इस लेख में आप Stenographer Kya Hai | Stenographer Kaise Bane इससे सम्बंदित जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे. दोस्तों, जीवन में अधिकांश छात्र कुछ न कुछ बनने का सपना देखते हैं और अपनी रूचि के अनुसार वे अपने सपनों को पूरा करने की कोशिश करते हैं. यदि आपका भी सपना स्टेनोग्राफर बनने का है, तो यह लेख आपके लिए ही है.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएँगे की स्टेनोग्राफर क्या है? स्टेनोग्राफर कैसे बने? इसके लिए योग्यता तथा आयु सीमा कितनी होनी चाहिए, साथ ही स्टेनोग्राफर बनने की चयन प्रक्रिया क्या है? और उनका वेतन कितना होता है. इससे सम्बंदित सभी आवश्यक जानकारी से रूबरू कराएँगे. तो बने रहिए इस लेख के साथ अंत तक –
स्टेनोग्राफर सरकारी विभाग में आधुनिक लेखन तथा टाइपिंग में काम करता है. इन्हें सरकार की तरफ से सैलरी भी अच्छी मिलती है. केवल यहीं नहीं, इन्हें समाज में अच्छा मान-सम्मान भी मिलता है. भला ऐसी स्टेनोग्राफर सरकारी नौकरी के लिए कौन आवेदन नहीं करना चाहेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि हर साल सरकारी विभाग ‘स्टेनोग्राफर के लिए वैकेंसी‘ निकालते हैं, जिसके लिए कई बेरोजगार छात्र इस पद के लिए आवेदन करते हैं. हालांकि स्टेनोग्राफर कि नौकरी पाना इतना आसान नहीं है, क्योंकि इसमें बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा है. इस नौकरी को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. तो जानिए स्टेनोग्राफर बनने की पूरी जानकारी हिंदी में.
स्टेनोग्राफर क्या है? Stenographer Kaise Bane
यदि हम एक स्टेनोग्राफर के बारे में बात करे, तो स्टेनोग्राफर को हिंदी में ‘आशुलिपिक’ कहा जाता है. जिसे अदालतों, रेलवे, मंत्रालयों और अन्य कई सरकारी कार्यालयों में नियुक्त किया जाता है.
सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर का पद बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य करने के लिए है. जिसके दायित्वों में राइटिंग / टाइपिंग / ट्रांसक्राइबिंग और ऑफिस डाक्यूमेंट्स का रख-रखाव करना होता है. इनके अलावा स्टेनोग्राफर के दायित्वों में कई और भी संबंधित कार्य शामिल होते हैं.
अगर आप एक अच्छे स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं, तो आपको हिंदी और अंग्रेजी या अन्य क्षेत्रीय भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना चाहिए. साथ ही इसके लिए राइटिंग स्पीड होना भी बहुत जरूरी है.
आपके पास हिंदी टाइपिंग की स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहैंड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए. साथ ही अंग्रेजी टाइपिंग की स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहैंड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
आपकी भाषाओं के ग्रामर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए और इसके लिए आपको हिंदी और अंग्रेजी या अन्य भाषाओं का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है, इसके अलावा आपकी लिखने की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए.
अगर आप स्टेनोग्राफर बनने के लिए अपने लेखन की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए टाइपिंग सीखनी होगी, और लेखन की स्पीड बढ़ाने के साथ ही आपको स्पीड में शब्द लिखने का प्रयास भी करते रहना होगा.
स्टेनोग्राफर बनने के लिए आप किसी संस्थान से प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकते हैं. क्योंकि विभिन्न मंत्रालयों और संस्थानों में समय-समय पर ‘स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए अधिसूचना‘ जारी की जाती है. और सरकारी विभागों के अलावा निजी क्षेत्र में भी स्टेनोग्राफर की मांग अच्छी होती है.
विभिन्न विभागों में कार्यरत स्टेनोग्राफर को भी उस कार्यालय / संस्थान के विश्वासपात्र रिकॉर्ड को संभालना होता है. इसलिए छात्र के पास आवश्यक कौशल और शैक्षिक योग्यता का होना बहुत जरुरी है. तो चलिए आगे ‘स्टेनोग्राफर की योग्यता‘ के बारे में विस्तार से जानते हैं.
