GK Hindi Gyan https://gkhindigyan.in GK Information in Hindi Tue, 28 Nov 2023 14:31:08 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.6.2 190659906 Social Media Manager कैसे बनें? सोशल मीडिया मैनेजर बनने की पूरी प्रोसेस जानें https://gkhindigyan.in/social-media-manager-kaise-bane/ https://gkhindigyan.in/social-media-manager-kaise-bane/#respond Tue, 14 Nov 2023 18:48:38 +0000 https://gkhindigyan.in/?p=2660 Social Media Manager Kya Hai – Social Media Manager Kaise Bane – दोस्तों इस लेख में आप सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बनें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे. दोस्तों इस डिजिटल दुनिया में अधिकांश युवा सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manage) बनने की ख्वाहिश रखते हैं. क्योंकि हमारे जीवन में सोशल मीडिया का महत्व काफी हद तक […]

The post Social Media Manager कैसे बनें? सोशल मीडिया मैनेजर बनने की पूरी प्रोसेस जानें appeared first on GK Hindi Gyan.

]]>
Social Media Manager Kya Hai – Social Media Manager Kaise Bane – दोस्तों इस लेख में आप सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बनें? इससे संबंधित जानकारी जानेंगे.

दोस्तों इस डिजिटल दुनिया में अधिकांश युवा सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manage) बनने की ख्वाहिश रखते हैं. क्योंकि हमारे जीवन में सोशल मीडिया का महत्व काफी हद तक बढ़ गया है. जिसके चलते बड़ी कंपनियां अपने उत्पादों तथा सेवाओं के विज्ञापन करने हेतु डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अधिक जोर दे रही हैं.

क्योंकि इसमें सोशल मीडिया मैनेजर सबसे चर्चित जॉब प्रोफाइल है. इसलिए सोशल मीडिया मैनेजर आज के राजनीतिक क्षेत्र में सबसे अहम तथा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है.

जिसके लिए राजनीतिक दल अपने चुनाव प्रचार हेतु एवं अपने काम को लोगों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं. और इतना ही नहीं, एक तरफ लगभग सभी कंपनियां और ब्रांड सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बनाए रखने का दबाव बढ़ा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया मैनेजर का काम एक मजबूत करियर विकल्प के रूप में उभरा है.

इसलिए इस लेख में हम आपको Social Media Manager Kaise Bane इससे संबंधित जानकारी पेश करने जा रहे हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया मैनेजर बनने की ख्वाहिश रखते हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

क्योंकि इस लेख में हम आपको डिटेल के साथ बताएँगे की सोशल मीडिया मैनेजर क्या होता है? सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बनें? इसके लिए योग्यता क्या है? साथ ही कोर्स, कॉलेज, नौकरी की संभावनाएं एवं सैलरी से जुडी तमाम जानकारी से अवगत करायेंगे, तो बने रहे इस लेख के साथ अंत तक –

Social Media Manager Kaise Bane | योग्यता, कोर्स, कॉलेज, करियर, सैलरी जाने
Social Media Manager Kaise Bane in Hindi

 

सोशल मीडिया मैनेजर क्या होता है? (What is a Social Media Manager in Hindi)

सोशल मीडिया मैनेजर यह किसी कंपनी या संगठन का कर्मचारी होता है. जो कंपनी के सोशल मीडिया अकाउंट चैनल जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर, गूगल प्लस आदि चलाता है.

क्योंकि फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्क के विकास के कारण इसका सबसे अधिक उपयोग मार्केटिंग, ब्रांड प्रचार आदि के लिए किया जा रहा है.

इसलिए, सोशल मीडिया मैनेजर कंपनी के ब्रांड या व्यक्ति को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर्षक तरीके से पेश करने की जिम्मेदारी लेता है.

