GK Hindi Gyan https://gkhindigyan.in GK Information in Hindi Sun, 10 Nov 2024 05:11:35 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 190659906 List of all Vice Presidents of India – भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों की सूची जाने https://gkhindigyan.in/list-of-all-vice-presidents-of-india/ https://gkhindigyan.in/list-of-all-vice-presidents-of-india/#respond Sun, 10 Nov 2024 05:11:35 +0000 https://gkhindigyan.in/?p=15993 List of all Vice Presidents of India in Hindi – List of all Vice Presidents of India Since 1950 – इस लेख में आप 1950 से अब तक भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों की सूची के बारे में जानेंगे. भारत में यदि कोई उच्च पद है तो वह राष्ट्रपति का है, तभी राष्ट्रपति को भारत का […]

The post List of all Vice Presidents of India – भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों की सूची जाने appeared first on GK Hindi Gyan.

]]>
List of all Vice Presidents of India in Hindi – List of all Vice Presidents of India Since 1950 – इस लेख में आप 1950 से अब तक भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों की सूची के बारे में जानेंगे.

भारत में यदि कोई उच्च पद है तो वह राष्ट्रपति का है, तभी राष्ट्रपति को भारत का प्रथम नागरिक माना जाता है, इसी प्रकार उपराष्ट्रपति का पद भी ऊंचा होता है. यदि राष्ट्रपति न हो तो उसका सारा कार्य और उत्तरदायित्व उप-राष्ट्रपति को ही सम्भालना पड़ता है. उपराष्ट्रपति का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है.

तो आइए इस लेख में हम 1950 से लेकर अब तक भारत के सभी उपराष्ट्रपतियों की सूची देने जा रहे हैं, अगर आप भी भारत के सभी उपराष्ट्रपतियों की सूची (List of all Vice Presidents of India in Hindi) जानना चाहते हैं तो बने रहिए इस लेख के साथ जब तक –

List of all Vice Presidents of India - भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों की सूची जाने
List of all Vice Presidents of India

 

भारत के सभी उपराष्ट्रपतियों की सूची (List of all Vice Presidents of India in Hindi)

यदि आप 1950 से अब तक भारत के सभी उपराष्ट्रपतियों की सूची के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको भारत के सभी उपराष्ट्रपतियों की सूची और उनके नाम, पदभार ग्रहण और कार्यकाल समाप्त होने के बारे में बताने जा रहे हैं.

 

1950 से लेकर अब तक उपराष्ट्रपतियों के नाम, पदभार ग्रहण और कार्यकाल समाप्त

  • नाम :-   डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan)
    पदभार ग्रहण :-  13 मई 1952
    कार्यकाल समाप्त :-  12 मई 1962
    डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यह भारत के प्रथम उप-राष्ट्रपति है और दुसरे राष्ट्रपति है और इन्हें सर्वाच्च सम्मान भारत रत्न से अलकृत किया गया है.

 

  • नाम :-  जाकिर हुसैन (Zakir hussain)
    पदभार ग्रहण :- 13 मई 1962
    कार्यकाल समाप्त :- 12 मई 1967
    जाकिर हुसैन मुस्लिम स्कूल के कुलपति थे, उन्हें पद्म भूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया जा चुका है

 

  • नाम :-  वी वी गिरि (V V Giri)
    पदभार ग्रहण :-  13 मई 1967
    कार्यकाल समाप्त :- 3 मई 1969
    वीवी गिरी भारत के तीसरे उपराष्ट्रपति और चौथे राष्ट्रपति हैं और उन्हें भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया है

 

  • नाम :-  गोपाल स्वरूप पाठक (Gopal Swarup Pathak)
    पदभार ग्रहण :- 31 अगस्त 1969
    कार्यकाल समाप्त :- 30 अगस्त 1974
    गोपाल स्वरूप पाठक (Gopal Swarup Pathak) पूर्व भारत के उपराष्ट्रपति थे

