Interesting Gk Question: आज का यह दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है. इस दौर में UPSC परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों का प्री, मेंस और इंटरव्यू राउंड को पास करने के बाद चयन होता है. UPSC परीक्षा में सबसे ज्यादा कठिन इंटरव्यू राउंड होता है, इसमें जनरल नॉलेज के साथ ही कई ट्रिकी सवाल पूछे जाते हैं, जिनके उत्तर देने में कई के पछिने छूट जाते है.
क्योंकि देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC एग्जाम होती है. इसके लिए परिक्षार्थी सफलता पाने के लिए दिन-रात एक कर देते हैं. कई बार इंटरव्यू के कठिन सवालों की वजह से अभ्यर्थियों का चयन नहीं हो पाता. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही प्रश्न लेकर हाजिर हुए हैं। यदि आप UPSC प्लान बना रहे हैं तो आपके एग्जाम के लिए काफी कारगर सिद्ध साबित हो सकते हैं।
Interesting Gk Question: बताओ वो ऐसी कौन सी चीज है जो गोरी से गोरी लड़कियों की भी काली होती है?
इस सवाल का जवाब नीचे दिया गया हैं –
सवाल : एक ऊंट का मुंह उत्तर में हैं, दूसरे का दक्षिण में, क्या वे दोनों एक ही बर्तन में एक साथ खाना खा सकते हैं?
जवाब : जी हां, क्योंकि वो आमने-सामने बैठे हैं.
सवाल : ‘वैश्विक शांति सूचकांक 2023 (Global Peace Index 2023)’ में भारत किस स्थान पर रहा है ?
जवाब : 126वें / सूचकांक में पहला स्थान- आइसलैंड
सवाल : केंद्रशासित प्रदेश दादर नगर हवेली भारत के किन राज्यों के बीच में स्थित है?
जवाब : गुजरात और महाराष्ट्र
सवाल : ‘साल्वेक्स (SALVEX)’ नौसैनिक अभ्यास किन दो देशों के बीच आयोजित हुआ है ?
जवाब : भारत और अमेरिका/ आयोजन स्थल- कोच्चि
सवाल : प्राचीन मंदिरों के विकास के लिए किस राज्य ने ‘एकमारा परियोजना’ शुरू की है?
जवाब : ओडिशा
सवाल : ‘केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI)’ के नए निदेशक कौन बने है ?
जवाब : प्रवीण सूद
सवाल : 2023 में ‘42वें प्रगति संवाद’ की अध्यक्षता किसने की है ?
जवाब : नरेंद्र मोदी (प्रधानमंत्री)
सवाल : यदि लड़की अपने कपड़े उतार दे तो क्या होगा?
जवाब : लड़क ने जिस तार पर अपने कपड़े सुखाए हैं वो तार कपड़े उतारने के बाद खाली हो जाएगा.
सवाल : वह कली जो पत्तों में इस तरह छिप जाती है कि दिखाई नहीं पड़ती है?
जवाब : छिपकली
सवाल 1 का जवाब : उसके बाल
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने सबसे निचे वो ऐसी कौन सी चीज है जो गोरी से गोरी लड़कियों की भी काली होती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- हाथी कितने साल तक जिंदा रहते है?
- उत्तर प्रदेश का कौन-सा जिला ‘हींग’ के लिए मशहूर है?
- लालबाग के गणपति को क्यों कहा जाता है मन्नत का राजा?
Leave a Reply