 

क्वालिफिकेशन (Qualification)

अगर हम शिक्षा की बात करें तो सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए ऐसी किसी शिक्षा की आवश्यकता नहीं है. इसके लिए सिर्फ स्किल, टैलेंट तथा अनुभव का होना बहुत जरूरी है. लेकिन फिर भी इसके लिए शिक्षा में आपकी स्कूली शिक्षा विज्ञान, कला या वाणिज्य जैसे विषयों से उत्तीर्ण होना आवश्यक है. वैसे इस क्षेत्र में कदम रखने के लिए अभी तक कोई उचित कोर्स नहीं है.

  • सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए आपको इंटरनेट सोशल मीडिया और मार्केटिंग, राइटिंग स्किल्स तथा ब्रांड कम्युनिकेशन की अच्छी जानकारी होनी चाहिए.
  • आपके अंदर कई नए चीजें सीखने की कला होनी चाहिए.
  • Social Media Manager बनने के लिए आपको ऑनलाइन मार्केटिंग में इस्तेमाल होने वाले सभी टूल्स की अच्छी समझ होनी चाहिए.
  • आपको अंग्रेजी की अच्छी समझ होनी चाहिए ताकि वर्तमान समय को देखते हुए सोशल मीडिया में करियर आपके लिए बेहतर हो सके.
  • कंप्यूटर के साथ-साथ डेटा एनालिसिस, वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप आदि की समझ होनी चाहिए.
  • यदि आप सोशल मीडिया मैनेजर की फील्ड में प्रवेश पाना चाहते है, तो आपको कोई डिप्लोमा या डिग्री करना होगा, जिसके माध्यम से ही आप सोशल मीडिया मैनेजर की जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है.

 

Skills Required for a Social Media Manager

  • विश्लेषणात्मक सोच
  • समय प्रबंधन
  • लेखन क्षमता
  • पढ़ने की क्षमता
  • संचार कौशल
  • रचनात्मकता
  • शोध करना
  • बाजार की जानकारी
  • संबंध बनाना
  • समुदाय प्रबंधन
  • सोशल मीडिया के अनुकूल
  • समस्या समाधान करने की कुशलताएं

 

सोशल मीडिया मैनेजर के काम

  • सोशल मीडिया मैनेजर को अपने क्लाइंट्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, यूट्यूब आदि के सोशल मीडिया अकाउंट्स को मैनेज करना होता है.
  • कंपनी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आगे रखने के लिए ऐड कैंपेन चलाना साथ ही लोगों तक जानकारी, फोटो आदि पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करना है.
  • पोस्ट लिखना है और समय के अनुसार शेड्यूल करना है और सत्रह ही प्रचार के लिए विज्ञापन चलाना है.
  • प्रशंसकों की टिप्पणियों का जवाब देना तथा कंपनी की छवि को सोशल मीडिया मंचों पर सकारात्मक रखना सोशल मीडिया मैनेजर की जिम्मेदारी है.
  • social media पर फॉलोअर्स को बढ़ाना और साथ ही बड़े ब्रांड्स का स्पॉन्सरशिप पाना होता है.
  • मैनेजर सोशल मीडिया सभी तरह के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर पोस्ट लिखने, पोस्ट मैनेज करने और पोस्ट शेड्यूल करने से जुड़े सभी खास काम भी करता है.

 

सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने? (How to Become Social Media Manager in Hindi)

अगर हम सोशल मीडिया मैनेजर की बात करें तो सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए किसी विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं होती है. अगर आपके पास अच्छा हुनर और अच्छी स्किल्स के साथ-साथ अच्छा एक्सपीरियंस भी है तो आप सोशल मीडिया मैनेजर बन सकते हैं.

इसके अलावा अधिकतर कंपनियों में इस पद पर नियुक्ति में न्यूनतम स्नातक वाले उम्मीदवारों को पहले स्थान पर रखा जाता है. क्योंकि इसमें मीडिया तथा कम्युनिकेशन, पब्लिक रिलेशन, डिजिटल मार्केटिंग, बिजनेस मैनेजमेंट और मार्केटिंग की डिग्री सोशल मीडिया मैनेजर के पेशे को अपनाने में बहुत मददगार साबित होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौजूदा समय में किसी भी कंपनी या संस्था या ब्रांड की छवि अधिक मायने रखती है. जो इसकी विश्वसनीयता का आधार होती है.

