SSC MTS परीक्षा में सफल होना चाहते हैं तो ऐसे करें तैयारी सिलेक्शन पक्का
दोस्तों यहाँ आप जानेंगे SSC MTS परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इसमें सबसे पहले हम आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में बता देते है (SSC) Staff Selection Commission-(MTS) Multi Tasking होता है, जिसका हिंदी अर्थ कर्मचारी चयन आयोग-मल्टी टास्किंग होता है.
SSC MTS यानी कर्मचारी चयन आयोग-मल्टी टास्किंग (Staff Selection Commission-Multi Tasking) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो एसएससी द्वारा भारत के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों तथा कार्यालयों में ग्रुप “सी” पदों पर भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाती है.
अगर आप भी SSC MTS परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो यहां हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आपको ऐसे ही तैयारी करनी चाहिए, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
करें ऐसे एसएससी एमटीएस परीक्षा की तैयारी जरूर सफल होंगे
- एसएससी एमटीएस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। उसके बाद आप SSC MTS Exam Ki Taiyari शुरू कर सकते हैं.
- सर्वप्रथम आपको SSC MTS Exam Ki Taiyari के लिए इसके सिलेबस तथा परीक्षा पैटर्न को समझना होगा. उसके बाद ही परीक्षा की तैयारी शुरु करें. सिलेबस और परीक्षा पैटर्न निचे देख सकते है –
सिलेबस
- General Intelligence & Reasoning
- Numerical Aptitude
- English Language
- General Awareness
परीक्षा पैटर्न
यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट CBT यानी (Computer Based Test) के माध्यम से ऑनलाइन की जाती है. और इसे चार भागों में किया गया है. जिसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं. और प्रत्येक प्रश्न पर आपको चार विकल्प दिए गए हैं. जिसमें से आपको किसी एक सही विकल्प चुनना है. यदि आप गलत विकल्प चुनते हैं, तो आपके 0.25 अंक काट लिए जाएंगे. इसलिए आपको समझदारी से सही विकल्प का चुनाव करना होगा. जीसके लिए आपको 1. 30 घंटे का समय दिया जाता है.
Computer Based Test Exam Pattern
- जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग – 25 प्रश्न – 25 अंक
- संख्यात्मक योग्यता (Numerical Aptitude) – 25 प्रश्न – 25 अंक – समय सभी के लिए 90 मिनिट
- जनरल अवेयरनेस – 25 प्रश्न – 25 अंक
- इंग्लिश भाषा (English Language) – 25 प्रश्न – 25 अंक
SSC MTS Exam Pattern -2
- वर्णनात्मक पेपर (Descriptive Paper) – 50 मार्क – समय 30 मिनिट
- पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न को समझने के बाद, SSC MTS exam की तैयारी के लिए एक समय सारणी तैयार करें और उस समय सारणी के अनुसार अध्ययन करें। इससे आपको अंदाजा हो जाएगा कि आपको किस दिन किस विषय का अध्ययन करना है.
- कमजोर विषयों पर अधिक ध्यान दे.
- प्रश्नों को हल करने के लिए शॉर्टकट ट्रिक्स का प्रयोग करें.
- करेंट अफेयर्स को मजबूत बनाने के लिए रोजाना अखबार पढ़ें.
- आपको विशेष रूप से रीजनिंग तथा गणित विषयों पर अधिक जोर देना चाहिए.
- आपको पिछले दो या तीन वर्षों के प्रश्न पत्र को इक्कठा कर हल करने का प्रयास करना चाहिए. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
- सप्ताह में कम से कम एक बार मॉक टेस्ट अवश्य लें। ऐसा करने से निश्चित रूप से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और काफी हद तक फायदा भी होगा.
- अपनी तैयारी की रणनीति को मजबूत करना सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है। इसलिए अपनी तैयारी को बढ़ावा देने के लिए विशेषज्ञ-अनुशंसित एसएससी एमटीएस की सर्वोत्तम पुस्तकों का चयन करे.
- इसकी तैयारी के लिए आपको रोजाना 5 से 6 घंटे पढ़ाई करनी चाहिए.
- तैयारी के लिए आप किसी अच्छे कोचिंग सेंटर या अच्छे संस्थान से भी जुड़ सकते हैं. या फिर आप किसी एक्सपर्ट से सलहा ले सकते है.
- SSC MTS Exam Ki Taiyari के बारे में अधिक जानकारी हासिल करना चाहते है, तो आप इंटरनेट या यूट्यूब हेल्प ले सकते है.
- अगर आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते है, तो आप SSC MTS परीक्षा में जरुर सफल हो जायेंगे.
FAQ
सवाल : SSC MTS का फुल फॉर्म क्या है?
जवाब : (SSC) Staff Selection Commission-(MTS) Multi Tasking होता है.
सवाल : SSC MTS में कौन-कौन सी जॉब पोस्ट होती हैं?
जवाब : एसएससी एमटीएस में चपरासी, दफ्तरी, जमादार, जूनियर जनरेटर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाईवाला, माली आदि जैसे कई पोस्ट होती है.
सवाल : एमटीएस में कितने पेपर होते हैं?
जवाब : इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं जो पेपर 1 में वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा और पेपर 2 में वर्णनात्मक प्रकार की परीक्षा है.
सवाल : SSC MTS के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में किस प्रकार के पद पर कार्य कर सकते हैं?
जवाब : SSC MTS के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में चौकीदार, सफाईवाला, चपरासी, जमादार, जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर, दफ़्तरी आदि जैसे पद पर कार्य कर सकते है.
सवाल : मल्टी टास्किंग का अर्थ क्या है?
जवाब : एक से अधिक कार्य करना मल्टीटास्किंग का अर्थ है.
अंतिम शब्द
दोस्तों इस लेख में हमने SSC MTS परीक्षा में सफल होना है, तो SSC MTS Exam Ki Taiyari कैसे करे? इसके बारे में जानकारी बताई है. एसएससी एमटीएस के बारे में अधिक जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे SSC MTS क्या है? ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- SSC Exam की तैयारी कैसे करें?
- NDA Exam की तैयारी कैसे करें?
- CBSE एग्जाम क्या है?
- LEET एग्जाम क्या है?
Leave a Reply