GK Hindi Gyan https://gkhindigyan.in GK Information in Hindi Thu, 14 Jul 2022 14:26:20 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 190659906 Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe फायदे, करियर विकल्प, सैलरी https://gkhindigyan.in/coding-kya-hai-coding-language-kaise-sikhe/ https://gkhindigyan.in/coding-kya-hai-coding-language-kaise-sikhe/#respond Thu, 14 Jul 2022 14:21:48 +0000 https://gkhindigyan.in/?p=7623 Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe – दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में लगभग हर जॉब में कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज मांगा जाता है. और इस जानकारी के माध्यम से कोडिंग जानने वाले इन दिनों कॉर्पोरेट्स के क्षेत्र में Professions की मांग में काफी वृद्धि हुई है. यानी इस टेक्नोलॉजी के दौर […]

The post Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe फायदे, करियर विकल्प, सैलरी appeared first on GK Hindi Gyan.

]]>
Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe – दोस्तों आज के इस टेक्नोलॉजी के दौर में लगभग हर जॉब में कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज मांगा जाता है. और इस जानकारी के माध्यम से कोडिंग जानने वाले इन दिनों कॉर्पोरेट्स के क्षेत्र में Professions की मांग में काफी वृद्धि हुई है. यानी इस टेक्नोलॉजी के दौर में कोडिंग मुख्य भूमिका के तौर पर उभरी है.

अगर आप भी कोडिंग (Coding Language) सीखने में रुचि रखते हैं और महीने में लाखों कमाना चाहते हैं तो यह आपके करियर के लिए एक बेहतर विकल्प है.

क्योंकि कोडिंग लैंग्वेज सीखने के बाद इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं. अगर आप भी कोडिंग सीखकर इस फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं और कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखें, इसकी जानकारी तलाश रहे हैं, तो इस आर्टिकल के जरिए आप यह जान पाएंगे कि Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –

Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe फायदे और करियर विकल्प
Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe

कोडिंग क्या है? (What is Coding In Hindi)

Coding कंप्यूटर की अपनी भाषा है जिसे मशीन कोड कहा जाता है, यानी यह कंप्यूटर को बताता है कि क्या करना है और कैसे करना है. कहने का मतलब यह है कि कंप्यूटर जिस भाषा को समझता है उसे कोडिंग कहते हैं.

मशीन कोड एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जिसे बाइनरी (0,1) में लिखा जाता है.और अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं का मशीन कोड में अनुवाद किया जाता है ताकि कंप्यूटर उन्हें पढ़ सके. मशीन कोड के बजाय, वे प्रोग्रामिंग भाषा (एचटीएमएल, सीएसएस, जावा आदि) का उपयोग करते हैं, ताकि आसानी समझ आ सकें.

 

 फायदे (Advantages)

क्या आप जानते हैं कोडिंग आने से क्या-क्या फायदे होते हैं अगर नहीं तो हम आपको कुछ बेहतरीन लाभ बताने जा रहे हैं जो कोडिंग आने के बाद मिलते हैं.

  • कोडिंग की मदद से आप वेबसाइट, ऐप और वीडियो गेम बना सकते हैं. वहीं आप दूसरों के लिए भी काम करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं.
  • Coding Language सीखना इस युग में सबसे जरुरी चीज है. क्योंकि कोडिंग एक ऐसा कौशल है जिसकी इन दिनों अत्यधिक मांग है.
  • कोडिंग सीखकर, आप समझते हैं कि तकनीक वास्तव में कैसे काम करती है. इससे आप अपने जीवन में टेक्नोलॉजी का बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाते हैं.
  • Coding के लिए तार्किक सोच की आवश्यकता होती है. क्योंकि आपको कंप्यूटर में स्टेप बाय स्टेप कमांड फीड करनी होती है. जिससे व्यक्ति की किसी समस्या को हल करने की क्षमता में सुधार होता है.

 

Coding Language कैसे सीखें

अगर आप कोडिंग सीखना चाहते हैं, तो आप इसके लिए कंप्यूटर साइंस में बीसीए, एमसीए या इंजीनियरिंग की डिग्री करने के बारे में सोच सकते हैं.