इसलिए अधिक से अधिक उपयोगकर्ताओं तक पहुंचने के लिए सभी कंपनियों और ब्रांडों पर सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति बनाए रखने का अधिक दबाव बढ़ा रहा है. जिस वजह से इस क्षेत्र में करियर विकल्प कुछ अधिक सामने आ रहा है.

 

सोशल मीडिया मैनेजमेंट कोर्स (Social Media Management Course)

जैसा कि मैंने ऊपर बताया, सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए किसी शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है. लेकिन इसमें ज्यादातर कंपनियां इस पद पर नियुक्ति में स्नातक या स्नातक डिग्री वालों को अधिक मौके देती हैं. इसलिए यह कोर्स सरकारी या निजी संस्थानों द्वारा कराया जाता है. जिसमें बारहवीं कक्षा अच्छे अंकों से पास करने के बाद प्रवेश लिया जा सकता है. और साथ ही कई ऐसे संस्थान हैं जहां सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी दिए जाते हैं.

 

सोशल मीडिया मैनेजर के लिए कुछ मुख्य कोर्स (Some Core Courses for Social Media Manager)

हालांकि, सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए इस फील्ड में ऐसा कोई कोर्स नहीं है. लेकिन इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आप किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की मदद से इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ डिग्री या डिप्लोमा कोर्स के बारे में. जो निम्नलिखित है –

  • Post Graduate Program in Business Analytics
  • PG Diploma in Technical Writing
  • PGP in Business Analytics and Big Data
  • MBA in Business Analytics
  • Advance Analytics for Management
  • Certificate Program in Business Analytics
  • Digital Marketing Course
  • Certificate Course in Technical Writing
  • Course in Technical Writing

 

कोर्स करने हेतु कुछ प्रमुख इंस्टीट्यूट

  • टेक्नो राइट इंस्टीट्यूट नई दिल्ली
  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कोलकाता
  • टेकटोटल इंस्टिट्यूट हैदराबाद
  • माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एंव संचार यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • डूकैट इंस्टीट्यूट, नोयडा

 

सोशल मीडिया मैनेजर के लिए करियर पद (Career Positions for Social Media Manager)

सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए कई प्रोफेशनल सोशल मीडिया के क्षेत्र में कई रूपों में नौकरी मिल सकती है. तो आइए जानते हैं कुछ खास नौकरियों के बारे में जो निम्नलिखित है.

Social Media Strategist

सोशल मीडिया स्ट्रेटेजिस्ट के पद पर रहने वाले उम्मीदवार का काम सोशल मीडिया पर आपकी कंपनी के प्रसार को बढ़ावा देना है. और अपनी वेबसाइट पर फेसबुक अकाउंट, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर सोशल मीडिया अकाउंट के ट्रैफिक का भी ख्याल रखना है. ताकि आपकी सेवाओं या उत्पादों की मार्केटिंग ठीक से हो सके.

 

Social Media Analytics

सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनियों को उनकी जरूरतों के अनुसार सोशल मीडिया चैनल चुनने और ब्रांड से संबंधित ग्राहकों को लक्षित करने में मदद करता है. क्योंकि सोशल मीडिया मार्केटिंग कैंपेन से जुड़े डेटा को इकट्ठा करना और उसका विश्लेषण करना उनका काम है.

 

Social Media Sales Representative

सोशल मीडिया सेल्स रिप्रेजेंटेटिव इनका काम सोशल मीडिया के जरिए कंपनी के उत्पादों की बिक्री को हैंडल करना है. और प्रोडक्शन प्रमोशन के साथ-साथ ग्राहकों को उनके सवालों के जवाब देने के साथ-साथ कंपनी को ग्राहकों के रुझानों पर नजर रखने और उन तक पहुंचने के सर्वोत्तम तरीकों का पता लगाने में कंपनी के लिए मददगार साबित होते है. इसलिए मार्केटिंग कंपनियों में इस पद पर काम करने वालों की काफी डिमांड है.

