इस लेख में आप Surgeon Doctor Kaise Bane | Surgeon Doctor Banne Ke Liye Kya Kare इससे सम्बंदित जानकारी जानेंगे.
दोस्तों डॉक्टर बनना हर युवाओं का सपना होता है, हालांकि इसमें कई तरह के अलग-अलग डॉक्टर होते हैं. जिसमें कोई मरीज डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई दंत चिकित्सक बनना चाहता है या फिर कोई पशु चिकित्सक तो कोई सर्जन डॉक्टर बनना चाहता है.
लेकिन इस लेख में हम आपको सर्जन डॉक्टर से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं, जो सर्जन डॉक्टर बनने का अधिकतर युवाओं का सपना होता है. क्योंकि सर्जन एक मेडिकल प्रोफेशनल होता है. जिसके पास मेडिकल डिग्री होती है. इसलिए उनमें विशेष अंगों या प्रक्रियाओं की विशेषता शामिल होती है.
बता दें की सर्जन एक विशेष चिकित्सक होता है जो आर्थोपेडिक, कार्डियोथोरेसिक और न्यूरोलॉजिकल जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखता है, यानी सर्जरी में विशेषज्ञता वाले डॉक्टर को सर्जन कहा जाता है.
अगर आप भी सर्जन डॉक्टर (Surgeon Doctor) बनने का सपना देख रहे हैं और सर्जन डॉक्टर बनने के लिए जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Surgeon Doctor Kaise Bane सर्जन डॉक्टर किसे कहते हैं और कितने प्रकार के होते हैं और इसे करने के लिए कौन-से कोर्स किए जाते हैं, साथ ही प्रवेश प्रक्रिया, कॉलेज और वेतन से संबंधित जानकारी देने वाले है. अगर आप सर्जन डॉक्टर बनना चाहते है, तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
सर्जन डॉक्टर कैसे बने? सर्जन डॉक्टर बनने के लिए क्या करे? (Surgeon Doctor Kaise Bane in Hindi)
अगर आप सर्जन डॉक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको MCI (मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करनी होगी. उसके बाद आपको जनरल सर्जरी में MS (मास्टर ऑफ सर्जरी) की डिग्री हासिल करनी होती है. तभी आप सर्जन के तौर पर प्रैक्टिस शुरू कर पाएंगे.
इसके अलावा आप चाहें तो सर्जरी में भी विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं. जिसके लिए आपको किसी ऐसे संस्थान से M. Ch यानि Master of Chirurgiae की डिग्री लेनी होती है जो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (Medical Council of India) से स्वीकृत हो.
M. Ch यानी मास्टर ऑफ चिरुर्गिया यह कोर्स 3 साल की अवधि का है जिसमें सर्जिकल प्रक्रियाओं में भाग लेने वाले अभार्थी प्रशिक्षण के दौरान पूर्णकालिक निवासी के रूप में काम कर सकते हैं.
लेकिन इसके लिए आपको एमबीबीएस करने के लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ 10+2 पास करना होगा.
अगर आप 10वीं और 12वीं कक्षा 65% से 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास करते हैं, तो आपको नीट परीक्षा में शामिल होना होगा, जो सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है.
क्योंकि नीट की परीक्षा पास करने के बाद ही आपको आपके अंकों के आधार पर कॉलेज दिया जाता है. इसलिए आपको अच्छे अंकों के साथ नीट परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करना होगा.
इसके अलावा आपको बता दें कि कई कॉलेज ऐसे हैं जो अपनी खुद की प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं. उसके बाद ही कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है.
जैसे आप कॉलेज में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं तो आपको कम से कम एक साल की इंटर्नशिप करनी होती है जिसे पूरा करने के बाद आप MS General Surgery कर सकते हैं.
सर्जन डॉक्टर बनने के लिए जरूरी स्किल्स (Required Skills)
- सर्जन के लिए भी जरूरी है कि वह पूरी दक्षता के साथ लंबे समय तक काम करने की क्षमता रखता हो.