इसके अलावा आपको बता दें कि कोडिंग करने के लिए डिग्री करना जरूरी नहीं है. आप चाहें तो Coding में Expert बनने के लिए Institute या Online Tutorials की मदद ले सकते हैं.

कोडिंग की क्षेत्र में सबसे पहले आपको HTML और CSS सीखना होगा, जिसके जरिए सिर्फ बेसिक वेबसाइट ही डेवलप की जा सकती हैं.

भुगतान प्रणाली या डेटाबेस, सुरक्षा के बारे में अधिक इंटरैक्टिव वेबसाइटों के लिए, आपको JavaScript, PHP, SQL, Python आदि जानने की आवश्यकता होगी.

इसके अलावा आपको मोबाइल आईओएस और एंड्रॉइड के लिए Flutter, Java या Kotlin आदि की भाषा सीखनी होगी.

 

कोडिंग सीखने के लिए Website

यदि आप कोडिंग लैंग्वेज सीखना चाहते हैं तो वेबसाइट के जरिए सीख सकते हैं. हम आपको कुछ जरूरी वेबसाइट्स की लिस्ट दे रहे हैं जिनके जरिए आप कोडिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं.

  • Udacity
  • Codecademy
  • SoloLearn
  • LearnVern
  • Javatpoint
  • W3schools
  • freeCodeCamp
  • Tutorialspoint
  • BitDegree
  • GeeksforGeeks
  • EDX
  • HackerRank

 

Coding सीखने के लिए YouTube Channel

  • LearnCode.academy
  • थेन्यूबोस्टन
  • तेलुस्को
  • अपनी कक्ष
  • कोडविथहैरी
  • देव एडो
  • FreeCodeCamp.org
  • वृक्ष बगीचा
  • प्रोग्रामिंग ज्ञान
  • MySirG

 

कोडिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Coding Programming Language)

यदि आप कोडिंग या फिर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (Coding Programming Language) सीखना चाहते है, तो हमने निचे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की सूचि बताई है, जो आप सिख सकते है.

  • javaScript
  • PHP
  • HTML
  • Python
  • C
  • C ++
  • सी #
  • PHP
  • CSS
  • Swift
  • Rust
  • Perl
  • Scala
  • Ruby
  • MYSQL
  • NET

 

Online & Offline Coding

आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन कोडिंग लैंवेज (Coding Language) सीखना चाहते है, तो आप सीख सकते है.

Online

अगर आप ऑनलाइन के माध्यम से कोडिंग सीखना चाहते हैं, तो इसके लिए कई वेबसाइट हैं, जिनसे आप कोडिंग सीख सकते हैं. क्योंकि ऑनलाइन कोडिंग सीखने के लिए बहुत सारी वेबसाइटें उपलब्ध है, जिनसे आप कोडिंग सीख सकते हैं, ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो फ्री में कोडिंग और प्रोग्रामिंग सिखाती हैं.

Offline

इसके अलावा अगर आप ऑफलाइन कोडिंग सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोचिंग क्लास ज्वाइन करनी होगी जहां आप प्रोग्रामिंग बुक से कोडिंग सीख सकते हैं. अगर आपको कोचिंग के बारे में जानकारी नहीं है तो आप अपने किसी बेस्ट फ्रेंड की मदद ले सकते हैं.

 

Top Universities in India to Learn Coding

  • Indian Institute of Technology (BHU) Varanasi
  • IIIT Hyderabad
  • National Institute of Technology Tiruchirappalli
  • Indian Institute of Information Technology Allahabad
  • IIT Madras
  • LNM Institute of Information Technology
  • Delhi Technological University
  • Vellore Institute of Technology
  • Dhirubhai Ambani Institute of Information and Communication Technology
  • Indraprastha Institute of Information Technology Delhi

 

कोडिंग सीखने के बाद करियर विकल्प (Career Options after learning Coding)

अगर आप कोडिंग लैंग्वेज सीखते हैं तो कोडिंग के इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं. क्योंकि यह क्षेत्र इतना व्यापक होता जा रहा है कि हर संस्थान में कंप्यूटर संचालकों की आवश्यकता होती है.