 

Social Media Marketing Executive

सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव विभिन्न मीडिया चैनलों, टीम के सदस्यों और ग्राहकों से जुड़े अभियानों की योजना और प्रबंधन की देखरेख करते हैं. वे ब्रांड को चलाने और उस ब्रांड को ग्राहकों से जोड़ने के लिए अनुबंध भी बनाते हैं.

 

Contract Manager

Contract Manager का काम आपकी कंपनी के ब्रांड की पहचान और छवि को विकसित करना तथा बनाए रखना है. और साथ ही उस ब्रांड या उत्पाद की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना है. ग्राहकों को जोड़ने और ग्राहकों की नज़र में कंपनी और उनके ब्रांड की सर्वश्रेष्ठ छवि बनाए रखने के लिए अभियानों की देखरेख करता है.

 

Site Traffic Planner

ग्राहकों की रुचियों को समझने और उन तक पहुंचने के बेहतर तरीके खोजने और सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी की वेबसाइट तक पहुंचने वाले ग्राहकों के डेटा का विश्लेषण करते हैं, ताकि वे ग्राहकों की प्राथमिकताओं को जान सकें.

 

सोशल मीडिया मैनेजर के लिए नौकरी की संभावनाएं (Job Prospects for Social Media Manager)

इस वर्तमान समय में, मार्केटिंग के इस क्षेत्र में हर किसी को सोशल मीडिया मैनेजर की जरूरत है. चाहे वह कंप्यूटर, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की कंपनी हो या स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, होटल और रेस्टोरेंट, ट्रैवल एंड टूरिज्म कंपनी, हॉस्पिटल, फिल्म इंडस्ट्री में आज के समय में हर बड़ी कंपनी तथा संस्थान में सोशल मीडिया मैनेजेर की जरूरत होती है. और इतना ही नहीं, आजकल राजनीतिक दलों में भी सोशल मीडिया मैनेजर्स को हायर किया जाता है. इसलिए आप इस क्षेत्र या उद्योग में अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं.

 

सोशल मीडिया मैनेजर सैलरी (Social Media Manager Salary)

इस क्षेत्र में वेतन की बात करें तो सोशल मीडिया के इस क्षेत्र में करियर बनाने के अच्छे विकल्प होते हैं. फिर भी इस क्षेत्र में शुरुआत में सैलरी 15 हजार से 25 हजार के आसपास सरलता से मिल ही जाती है. लेकिन अगर आप अच्छे टैलेंट के साथ अधिक अनुभव प्राप्त करते है, तो आप 30 हजार से लेकर 60 हजार तक प्रतिमाह सैलरी पा सकते है. क्योंकि इस सोशल मीडिया मैनेजर के क्षेत्र में आपको हर महीने लाखों तक सैलरी मिल सकती है.

 

सोशल मीडिया मैनेजर से जुड़े FAQs

Question –  सोशल मीडिया मैनेजर कौन बन सकता है?
Answer –   जिस व्यक्ति के पास इंटरनेट सोशल मीडिया और मार्केटिंग, राइटिंग स्किल्स तथा ब्रांड कम्युनिकेशन की अच्छी जानकारी है साथ ही ऑनलाइन मार्केटिंग में इस्तेमाल होने वाले सभी टूल्स की अच्छी समझ है. इसके अतिरिक्त अंग्रेजी एंव हिंदी भाषा की अच्छी समझ के साथ-साथ कंप्यूटर, डेटा एनालिसिस, वीडियो एडिटिंग, फोटोशॉप आदि की समझ है और इसमें डीग्री या डिप्लोमा प्राप्त किया है , वह व्यक्ति सोशल मीडिया मैनेजर बनने के काबिल होता है.