 

  • नाम :-  बी डी जत्ती (B D Jatti)
    पदभार ग्रहण :- 31 अगस्त 1974
    कार्यकाल समाप्त :- 30 अगस्त 1979
    बी डी जत्ती यह भारत के पांचवें उपराष्ट्रपति थे और इनका कार्यकाल पांच वर्ष तक रहा

 

  • नाम :-  मोहम्मद हिदायतुल्लाह (Mohammad Hidayatullah)
    पदभार ग्रहण :-  31 अगस्त 1979
    कार्यकाल समाप्त :-  30 अगस्त 1984
    मोहम्मद हिदायतुल्लाह (Mohammad Hidayatullah) ये भारत के पहले मुख्य न्यायाधीश होने के साथ-साथ मध्य प्रदेश के पहले न्यायाधीश भी थे और ये भारत के छठे उपराष्ट्रपति हैं और इन्होंने राष्ट्रपति का पदभार भी संभाला था.

 

  • नाम :-  स्वामी वेंकटरमन (Swami Venkataraman)
    पदभार ग्रहण :- 31 अगस्त 1984
    कार्यकाल समाप्त :- 24 जुलाई 1987
    स्वामी वेंकटरमन भारत के सातवें उपराष्ट्रपति और आठवें राष्ट्रपति थे

 

  • नाम :-  शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma)
    पदभार ग्रहण :- 3 सितंबर 1987
    कार्यकाल समाप्त :- 24 जुलाई 1992
    शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma) यह भारत के आठवें उपराष्ट्रपति और नौवे राष्ट्रपति थे साथ ही भोपाल राज्य के मुख्यमंत्री और कैबिनेट स्तर के मंत्री भी रह चुके है.

 

  • नाम :-  के आर नारायण (K R Narayanan)
    पदभार ग्रहण :- 21 अगस्त 1992
    कार्यकाल समाप्त :- 24 जुलाई 1997
    के आर नारायण (K R Narayanan) यह भारत के नौवें उपराष्ट्रपति और दसवे राष्ट्रपति थे और यह विज्ञान तथा कानून में डॉक्टररेट की उपाधि रखते है साथ ही यह जवाहरलाल नेहरू विद्यालय के कुलपति रह चुके है

 

  • नाम :-  श्री कृष्ण कान्त (Shri Krishna Kant)
    पदभार ग्रहण :- 21 अगस्त 1997
    कार्यकाल समाप्त :- 27 जुलाई 2002
    श्री कृष्ण कान्त (Shri Krishna Kant) यह पूर्व भारत के उपराष्ट्रपति थे

 

  • नाम :-  भैरोंसिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat)
    पदभार ग्रहण :-  19 अगस्त 2002
    कार्यकाल समाप्त :-  21 जुलाई 2007
    भैरों सिंह शेखावत (Bhairon Singh Shekhawat) यह भारत के ग्यारहवें उपराष्ट्रपति थे और यह राजस्थान के मुख्यमंत्री के पद पर भी रह चुके है साथ ही यह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य भी थे

 

  • नाम :-   मोहम्मद हामिद अंसारी (Mohammad Hamid Ansari)
    पदभार ग्रहण :- 11 अगस्त 2007
    कार्यकाल समाप्त :- 19 जुलाई 2017
    मोहम्मद हामिद अंसारी (Mohammad Hamid Ansari) यह भारतीय उपराष्ट्रपति के साथ भारतीय अल्पसंख्यक आयोह के भूतपूर्व अध्यक्ष भी थे यह प्रमुख राजनेता और अलीगढ मुस्लिम विद्यालय के उपकुलपति भी थे

 

  • नाम :-  वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu)
    पदभार ग्रहण :-  8 अगस्त 2017
    कार्यकाल समाप्त :-  10 अगस्त 2022
    वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) यह कुछ वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रह चुके है साथ ही केंद्र में विभिन्न विभागी के मंत्री भी रह चुके है और 8 अगस्त 2017 से 10 अगस्त 2022 तक उपराष्ट्रपति का पद संभाला

