Teacher Ka Full Form – Teacher Ka Full Form in Hindi & English – आज इस लेख में हम बात करेंगे कि टीचर का पूर्ण रूप क्या है?
दोस्तों, टीचर एक गुरु है और छात्र उनके शिष्य हैं, अर्थात टीचर वह गुरु है जो छात्रों को अच्छी शिक्षा प्रदान करता है. जैसे की आपने रामायण, महाभारत में देखा होगा, वहां ऋषिमुनि अपने बच्चों तथा अन्य बच्चों को शिक्षा देते हैं. उसी प्रकार टीचर अपने छात्रों को ज्ञान प्रदान करने वाला गुरू होता है.
इसलिए हम उन्हें टीचर, शिक्षक, गुरू, शिक्षिका भी कह सकते है. क्योंकि शिक्षक छात्रों को ज्ञान प्रदान करने के साथ साथ उन्हें सही मार्गदर्शन करने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
आप भी कभी स्कूल गए होंगे, या फिर आप हाई स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी से पढ़ रहे हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Teacher Ka Full Form क्या होता है? या इसका क्या अर्थ है? यदि नहीं जानते तो कोई बात नहीं.
क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि Teacher Ka Full Form क्या होता है? या इसका क्या अर्थ है?(Meaning of Teacher) तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
टीचर का फुल फॉर्म (Teacher Ka Full Form in Hindi)
अगर हम टीचर फुल फॉर्म की बात करें तो आपको बता दें कि टीचर का कोई ऐसा शॉर्ट फुल फॉर्म नहीं होता है. यानी ‘Teacher’ का कोई आधिकारिक फुल फॉर्म नहीं है. यह शब्द केवल अंग्रेजी भाषा (English language) से लिया गया है.
हालांकि कई लोगों ने इसका फुल फॉर्म टीचर को सम्मान देने के लिए बनाया है. Teacher Ka Full Form टैलेंटेड एजुकेटेड अडॉरेबल चार्मिंग हेल्पफुल एनकोर्जिंग रिस्पॉन्सिबल (Talented Educated Adorable Charming Helpful Encouraging Responsible) होता है.
वहीं meaning of Teacher in hindi शिक्षक एक जिम्मेदार व्यक्ति होता है जो प्रतिभाशाली शिक्षित आराध्य आकर्षक सहायक को प्रोत्साहित करता है.
अध्यापक हिंदी फुल फॉर्म
टीचर का हिंदी फुल फॉर्म “प्रतिभाशाली शिक्षित मनमोहक आकर्षक सहायक प्रोत्साहित करने वाले जिम्मेदार व्यक्ति” होता है. जो अपने छात्रों को जिम्मेदारीपूर्वक शिक्षा ग्रहण कराता है. ताकि आगे चल कर छात्र अपना भविष्य उज्जवल बना सकें.
- टी – प्रतिभाशाली
- ई – शिक्षित
- ए – मनमोहक
- सी – आकर्षक
- एच – सहायक
- ई – प्रोत्साहित करने वाले
- आर – एक ज़िम्मेदार व्यक्ति
Teacher Full Form in English
जैसा कि मैंने ऊपर उल्लेख किया है, शिक्षक के लिए कोई संक्षिप्त नाम नहीं है. यानी इसका कोई फुल फॉर्म नहीं है. लेकिन हां, लोगों के मुताबिक शिक्षक को सम्मान देने के लिए कई तरह के फुल फॉर्म बनाए गए हैं. तो आइए जानते हैं लोकप्रिय फुल फॉर्म जो नीचे दिए गए है.
Full Form Teacher in English – Talented Educated Adorable Charming Helpful Encouraging Responsible
- T – Talented
- E – Educated
- A – Adorable
- C – Charming
- H – Helpful
- E – Encouraging
- R – Responsible
- T – Trained Time Punctual
- E – Efficient
- A – Able
- C – Cheerfulness
- H – Humble Honest
- E – Enthusiastic
- R – Resourceful
- T – Time Punctual
- E – Efficient
- A – Able
- C – Cheerfulness
- H – Honest
- E – Enthusiastic
- R – Resourceful
- T – Talented
- E – Educated
- A – Amazing
- C – Cheerful
- H – Helpful
- E – Efficient
- R – Respectful
- T – Talented
- E – Educated
- A – Attitude
- C – Character
- H – Harmony
- E – Efficient
- R – Reliable
टीचर क्या है? (What is Teacher)
शिक्षक एक गुरु है, और Teacher शब्द अंग्रेजी शब्द से लिया गया है, यह एक संक्षिप्त नाम नहीं है. लेकिन हाँ टीचर को हिंदी में गुरु, शिक्षक, अध्यापक, शिक्षिका कहा जाता है. जो छात्रों को वास्तविक समस्याओं का सामना करने में सक्षम बनाता है.
क्योंकि शिक्षक वह व्यक्ति होता है जो छात्रों को स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय में शिक्षा देता है. साथ ही आपको बता दें कि टीचर नौकरी दुनिया में सम्मानित नौकरियों में से एक है.
