स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति टॉप 20 नारे इन हिंदी
15th August Par Slogans : दोस्तों सर्वप्रथम आप सभी को आने वाले 15 अगस्त 2023 – 76वीं स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की तह दिल से हार्दिक शुभकामनाएं.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) हम सभी के लिए एक विशेष और महत्वपूर्ण दिन है. इसी दिन हम सभी भारतवासियों को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली. इस आजादी के लिए हमारे भारत देश के देशभक्तों ने काफी संघर्ष किया तब जाकर पुरे भारत देश को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी. इसलिए आज हम सभी आजाद हैं. इस स्वतंत्रता दिवस का सभी लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
इस 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर (Independence Day Par) सभी स्कूलों, हाई स्कूलों, तथा विश्वविद्यालयों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. और तिरंगा झंडा फहराया जाता है. इसी तरह, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर, प्रधान मंत्री पुरानी दिल्ली में लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते है. और भाषण देकर पुरे देश को संबोधित करते हैं.
Independence Day पर कई बच्चे, लोग, नागरिक अपने दोस्तों, परिवारों तथा रिश्तेदारों को 15th August की शुभकामनाएं शायरी, संदेशेश, स्वतंत्रता दिवस कि छवियों के जरिये या फिर देशभक्ति नारे के माध्यम से देना पसंद करते हैं.
इसलिए इस लेख में हम खास आपके लिए स्वतंत्रता दिवस पर टॉप 20 नारे हिंदी में पेश करने जा रहे है. जिसके जरिये आप दोस्तों, परिवारों, तथा रिश्तेदारों, स्कूल, कॉलेजों में Independence Day की सुभकामनाए दे सकते है.
Swatantrata Diwas Par Top 20 Slogans in Hindi
1. ढूंढ लो आसमां ढूंढ लो ये जमीं, भारत के जैसा कोई देश नहीं
2. आज़ादी का जश्न मनाएं, आओ तिरंगा हम लहराएं
3. शहीदों ने गवां कर जान, आज़ाद कराया हिंदुस्तान
4. इंकलाब का नारा है, हिंदुस्तान हमारा है
5 . करते हम भारत से प्यार, स्वतंत्रता है हमारा अधिकार
6. आज हम कसम ये खाएंगे, देश को स्वच्छ बनाएंगे
7. कहता वीरों की कहानी तिरंगा, भारत की है निशानी तिरंगा
8. नीला केशरिया धानी सफेद, ये रंग मिटाते सारे भेद
9. आज़ादी का है ये पर्व, अपने देश पे हम को गर्व
10. पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने है ये भारत देश
11. वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार, जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार
12. आज फिर से वो दिन आया है, जिसके लिए न जाने कितने स्वतंत्रता के मतवालों ने अपना लहू बहाया है
13. देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है, भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है
14. अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है, जो जान देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है
15. स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा
16. दुश्मनों की गोलियों का हम सामना करेंगे, आज़ाद ही रहे हैं आज़ाद ही रहेंगे
17. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजू-ए-कातिल में है
18. है किसी में हिम्मत जो भारत से टकराएगा, जान दे देंगे हम अपनी पर तिरंगा सदा लहराएगा
19. कहां हर कोई ऐसा सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है जिसका लहू वतन के काम आता है
20. जब-जब पुकारती है माँ भारती, तब-तब स्वत्रंता के बलि वेदी पर वीरो ने दी है आहुति
Happy Independence Day – 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अंतिम शब्द
अगर आप स्वतंत्रता दिवस पर अपने दोस्तों, परिवारों तथा रिश्तेदारों, स्कूल, कॉलेजों में Independence Day की शुभकामनाएं देना चाहते है, तो इस लेख में दिए गए स्वतंत्रता दिवस पर टॉप 20 नारे के जरिये शुभकामनाएं दे सकते है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
यह भी पढ़े
- 15th अगस्त पर निबंध इन हिंदी
- Independence Day पर टॉप 10 कविता
- 15th August स्वतंत्रता दिवस पर टॉप 10 शायरी
Leave a Reply