स्टेनोग्राफर के लिए पात्रता (Eligibility)
* Stenographer के लिए सबसे पहले आपको 10+2 उत्तीर्ण करना चाहिए, वह भी अच्छे अंकों के साथ.
* आपके पास स्टेनोग्राफर का 1 वर्ष का डिप्लोमा सर्टिफिकेट होना चाहिए.
* स्टेनोग्राफर “सी” ग्रेड और “डी” ग्रेड के लिए 12th के बाद ग्रेजुएशन की डिग्री भी मांगी जा सकती हैं.
* आपकी हिंदी टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहैंड 80 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
* उसी तरह आपकी इंग्लिश टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और शॉर्टहैंड 100 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए.
स्टेनोग्राफर के लिए आयु सीमा (Age limit for Stenographer)
स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु “सी” ग्रेड के लिए 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तक होनी चाहिए. उसी तरह, “डी” ग्रेड के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए.
हालांकि, इसमें ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी गई है. साथ ही एससी / एसटी उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है.
आशुलिपिक के लिए सिलेबस (Syllabus for Stenographer)
यदि आप स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं, तो निम्नलिखित सिलेबस की सूची के अनुसार, यदि आप अध्ययन करते हैं, तो निश्चित रूप से आप स्टेनोग्राफर कि परीक्षा पास कर सकते हैं. तो चलिए आगे जानते हैं, स्टेनोग्राफर के लिए कौन-कौन से सिलेबस हैं.
सामान्य ज्ञान तर्क (Common Sense Logic)
- एनालिसिस
- सिमिलट्रीजं और डिफ़रेंस
- जजमेंट
- स्पेस विज्युलाइजेशन
- एनालोजिस
- डिसीजन मेकिंग
- रिलेशनशिप कांसेप्ट
- प्रोब्लम सोलविंग
- आइडिया व सिम्बल
- विज्युयल मेमोरी
- एरीथमेटिकल नंबर सीरीज
- डिस्क्रिमिनेटिंग ऑब्जरवेशन
- वर्बल व फिगर क्वालिफिकेशन
सामान्य जागरूकता (General Awareness)
- Indian संविधान
- भारतीय इतिहास
- Indian भूगोल
- भारतीय विश्व अर्थशास्त्र
- Indian राजव्यवस्था
- भारतीय कला संस्कृति
- सरकारी नीतियां योजनाएं
- पुरुस्कार और सम्मान
- देश मुद्रा और राजधानियाँ
- पुस्तकें और लेखक
- राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय
- डे इवेंट
- तकनीक विज्ञान
इंग्लिश (English)
- Direct and Indirect
- Writing Ability
- Grammar
- Fill in the Blanks
- Synonyms and Antonyms
- Active and passive Voice
- Sentence Structuring
- Basic Understanding Concepts
- Vocabulary
- Homonyms
आपके जानकारी के लिए बता दूं कि स्टेनोग्राफर में “C” और “D” के दो अलग-अलग पद हैं. इसलिए सिलेबस में कुछ बदलाव हो सकते हैं.
स्टेनोग्राफर के लिए चयन प्रक्रिया (Selection Procedure for Stenographer)
यदि आप स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं, तो आपको दो परीक्षाओं से गुजरना होंगा, जिन्हें दो भागों में विभाजित किया गया है. जो इस प्रकार हैं-
- लिखित परीक्षा
- स्कील परीक्षा
लिखित परीक्षा
स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ता है. जिसमें जनरल नॉलेज, जनरल इंग्लिश, हिंदी, जनरल मैथमेटिक्स एवं रीजनिंग के प्रश्न शामिल होते हैं. इस परीक्षा के पेपर में आपको 2 – 2 घंटे का समय दिया जाता हैं. साथ ही विकलांगों के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है. यदि आप लिखित परीक्षा अच्छे अंको से पास कर लेते हैं, तो आपको आगे स्कील परीक्षा के लिए अवसर मिलता है.
स्कील परीक्षा
स्टेनोग्राफर के लिए, जैसे ही आप लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं, आपको स्किल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जिसमें आपको टाइपिंग स्किल क्षमता टेस्ट देनी होती है, इस परीक्षा में दो ग्रेड होते हैं, और इन दोनों ग्रेडों के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया जाता है.