इसके अलावा, भारत में शिक्षक दिवस 1962 से डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन 5 सितंबर को मनाया जाता है. तभी से हमारे भारत देश में शिक्षक दिवस शिक्षक के सम्मान में प्रतिवर्ष मनाया जाता है. हालांकि विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसे यूनेस्को द्वारा 1994 में स्थापित किया गया था.
शिक्षक और छात्र के बीच कैसा संबंध है?
छात्रों के लिए शिक्षक का महत्व बहुत महत्वपूर्ण है. क्योंकि छात्रों के लिए उसके माता-पिता के बाद यदि कोई सबसे ज्यादा महत्व रखता है, तो वह है टीचर. शिक्षक के माध्यम से छात्र का भविष्य उज्जवल बनता है और शिक्षक अपने छात्र को जीवन जीने का एक अच्छा तरीका दिखाता है. अर्थात शिक्षक के बिना विद्यार्थी अपने जीवन में कभी भी उचित ज्ञान प्राप्त नहीं कर सकता है.
हालांकि Teacher एक अंग्रेजी शब्द है. लेकिन टीचर का अर्थ “शिक्षक” होता है. इतना ही नहीं, शिक्षक की नौकरी पूरी दुनिया में सम्मानित नौकरियों में से एक है.
शिक्षक एक बच्चे को एक सक्षम व्यक्ति बनाने में काफी मदद करता है ताकि वह आगे आने वाले अपने जीवन की वास्तविक समस्याओं का सामना कर सके.
इसलिए छात्र शिक्षक को सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. क्योंकि शिक्षक ही छात्रों को किताबों के ज्ञान के साथ-साथ जीवन जीने का सही तरीका बताता है. और उन्हें उज्ज्वल भविष्य बनाने का सही रास्ता दिखाता है. ताकि छात्र अपने माता-पिता तथा कॉलेज का नाम रोशन कर सके.
शिक्षक के लिए योग्यताएं (Qualifications for Teacher)
अगर आप भी Teacher बनना चाहते हैं तो उसके लिए जरूरी योग्यताएं होना बेहद जरूरी है. क्योंकि सरकारी शिक्षक बनने के लिए विशेष रूप से NET, PhD, BEd, BTC आदि में मास्टर डिग्री की आवश्यकता होती है. इसके अलावा अगर आप प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते है, तो उसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए.
- सबसे पहले उम्मीदवार को कम से कम 50% से 55% के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए.
- प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा होना चाहिए.
- उम्मीदवार को अच्छे अंकों के साथ स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद बी.एड उत्तीर्ण होना चाहिए.
Teacher Full Form image And Shayari
Teacher Full Form image – Talented Educated Adorable Charming Helpful Encouraging Responsible
Teacher Shayari
जब गिरते है हम हार कर
तो साहस वही बढाते है
ऐसे महान व्यक्ति ही तो
शिक्षक गुरु कहलाते है
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की जोत जलाई है
आप के साथ रहकर ही
हमने शिक्षा पाई है
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है
अंघियारा अज्ञान मिटाते है
विघ्या रूपी घन देकर गुरु
प्रगति के मार्ग पर हमें बढ़ाते है
शिक्षा से बड़ा कोई
वरदान नहीं हे
गुरु का आशीर्वाद मिले
इससे बड़ा कोई सन्मान नहीं हे
Teacher FAQs
Question – 5 सितंबर को किसका जन्मदिन मनाया जाता है?
Answer – डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिन 5 सितंबर को मनाया जाता है.
Question – शिक्षक बनने के लिए आयु सीमा क्या है?
Answer – टीचर बनने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष रखी गई है। जिसमें आरक्षित उम्मीदवारों को राज्यों के हिसाब से कुछ साल की छूट दी जाती है.
Question – मुझे सरकारी शिक्षक बनने के लिए क्या करना चाहिए?
Answer – यदि आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आप विशेष रूप से NET, PhD, BEd, BTC आदि में मास्टर डिग्री करके सरकारी शिक्षक बन सकते हैं.
Question – टीचर शब्द कहाँ से लिया गया है?
Answer – Teacher शब्द “अंग्रेजी शब्द” से लिया गया है. जिसका अर्थ “शिक्षक” होता है.
Question – विश्व शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
Answer – विश्व शिक्षक दिवस 5 अक्टूबर को मनाया जाता है, जिसे यूनेस्को द्वारा 1994 में स्थापित किया गया था.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में Teacher Ka Full Form – Teacher Ka Full Form in Hindi & English इससे जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- टीचर का फुल फॉर्म
- टीचर का हिंदी फुल फॉर्म
- Teacher Full Form in English
- टीचर क्या है?
- शिक्षक और छात्र के बीच कैसा संबंध है?
- शिक्षक के लिए योग्यताएं
- Teacher Full Form image And Shayari
- Teacher FAQs
दोस्तों इस लेख में मैंने Teacher Ka Full Form – Teacher Ka Full Form in Hindi & English इससे संबंधित जानकारी से परिचित कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी Teacher Ka Full Form जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- Computer फुल फॉर्म
- TGT का फुल फॉर्म
- OK का फुल फॉर्म
- Bye का फुल फॉर्म
- Army का फुल फॉर्म
- IPL का फुल फॉर्म
Leave a Reply