Question –    सोशल मीडिया मैनेजर बनने के लिए कौनसा कोर्स करे?
Answer – Social Media मैनेजर बनने के लिए इस फील्ड में ऐसा कोई कोर्स नहीं है. लेकिन इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए आप किसी डिग्री या डिप्लोमा कोर्स की मदद से इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं. जिसमे आप बिजनेस एनालिटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम, तकनीकी लेखन में पीजी डिप्लोमा, बिजनेस एनालिटिक्स और बिग डेटा में पीजीपी, बिजनेस एनालिटिक्स में एमबीए, प्रबंधन के लिए अग्रिम विश्लेषिकी, बिजनेस एनालिटिक्स में सर्टिफिकेट प्रोग्राम, डिजिटल मार्केटिंग कोर्स, तकनीकी लेखन में सर्टिफिकेट कोर्स, तकनीकी लेखन में पाठ्यक्रम आदि जैसे कोर्स कर सकते है.

Question –   सोशल मीडिया मैनेजर के लिए करियर विकल्प क्या है?
Answer – अगर आप सोशल मीडिया मैनेजर में प्रोफेशनल सोशल मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपके लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं. सोशल मीडिया के क्षेत्र में आप सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट, सोशल मीडिया एनालिटिक्स, सोशल मीडिया सेल्स रिप्रेजेंटेटिव, सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, कॉन्ट्रैक्ट मैनेजर, साइट ट्रैफिक प्लानर आदि जैसी नौकरियां पाकर सोशल मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं.

Question – सोशल मीडिया मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?
Answer –    Social Media के इस क्षेत्र में शुरुआत में 15 हजार से 25 हजार के आसपास सैलरी आसानी से मिल जाती है. लेकिन अगर आपको इस क्षेत्र में अच्छी प्रतिभा के साथ अधिक अनुभव मिलता है, तो आपको 30 हजार से 60 हजार प्रति माह तक वेतन मिल सकता है.

Question –  बिना कोर्स किए सोशल मीडिया मैनेजर कैसे बने?
Answer –  अगर आप बिना कोर्स किए सोशल मीडिया मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको सोशल मीडिया मार्केटिंग का अच्छा ज्ञान और अनुभव होना चाहिए. जिसके लिए आप YouTube से Social Media Marketing सीख सकते हैं. क्यूंकि YouTube में बहुत सारे YouTubers हैं जो की Social Media Marketing के बारे में सिखाते हैं, जिससे आप सीख सकते हैं और ये आपके लिए बहुत ही अच्छा Platform है तभी आप बिना कोर्स किये भी इस क्षेत्र में Social Media Manager की नौकरी पा सकते हैं. हैं.

 

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों इस लेख में Social Media Manager Kya Hota Hai  – Social Media Manager Kaise Bane इससे जुड़ी जानकारी विस्तार के साथ बताई है. जो इस प्रकार है –

  • सोशल मीडिया मैनेजर क्या होता है?
  • सोशल मीडिया मैनेजर के लिए योग्यता
  • Skills Required for a Social Media Manager
  • सोशल मीडिया मैनेजर के काम
  • Social Media Manager कैसे बने?
  • सोशल मीडिया मैनेजमेंट कोर्स
  • सोशल मीडिया मैनेजर के लिए कुछ मुख्य कोर्स
  • कोर्स करने हेतु कुछ प्रमुख इंस्टीट्यूट
  • सोशल मीडिया मैनेजर के लिए करियर पद
    Social Media Strategist
    Social Media Analytics
    सोशल मीडिया Sales Representative
    सोशल मीडिया Marketing Executive
    Contract Manager
    Site Traffic Planner
  • सोशल मीडिया मैनेजर के लिए नौकरी की संभावनाएं
  • Social Media मैनेजर सैलरी
  • सोशल मीडिया मैनेजर से जुड़े FAQs

दोस्तों इस लेख में मैंने Social Media Manager Kya Hota Hai – Social Media Manager Kaise Bane इससे संबंधित जानकारियों से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.

अगर आपको यह जानकारी सोशल मीडिया मैनेजर (Social Media Manager) बनने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सके अधिक से अधिक साझा करें. धन्यवाद.

 

यह भी पढ़े

The post Social Media Manager कैसे बनें? सोशल मीडिया मैनेजर बनने की पूरी प्रोसेस जानें appeared first on GK Hindi Gyan.

]]>
https://gkhindigyan.in/social-media-manager-kaise-bane/feed/ 0 2660