है. जिससे आपको यह पता चलेगा कि किस विषय को कितना समय देना है. अगर आप टाइम टेबल के अनुसार पढ़ाई करेंगे तो आप सभी विषयों का बेहतर ढंग से अध्ययन कर पाएंगे.
3. कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें
अगर आप एसएससी परीक्षा को बेहतर तरीके से पास करना चाहते हैं, तो आपको सभी विषयों को मजबूत बनाना होगा. क्योंकि अक्सर छात्रों को देखा गया है कि वे कमजोर विषयों पर ध्यान नहीं देते हैं. और उस विषय की परीक्षा में फेल हो जाते हैं. लेकिन ऐसा न करते हुए अगर आप कमजोर विषय पर अधिक ध्यान देकर रोजाना अभ्यास करेंगे, तो आपका कमजोर विषय भी बाकी सब्जेक्ट की तरह स्ट्रांग हो जाएगा.
4. सही रणनीति बनाएं
अगर आप एसएससी परीक्षा के लिए अच्छी तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको सही रणनीति बनानी होगी. क्योंकि अगर आपको परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी होगी. तो आप अपने टैलेंट तथा अनुभव के हिसाब से सही रणनीति बना पाएंगे. जो आपको एसएससी परीक्षा में बहुत मदद करेगा.
5. दैनिक समाचार पत्र पढ़ें (Read Daily Newspaper)
करंट अफेयर्स की जानकारी के लिए आपको दैनिक समाचार पत्र पढ़ना होगा. क्योंकि किसी भी सरकारी परीक्षा में करेंट अफेयर्स से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं. इसलिए आपको अधिक से अधिक अखबार पढ़ना चाहिए. जिससे आपको देश-विदेश की पूरी जानकारी पता चल सके. और हो सके तो तीन-चार महीने का पुराना समाचार पत्र को पढ़ लें ताकि आपको अतीत की घटनाओं के बारे में पता चल सके. और आप करेंट अफेयर्स से जुड़े सवालों के जवाब तुरंत दे सकते हैं.
6. आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं
एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. क्योंकि आपको इंटरनेट पर उपलब्ध सभी जानकारी जैसे स्टडी मटेरियल, नोट्स शॉर्टकट ट्रिक्स आदि मिल जाएगी. इसके अलावा आप Google और YouTube के माध्यम से भी एसएससी परीक्षा की तैयारी की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. जिससे आपको एसएससी परीक्षा की तैयारी करने में और आसानी हो जाएगी.
7. पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें
अगर आप एसएससी परीक्षा को क्लियर करना चाहते हैं, तो आपको एसएससी परीक्षा के पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके लिए SSC की परीक्षा को क्लियर करना बहुत आसान हो जाएगा.
8. रोजाना ठीक से अभ्यास करें (Practice Daily)
एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए, यदि आपने सिलेबस, परीक्षा पैटर्न, समय सारणी, इंटरनेट सहायता आदि जैसी सभी सामग्री एक कर ली है, तो आपको अपने समय सारणी के अनुसार ठीक से अध्ययन करना चाहिए. क्योंकि जितना अधिक आप रोजाना ठीक से अभ्यास करते रहेंगे, तो आप एसएससी परीक्षा की तैयारी ठीक से कर पाएंगे. और आप निश्चित रूप से एसएससी परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेंगे.
एसएससी के सब्जेक्ट (SSC Subjects)
- English / Hindi
- Essay Writing
- Current Affairs
- General Aptitude
- Mathematic
- General Awareness
- Common Sense
- Quantitative Aptitude.
एसएससी परीक्षा पैटर्न (SSC Exam Pattern)
एसएससी (SSC) में मुख्य रूप से एसएससी CGL तथा एसएससी CHSL के लिए खास तौर पर अधिक भर्तियां होती हैं. इसलिए इस लेख में हम आपको इन दोनों के परीक्षा पैटर्न तथा सिलेबस के बारे में बता रहे हैं. जो निम्नलिखित है.
SSC CGL Exam Pattern
एसएससी सीजीएल टियर -1
- जनरल अवेयरनेस – 25 प्रश्न – 50 अंक – समय 1 घंटा
- रीजनिंग – 25 प्रश्न – 50 अंक – समय 1 घंटा
- क्वांटिटेटिव एप्टीटुड – 25 प्रश्न – 50 अंक – समय 1 घंटा
- अंग्रेजी – 25 प्रश्न – 50 अंक – समय 1 घंटा
एसएससी सीजीएल टियर – 2
- क्वांटिटेटिव एप्टीटुड – 100 प्रश्न – 200 अंक – समय 2 घंटा
- सांख्यिकी – 100 प्रश्न – 200 अंक – समय 2 घंटा
- अंग्रेजी भाषा और समझ – 100 प्रश्न – 200 अंक – समय 2 घंटा
- सामान्य अध्ययन (Finance and Economics) – 100 प्रश्न – 200 अंक – समय 2 घंटा
एसएससी सीजीएल टियर – 3
- Descriptive Test (Hindi/English) – 100 मार्क – समय 1 घंटा
एसएससी सीजीएल टियर – 4
- डाटा एंट्री स्पीड टेस्ट (DEST) – क्वालीफाइंग इन नेचर – 15 मिनिट
- कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा (CPT) – क्वालीफाइंग इन नेचर – 45 मिनिट
SSC CHSL Exam Pattern
एसएससी सीएचएसएल टियर – 1
- गणित – 25 प्रश्न – 50 अंक
- अंग्रेजी – 25 प्रश्न – 50 अंक
- सामान्य जागरूकता – 25 प्रश्न – 50 अंक
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – 25 प्रश्न – 50 अंक
एसएससी सीएचएसएल टियर – 2
- डिस्क्रिप्टिव टाइप – निबंध लेखन और पत्र लेखन – 100 मार्क
इसके अलावा एसएससी में कई परीक्षाएं होती हैं. यदि आपने उन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है, तो आप उन परीक्षाओं के सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न को देखना चाहें, तो आप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.