ऐसे में कई बड़े कॉरपोरेट संस्थान हैं जिनमें सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन डेवलपर, वेब डेवलपर, कंप्यूटर सिस्टम इंजीनियर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, कंप्यूटर सिस्टम एनालिस्ट, सॉफ्टवेयर क्वालिटी एनालिस्ट इंजीनियर, बिजनेस इंटेलिजेंस एनालिस्ट, कंप्यूटर प्रोग्रामर कई पदों पर भर्ती होते हैं. जिसमे आप आसानी अपना करियर बना सकते है.

 

कोडिंग सीखने के बाद सैलरी (Salary after learning Coding)

कोडिंग सीखने के बाद सैलरी की बात करें तो कोडिंग के बाद अगर आपको बड़े कॉरपोरेट संस्थानों में नौकरी मिल जाती है तो शुरुआत में आपको सैलरी 20 हजार से 25 हजार प्रति माह मिलता है. और अगर आप एक अच्छे अनुभवी के तौर पर नौकरी करते हैं तो आप लाखों तक कमा सकते हैं.

 

FAQs Related to Coding

Question – फ्री में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कैसे सीखें?
Answer – अगर आप फ्री में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है, तो आप ऑनलाइन के माध्यम से सीख सकते है. जिसमे आप W3Schools.com से Online Computer Programming सीख सकते हैं या फिर Codecademy.Com से Online Computer Programming सीख सकते हैं इसके अलावा आप Google Grasshopper App की सहायता से फ्री में Computer Programming सीख सकते हैं.

Question – कोडिंग लैंग्वेज क्या है?
Answer – Coding मूल रूप से कंप्यूटर की भाषा है जिसका उपयोग ऐप्स, वेबसाइटों तथा सॉफ्टवेयर को विकसित करने के लिए किया जाता है.

Question – वेब डिज़ाइन और वेबसाइट विकास के लिए कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा सीखनी होती है?
Answer –  HTML, JavaScript, Python, Java आदि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा सीखनी होती है.

Question – Mobile Apps बनाने के लिए कौन सी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा सीखनी होती है?
Answer – JavaScript, Python, PHP, C# आदि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा सीखनी होती है.

Question – Computer Games बनाने के लिए कौन सी Computer programming languages सीखनी होती है?
Answer –  JavaScript, Python, Java, C++ आदि कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा सीखनी होती है.

Question – कोडिंग सीखने के क्या फायदे हैं?
Answer –  Coding सीखने के कई फायदे हैं. अगर आप कोडिंग सीखते हैं तो आप आसानी से वेबसाइट और ऐप बना सकते हैं या कोडिंग सीखने के बाद आप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बना सकते हैं या फिर कोडिंग सीखने के बाद आपको जॉब के कई विकल्प मिल सकते हैं जहां आपको अच्छी सैलरी भी मिल सकती है.

Question – एक प्रोग्रामर का कार्य क्या है?
Answer – किसी भी प्रोग्रामर के पास सॉफ्टवेयर बनाने, सॉफ्टवेयर के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करने, एप्लिकेशन बनाने, वेबसाइट बनाने, ऐप बनाने जैसे कार्य होते हैं.

 

Conclusion

दोस्तों इस लेख में Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –

  • Coding क्या है?
  • कोडिंग लैंग्वेज कैसे सीखें
  • कोडिंग सीखने के लिए Website
  • Coding सीखने के लिए YouTube Channel
  • कोडिंग प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
  • Online & Offline Coding
  • कोडिंग आने के फायदे
  • Top Universities in India to Learn Coding
  • कोडिंग सीखने के बाद करियर विकल्प
  • कोडिंग सीखने के बाद सैलरी
  • FAQs Related to Coding

दोस्तों इस लेख में मैंने Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह जानकारी Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe इसके बारे में जानने के लिए उपयोगी साबित लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ शेयर जरूर करे. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े 

The post Coding Kya Hai | Coding Language Kaise Sikhe फायदे, करियर विकल्प, सैलरी appeared first on GK Hindi Gyan.

]]>
https://gkhindigyan.in/coding-kya-hai-coding-language-kaise-sikhe/feed/ 0 7623