- Surgeons को एक टीम प्लेयर की तरह काम करने में सक्षम होना चाहिए.
- स्ट्रांग एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स होनी जरूरी है.
- एक सर्जन के लिए नवीनतम सर्जिकल तकनीकों का ज्ञान भी बहुत मददगार और महत्वपूर्ण है.
- Surgeons को नैतिक रूप से देखने के साथ-साथ अनुशासित भी होना चाहिए.
- सर्जन को भावनात्मक रूप से मजबूत होना भी जरूरी है ताकि वह मरीज के साथ अच्छा व्यवहार कर सके.
प्रवेश परीक्षा (Entrance Examinations & Admission Process)
- AIIMS
- UP PGMEE
- JIPMER
- AIPGMEE
- DUPGMET
अगर आप सर्जन डॉक्टर बनने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको 10वीं और 12वीं क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी विषयों में 65 से 60 फीसदी अंकों के साथ पास करना होगा. उसके बाद National Entrance Exam में होने वाली नीट एग्जाम क्लियर करना होता है. साथ ही इसमें आपको बता दें कि कई विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षा भी आयोजित करते हैं, जैसे एम्स और जिपमर आदि.
जैसे ही आप नीट परीक्षा को अच्छे अंकों के साथ सफलतापूर्वक पास कर लेते हैं, आपको अपनी रैंकिंग के अनुसार एक मेडिकल कॉलेज मिल जाता है. जहां से आप एमबीबीएस या बीडीएस की डिग्री लें पाएगे और उसके बाद आप MS यानी General Surgery course कर पाएंगे, जो कि 3 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है.
एमएस कोर्स में सामान्य सर्जरी, क्लिनिकल सर्जरी, कार्डिएक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, बाल चिकित्सा सर्जरी, विकिरण ऑन्कोलॉजी, थोरैसिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में एमएस पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किए जाते हैं. इसमें अगर फीस की बात करें तो यह सरकारी और निजी कॉलेजों में अलग-अलग है.
सर्जन डॉक्टर के लिए कुछ स्पेशलाइजेशन कोर्सेज (Some Specialization Courses for Surgeon Doctor)
- सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में मास्टर ऑफ चिरुर्गिया
- थोरैसिक सर्जरी में चिरुर्गिया के मास्टर
- यूरोलॉजी में मास्टर ऑफ चिरुर्गिया
- ऑन्कोलॉजी में चिरुर्गिया के मास्टर
- न्यूरोसर्जरी में मास्टर ऑफ चिरुर्गिया
- गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सर्जरी में मास्टर ऑफ चिरुर्गिया
- कार्डियो थोरैसिक सर्जरी में मास्टर ऑफ चिरुर्गिया
- प्लास्टिक सर्जरी में चिरुर्गिया के मास्टर
सर्जन डॉक्टर के लिए टॉप कॉलेज (Top Colleges for Surgeon Doctor)
MS यानी Master of Surgery का कोर्स करने के लिए हमने कुछ बेहतरीन कॉलेजों की सूचि बताई है. जो निम्नलिखित है.
- लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली
- गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर
- बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर
- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल
- गवर्नमेंट किलपौक मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
- Government मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर
- डेक्कन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, हैदराबाद
- महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, इंदौर
- कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज, कोयंबटूर
- फादर मुलर मेडिकल कॉलेज, मैंगलोर
- गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, गुवाहाटी
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़
सर्जन किसे कहते है?
सर्जन वह होता है जो एक ऑपरेटिंग थिएटर में सर्जरी करता है. हालांकि इनके अलग-अलग समय तथा स्थानों पर अलग-अलग नियम हैं. लेकिन एक आधुनिक सर्जन भी एक लाइसेंस प्राप्त चिकित्सक होता है, जो सर्जरी में विशेषज्ञता रखता है.
क्योंकि सर्जन एक मेडिकल प्रोफेशनल होता है साथ ही सर्जन एक विशेष चिकित्सक भी होता है जो आर्थोपेडिक, कार्डियोथोरेसिक और न्यूरोलॉजिकल जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखता है, यानी सर्जरी में विशेषज्ञता वाले डॉक्टर को सर्जन कहा जाता है.