Stenographer के लिए, ग्रेड “सी” में आपको अंग्रेजी में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट दिए जाते हैं. इसके साथ ही, ग्रेड “डी” में आपको अंग्रेजी में 40 मिनट और हिंदी में 55 मिनट दिए जाते हैं.
यदि उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर लेता है. तो उस उम्मीदवार को स्टेनोग्राफर पद के लिए चयनित कर लिए जाता है.
स्टेनोग्राफर की तैयारी कैसे करें? (How to Prepare for Stenographer)
* Stenographer परीक्षा की तैयारी के लिए आप अच्छे कोचिंग क्लासेस में दाखिला ले सकते हैं.
* यदि आप टाइपिंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में दाखिला लेते हैं, तो आपको अधिक लिखने की स्पीड बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए.
* आपको इस परीक्षा के पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र जमा करने चाहिए और उन्हें हल करने का प्रयास करना चाहिए, इससे आपकी बेहतर तरीके से तैयारी हो सकती है.
* परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को अधिक समझने की कोशिश करें.
* रोजाना दैनिक समाचार पत्र पढ़ते रहे, इससे आपका करेंट अफेयर्स मजबूत होगा.
* यदि आप स्टेनोग्राफर बनना चाहते हैं, तो उस लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए अध्ययन करें.
स्टेनोग्राफर के लिए नौकरी और करियर संभावनाएं (Job Prospects for Stenographer)
स्टेनोग्राफर (Stenographer) के नौकरी कि बात करे, तो विभिन्न विभागों के लिए एसएससी, यूपीएससी जैसे प्रमुख केंद्रीय भर्ती संगठनों के अलावा, कई अन्य विभाग सीधे स्टेनोग्राफर के पद के लिए समय-समय पर भर्त्तीया आयोजित करते हैं.
जैसे कि केंद्रीय और राज्य सचिवालय, विदेश सेवा कार्यालय, रेलवे, सैन्य बलों के मुख्यालय, अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन, चुनाव कार्यालय, निगम कार्यालय, बैंक आदि में स्टेनोग्राफर की नौकरियां जारी की जाती हैं. इनके अलावा, कई अन्य प्राइवेट कंपनियां भी स्टेनोग्राफर की नौकरियां निकालती रहती है.
स्टेनोग्राफर का वेतन (Stenographer Salary)
अगर हम स्टेनोग्राफर के वेतन के बारे में बात करें, तो स्टेनोग्राफर का वेतन शुरू में 5200 रूपये से लेकर 20200 रूपये के आसपास होता है. और साथ ही इनका ग्रेड पे 2600 रूपये होता है. यानी आपको हर महीने लगभग 30,000 रूपये टोटल मिलते हैं. हालाँकि आपको जानकारी के लिए बता दें कि ग्रेड पे विभागों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.
निष्कर्ष
दोस्तों, इस लेख में मैंने Stenographer Kya Hai | शॉर्टहैंड स्टेनोग्राफर (Stenographer) कैसे बने? इससे संबंधित जरूरी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
* स्टेनोग्राफर क्या है?
* स्टेनोग्राफर कैसे बनें?
* Stenographer बनने के लिए पात्रता
* स्टेनोग्राफर बनने के लिए आयु सीमा
* Stenographer के सिलेबस
* स्टेनोग्राफर बनने के लिए चयन प्रक्रिया
* Stenographer की तैयारी कैसे करे?
* स्टेनोग्राफर के लिए नौकरी की संभावनाएं
* Stenographer का वेतन
दोस्तों, इस लेख में मैंने Stenographer Kya Hai | Stenographer Kaise Bane इससे जुड़ी जरुरी जानकारी बताई है. मुझे उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी स्टेनोग्राफर बनने में उपयोगी लगती हैं, तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें और समझने की कोशिश करें और इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोंगो के साथ जितना हो सके साझा करना न भूले. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- RC Book क्या है? Duplicate RC Book ऑनलाइन कैसे बनाये
- IBPS क्या है? IBPS Banking परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- पैरा कमांडो क्या है? Para Commando कैसे बने
- मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने
- सरकारी बस कंडक्टर कैसे बने
- रेलवे में टीसी या टिकिट कलेक्टर कैसे बने
- बैंक मैनेजर कैसे बने
- CBI क्या है. CBI ऑफिसर कैसे बने
- आईएएस अधिकारी कैसे बने
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने
Leave a Reply