 

  • नाम :-  जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar)
    पदभार ग्रहण :- 11 अगस्त 2022 से अब तक पदस्थ है
    जगदीप धनखड़ भारत के निर्वाचित 14 वें उपराष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक भारतीय राजनीतिज्ञ और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल तथा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं

 

 उप राष्ट्रपतियों की लिस्ट (List of all Vice Presidents)

  1. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  2. जाकिर हुसैन
  3. वी वी गिरि
  4. गोपाल स्वरूप पाठक
  5. बी डी जत्ती
  6. मोहम्मद हिदायतुल्लाह
  7. स्वामी वेंकटरमन
  8. शंकर दयाल शर्मा
  9. के आर नारायण
  10. श्री कृष्ण कान्त
  11. भैरोंसिंह शेखावत
  12. मोहम्मद हामिद अंसारी
  13. वेंकैया नायडू
  14. जगदीप धनखड़

 

भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों से जुड़े FAQs  (FAQs Related to all the Vice Presidents of India)

Question –  भारत के उपराष्ट्रपति कौन है? 2023
Answer –  जगदीप धनखड़ 11 अगस्त 2022 से अब तक पदस्थ है.

Question –   भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति कौन थे?
Answer –  डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन यह भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति थे

Question – प्रथम उपराष्ट्रपति के रूप में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कार्यकाल कब से कब तक था?
Answer – कार्यकाल 13 मई 1952 से 12 मई 1962 तक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का कार्यकाल रहा था

Question – उपराष्ट्रपति के रूप में जाकिर हुसैन का कार्यकाल कब से कब तक था?
Answer –   कार्यकाल 13 मई 1962 से 12 मई 1967 तक जाकिर हुसैन का कार्यकाल रहा था

Question –  उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
Answer –  5 वर्ष का होता है

Question – भारत के तेरहवें उपराष्ट्रपति कौन है?
Answer – वेंकैया नायडू

Question – उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का कार्यकाल कब से कब तक था?
Answer –  कार्यकाल 8 अगस्त 2017 से 10 अगस्त 2022 तक वेंकैया नायडू का कार्यकाल रहा था

Question – के आर नारायण उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल कब से कब तक था?
Answer – 21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक के आर नारायण का कार्यकाल रहा था

Question – भारत के नौवें उपराष्ट्रपति कौन थे?
Answer – के आर नारायण (K R Narayanan) थे

Question – मोहम्मद हामिद अंसारी का उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल कब से कब तक था?
Answer – 11 अगस्त 2007 से 19 जुलाई 2017 तक मोहम्मद हामिद अंसारी का कार्यकाल रहा था

Question –  शंकर दयाल शर्मा का उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल कब से कब तक था?
Answer – 3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक शंकर दयाल शर्मा का कार्यकाल रहा था

Question –   भारत के आठवें उपराष्ट्रपति कौन थे?
Answer – शंकर दयाल शर्मा (Shankar Dayal Sharma)

Question –   उपराष्ट्रपति के रूप में बी डी जत्ती का कार्यकाल कब से कब तक था?
Answer –  31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक बी डी जत्ती का कार्यकाल रहा था

 

दोस्तों इस लेख में मैंने List of all Vice Presidents of India in Hindi – List of all Vice Presidents of India Since 1950 इससे संबंधित जानकारी दी है. मुझे आशा है की आपको यह जानकारी भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों की सूची के बारे में जानने के लिए उपयोगी साबित होगी. अगर हाँ, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर जरूर करे. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े 

The post List of all Vice Presidents of India – भारत के सभी उप-राष्ट्रपतियों की सूची जाने appeared first on GK Hindi Gyan.

]]>
https://gkhindigyan.in/list-of-all-vice-presidents-of-india/feed/ 0 15993