सर्जन के प्रकार (Type of Surgeon)
- न्यूरोसर्जन (Neurosurgeon)
- प्लास्टिक शल्यचिकित्सक (Plastic Surgeon)
- दिल के सर्जन (Heart Surgeon)
- हड्डी शल्य चिकित्सक (Orthopedic Surgeon)
- बाल रोग सर्जन (Pediatric Surgeon)
- मौखिक सर्जन (Oral Surgeon)
- नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmic Surgeon)
न्यूरोसर्जन (Neurosurgeon)
न्यूरोसर्जन दिमाग से जुड़ी सभी तरह की बीमारियों का इलाज करता है यानी न्यूरोसर्जन में दिमाग तथा नाजुक ऑपरेशन शामिल हो सकते है.
प्लास्टिक शल्यचिकित्सक (Plastic Surgeon)
प्लास्टिक शल्य चिकित्सा का काम प्लास्टिक सर्जरी करना होता है, जिसमें वे चेहरे की सर्जरी, चेहरे पर तिल की सर्जरी, नाक की सर्जरी आदि करते हैं.
दिल के सर्जन (Heart Surgeon)
हार्ट सर्जन में हार्ट से संबंधित इलाज किया जाता है। जिसमें आप दिल से जुड़ी हर तरह की जानकारी हासिल कर सकते हैं.
हड्डी शल्य चिकित्सक (Orthopedic Surgeon)
आर्थोपेडिक सर्जरी में आप हड्डी के विशेषज्ञ डॉक्टर बन सकते हैं. इसमें, एक आर्थोपेडिक सर्जन के रूप में, आपको उच्च श्रेणी के प्रक्षेप्य द्वारा टूटी हुई या कुचली हुई हड्डियों को एक साथ जोड़ने का कार्य सौंपा जा सकता है.
बाल रोग सर्जन (Pediatric Surgeon)
पीडियाट्रिक सर्जन में अगर आप कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं या दिल से जुड़ी जानकारियों में महारत हासिल करना चाहते हैं, तो आप ऑन्कोलॉजी, ऑप्थल्मोलॉजी और न्यूरोलॉजी करके भी कार्डियोलॉजिस्ट बन सकते हैं.
मौखिक सर्जन (Oral Surgeon)
ओरल सर्जन मुंह और दांतों से संबंधित उपचार करते हैं, जैसे दांत निकालने की दुर्घटना से खराब हुए मुंह की मरम्मत या दांत लगाना आदि, केवल ओरल सर्जन ही कर सकता है.
नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmic Surgeon)
आंखों से संबंधित इलाज नेत्र रोग विशेषज्ञ के यहां किया जाता है, जो शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग होता है. इससे आप मोतियाबिंद या ग्लूकोमा से पीड़ित मरीजों का इलाज कर सकते हैं.
Recruitment Area for MS Degree Holder
जब आप एमएस डिग्री धारक बन जाते हैं तो इस क्षेत्र में आपके लिए नौकरियों की कोई कमी नहीं है. क्योंकि एमएस डिग्री धारक बनने के बाद आप सरकारी या निजी अस्पताल ज्वाइन कर सकते हैं. आप चाहें तो सेना में भी सेवाएं दे सकते हैं.
या आप अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं या स्वास्थ्य केंद्रों, प्रयोगशालाओं, क्लीनिकों, अस्पतालों, मेडिकल फाउंडेशनों या मेडिकल कॉलेजों में शामिल हो सकते हैं.
