SSLV-D2 नामक रॉकेट, जिसने 3 उपग्रहों को तैनात किया था कहाँ से लॉन्च किया गया?
GK Quiz in Hindi : दोस्तों यह एक जनरल नॉलेज प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं या IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है. जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है और अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई महत्वपूर्ण सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, SSLV-D2 नामक रॉकेट, जिसने 3 उपग्रहों को तैनात किया था, कहाँ से लॉन्च किया गया? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
जीके न्यू महत्वपूर्ण सवाल जवाब
1. भारत में किस जगह पर 5.9 मिलियन टन लिथियम का भंडार पाया गया है?
जवाब : जम्मू-कश्मीर
2. काला घोड़ा आर्ट फेस्टिवल किस शहर में होता है?
जवाब : मुंबई
3. कप्तान और बल्लेबाज के रूप में क्रिकेट के सभी रूपों में शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
जवाब : रोहित शर्मा
4. भारत ने किस देश को स्टार्टअप 20 की मशाल सौंपी है?
जवाब : ब्राजील
5. हाल ही में अमन सहरावत ने ‘एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप’ में कौनसा पदक जीता है?
जवाब : स्वर्ण पदक
6. पशु संरक्षण के लिए किस राज्य के मुख्यमंत्री ने हाल ही में ‘A HELP’ कार्यक्रम शुरू किया है?
जवाब : उत्तराखंड में
7. संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रथम महासचिव कौन थे?
जवाब : त्रिग्वेली
8. कम्प्यूटर शब्दावली में MIPS का अर्थ क्या है?
जवाब : मिलियन इन्सस्ट्रक्शन पर सेकेंड
9. कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र का 193वाँ राष्ट्र है?
जवाब : दक्षिणी सूडान
10. SSLV-D2 नामक रॉकेट, जिसने 3 उपग्रहों को तैनात किया था, कहाँ से लॉन्च किया गया था?
जवाब : सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र, श्रीहरिकोटा
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर SSLV-D2 नामक रॉकेट, जिसने 3 उपग्रहों को तैनात किया था, कहाँ से लॉन्च किया गया था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भारतीय सिविल सेवा में प्रथम भारतीय के रूप में चयनित होने का गौरव किसे प्राप्त है?
- हाल ही में बेंगलुरु में शुरू हुए एयरो इंडिया 2023 की थीम क्या थी?
- किस राज्य के तुलजाभवानी मंदिर में भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है?
Leave a Reply