एसएससी द्वारा प्रस्तुत विभिन्न पद
- Income Tax Inspector (ITI)
- Inspector (Examiner)
- Central Excise Inspector
- Assistant
- Assistant Audit Officer (AAO)
- Tax Assistant
- Auditor
- Accountant/ Junior Accountant
- Data Entry Operator (DEO)
- Court Clerk
- Inspector
- Sub Inspector
- Junior Engineer (Electrical)
- Junior Engineer (Civil)
- Stenographer
इनके अलावा और भी कई पद हैं जिनके लिए SSC भर्तियां कराता है.
SSC Related FAQs
Question – एसएससी का फुल फॉर्म क्या है?
Answer – SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है, जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है.
Question – SSC कर्मचारियों के किस समूह का चयन करता है?
Answer – एसएससी बोर्ड केंद्र सरकार के मंत्रालयों तथा अन्य विभागों में ग्रुप “बी” तथा ग्रुप “सी” के लिए कर्मचारियों का चयन करता है.
Question – एसएससी परीक्षा में कितने विषय होते हैं?
Answer – SSC परीक्षाओं में देखा जाए तो आमतौर पर सामान्य ज्ञान, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, गणित, तर्कशक्ति के विषय होते हैं, जिसमे SSC परीक्षा में विभिन्न विषयों से अलग-अलग प्रश्न पूछे जाते हैं.
Question – एसएससी में कितने पद होते हैं?
Answer – SSC में कुल 25 पद हैं, जिनमें से 5 पदों पर SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से भर्ती कराई जाती है, और 20 पदों पर SSC CGL के माध्यम से भर्ती की जाती है.
Question – SSC में सबसे बड़ा पद कौन सा है और उनका वेतन क्या है?
Answer – Excise Inspector यह सीजीएल उम्मीदवारों के लिए सबसे अधिक मांग वाले पदों में से एक है. सीजीएल परीक्षा में Excise Inspector की योग्यता उच्च बनी हुई है. इसलिए यह केंद्रीय उत्पाद शुल्क निरीक्षक ग्रुप-बी अराजपत्रित पद है और इसका प्रारंभिक मूल वेतन 44,900 रुपये लगभग है.
Question – एसएससी का पूरा नाम क्या है?
Answer – SSC का पूरा नाम “कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission)’ होता है.
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare इससे जुड़ी जानकारी बताई गई है. जो इस प्रकार है –
- SSC Full Form English & Hindi
- एसएससी क्या है
- एसएससी में क्या होता है?
- SSC के लिए Qualification क्या होनी चाहिए
- एसएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें?
- 1. Exam Syllabus तथा Exam Pattern को समझने कोशिश करें
- 2. समय सारणी बनाएं
- 3. कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दें
- 4. सही रणनीति बनाएं
- 5. दैनिक समाचार पत्र पढ़ें
- 6. आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं
- 7. पुराने प्रश्न पत्रों को हल करने का प्रयास करें
- 8. रोजाना ठीक से अभ्यास करें
- एसएससी के सब्जेक्ट
- एसएससी परीक्षा पैटर्न
- 1. SSC CGL Exam Pattern
- 2. SSC CHSL Exam Pattern
- एसएससी द्वारा प्रस्तुत विभिन्न पद
- SSC Related FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने SSC Kya Hai | SSC Ki Taiyari Kaise Kare इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है. और आपको यह जानकारी एसएससी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी लग रही है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके शेयर करें. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- कलेक्टर कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने
- बीडीओ ऑफिसर कैसे बने
- बैंक कैशियर कैसे बने
- रेलवे इंजीनियर कैसे बने
- लाइनमैन कैसे बने
- ग्रामीण डाक सेवक कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने
- फॉरेस्ट ऑफिसर कैसे बने
- डीएसपी ऑफिसर कैसे बने
- तहसीलदार कैसे बने
- इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने
- इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने
- सीए चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने
- आरएएस ऑफिसर कैसे बनें
- आईएफएस ऑफिसर कैसे बने
- पायलट कैसे बने
Leave a Reply