सर्जन के बाद शीर्ष भर्ती संगठन (Top Recruiting Organizations After Surgeon)
- मैक्स हेल्थकेयर और सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
- अपोलो अस्पताल समूह
- नारायण स्वास्थ्य
- जेपी अस्पताल नोएडा
- फोर्टिस बैंगलोर
- फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट
- श्री रामकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल
सर्जन डॉक्टर की सैलरी (Surgeon Doctor Salary)
सर्जन डॉक्टर की सैलरी की बात करें तो सरकारी अस्पताल में सर्जन डॉक्टर की शुरुआती सैलरी 45 से 50 हजार से लेकर लाखो तक होती है. वही निजी अस्पताल में सर्जन डॉक्टर की सैलरी 80 हजार से 6 लाख रुपये तक हो सकती है. हालांकि, यह Surgeon के कौशल और अनुभव पर भी निर्भर करता है.
Surgeon Doctor FAQs
Question – एमडी और एमएस डिग्री में क्या अंतर है?
Answer – MD जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होती है और MS जनरल सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएशन है.
Question – एमबीबीएस कौन सी डिग्री है?
Answer – MBBS मेडिसिन और सर्जरी में स्नातक की डिग्री है
Question – M.Ch यानी Master of Chirurgiae यह कोर्स कितने वर्ष का होता है?
Answer – Master of Chirurgiae यह कोर्स 3 वर्ष के अवधि का होता है.
Question – एमएस पाठ्यक्रमों में कौन-कौन से प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किए जाते है?
Answer – MS कोर्स में सामान्य सर्जरी, क्लिनिकल सर्जरी, कार्डिएक सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, बाल चिकित्सा सर्जरी, विकिरण ऑन्कोलॉजी, थोरैसिक सर्जरी और प्लास्टिक सर्जरी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में MS पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण कार्यक्रम पेश किए जाते हैं.
Question – MS Degree Holder बन जाने के बाद किस क्षेत्र में नौकरी कर सकते है?
Answer – एमएस डिग्री धारक बनने के बाद आप सरकारी या निजी अस्पताल ज्वाइन कर सकते हैं. आप चाहें तो सेना में भी सेवाएं दे सकते हैं. या फिर आप अपना खुद का क्लिनिक खोल सकते हैं या स्वास्थ्य केंद्रों, प्रयोगशालाओं, क्लीनिकों, अस्पतालों, मेडिकल फाउंडेशनों या मेडिकल कॉलेजों में शामिल हो सकते हैं.
Question – सर्जन डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है?
Answer – सर्जन डॉक्टर की सैलरी की बात करे तो इनकी सैलरी सर्जन के कौशल और अनुभव पर अधिक निर्भर करती है. फिर भी शुरुआती में 45 से 50 हजार से लेकर लाखों तक होती है. वहीं निजी अस्पताल में सर्जन डॉक्टर की सैलरी 80 हजार से 6 लाख रुपये तक हो सकती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Surgeon Doctor Kaise Bane | Surgeon Doctor Banne Ke Liye Kya Kare इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- सर्जन डॉक्टर कैसे बने? सर्जन डॉक्टर बनने के लिए क्या करे?
- सर्जन डॉक्टर बनने के लिए जरूरी स्किल्स
- Surgeon Doctor Ke Liye Entrance Examinations & Admission Process
- Some Specialization Courses for Surgeon Doctor
- सर्जन डॉक्टर के लिए टॉप कॉलेज
- सर्जन किसे कहते है?
- Type of Surgeon
- Neurosurgeon
Plastic Surgeon
Heart Surgeon
Orthopedic Surgeon
Pediatric Surgeon
Oral Surgeon
Ophthalmic Surgeon - Recruitment Area for MS Degree Holder
- सर्जन के बाद शीर्ष भर्ती संगठन
- सर्जन डॉक्टर की सैलरी
- Surgeon Doctor FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Surgeon Doctor Kaise Bane | Surgeon Doctor Banne Ke Liye Kya Kare इससे संबंधित जानकारी से अवगत कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Surgeon Doctor बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जरूर शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें
- डॉक्टर कैसे बने
- चिप मेडिकल ऑफिसर कैसे बने
- पशु चिकित्सक कैसे बने
- आर्मी में डॉक्टर कैसे बने
- बीडीएस कोर्स क्या है? कैसे करे
- MDS कोर्स क्या है? कैसे करे
Leave a Reply