TGT Ka Full Form | TGT PGT Full Form in Hindi – टीचिंग प्रोफेशन को लेकर युवाओं में काफी दिलचस्पी बढ़ रही है, इसलिए शिक्षा के बढ़ते विस्तार के साथ इस फील्ड में जॉब के बेहतरीन मौके मिल रहे हैं. चाहे वह निजी स्कूल हो, सरकारी स्कूल हो या कोई संस्थान या कोचिंग सेंटर हो, इनमें नौकरी के ज्यादातर बेहतरीन विकल्प देखने को मिल रहे हैं.
लेकिन इसमें आपको बता दें कि टीचर बनने के लिए किसी भी विषय का कोर्स करना ही नहीं होता है. इसके लिए कुछ विशेष परीक्षाओं को भी पास करना होता है. क्योंकि आज के समय में बहुत से ऐसे छात्र हैं जो शिक्षक बनना चाहते हैं. लेकिन उन छात्रों को TGT PGT के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है.
अगर आप भी उनमें से एक हैं तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि TGT Ka Full Form क्या है? टीजीटी पीजीटी का फुल फॉर्म इन हिंदी तथा TGT Eligibility आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे तो इस लेख के साथ अंत तक बने रहें –
टीजीटी का फुल फॉर्म (TGT Ka Full Form in Hindi)
TGT Ka Full Form की यदि हम बात करे, तो अंग्रेज़ी में ‘Trained Graduate Teacher’ होता है, वही टीजीटी का फुल फॉर्म हिंदी में ‘प्रशिक्षित ग्रेजुएट टीचर’ होता है .या फिर हम इसे ‘प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक’ भी कह सकते है.
- T – Trained
- G – Graduate
- T – Teacher
आपको बता दें कि यह उपाधि स्नातक छात्र को शिक्षण में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दी जाती है. अगर आपने ग्रेजुएशन के बाद B.Ed किया है तो आप टीजीटी कहलाएंगे. जिसे English में Trained Graduate Teacher कहते हैं.
TGT क्या है?
टीजीटी का पूरा नाम यानी कि Trained Graduate Teacher जिसे हम हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहते हैं. अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो आपके लिए ग्रेजुएशन के बाद B.Ed करना अनिवार्य है.
क्योंकि एक TGT शिक्षक कक्षा 6th से 10th तक के छात्रों को शिक्षा देने के योग्य होता है. जिसे शिक्षक बनने के लिए परीक्षा देनी होती है और उस परीक्षा को अच्छे अंकों से पास करना होता है.
उसके बाद आपको इंटरव्यू को ठीक से क्लियर करना होगा. यदि आप परीक्षा और इंटरव्यू को सफलतापूर्वक दोनों को पास कर लेते हैं, तो आपको कक्षा 6th से 10th तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए किसी एक स्कूल में शिक्षक बनाया जा सकता है.
इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीएड परीक्षा के बाद TET यानी Teacher Eligibility Test परीक्षा दे सकते हैं. यदि आप इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर लेते है, तो सरकारी सेक्टर में शिक्षक बनने की संभावना अधिक बढ़ जाती है.
इसके अतिरिक्त अगर आप कॉलेज में लेक्चरर की नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको UGC NET यानी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (National Eligibility Test) का एग्जाम क्लियर करना होगा. जो साल में दो बार आयोजित किया जाता है. हालांकि पहले इस परीक्षा में तीन पेपर होते थे, लेकिन इस साल से इस परीक्षा में सिर्फ दो पेपर ही होंगे.
TGT Eligibility
यदि आप शिक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके पास टीजीटी के लिए आवश्यक Education Qualification होनी चाहिए. तो आइए जानते हैं शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए.
- TGT के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) होना अनिवार्य है.
- आपके पास Teacher Certificate के तौर पर B.ed, M.ed या फिर BTC का प्रमाण पत्र होना चाहिए.
- टीजीटी के लिए सरकारी नियमानुसार आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
- TGT के लिए लिखित परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है. इसलिए इस परीक्षा में कम से कम 85 फ़ीसदी अंक होने चाहिए.
- अगर आप पर्सनल इंटरव्यू पास कर लेते हैं, तो आप कक्षा 6वीं से 10वीं तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं.
टीजीटी पीजीटी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है?
टीजीटी का मतलब Trained Graduate Teacher जिसे हम हिंदी में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक कहते हैं. और यह उपाधि स्नातक छात्र को शिक्षण में प्रशिक्षण पूरा करने के बाद दी जाती है.
पीजीटी का फुल फॉर्म और मतलब Post Graduate Teacher होता हैं. जिसे हम सरल भाषा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कहतें हैं. PGT भी TGT की तरह एक उपाधि है, यह उपाधि स्नातकोत्तर शिक्षकों को बी.एड पूरा करने के बाद दी जाती है.
- P – Post
- G – Graduate
- T – Teacher
आपको बता दें कि TGT and PGT परीक्षा राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है. टीजीटी यानी प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (Trained Graduate Teacher) परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का स्नातक और बी.एड. होना अनिवार्य है। इसी तरह पीजीटी यानी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (Post Graduate Teache) एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट और बीएड होना अनिवार्य है.
अगर अभ्यर्थी TGT एग्जाम को सफलतापूर्वक अच्छे अंको के साथ उत्तीर्ण कर लेता है, तो वह टीचर के रूप में कक्षा 6th से 10th तक के छात्रों को पढ़ा सकता है. यदि उम्मीदवार PGT exam को क्लियर कर लेता है, तो वह कक्षा 10वीं से लेकर 12वीं क्लास के छात्रों को पढ़ा सकता हैं.
Educational Qualification for PGT
- PGT के लिए आपके पास Post Graduation के साथ B.Ed की डिग्री होनी चाहिए.
- आपके पास किसी भी प्रकार का B.ED, M.ED, CTRT आदि. का शिक्षक Certificate होना चाहिए.
- पीजीटी के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष के बिच होनी चाहिए.
Subjects taught by TGT
आपको बता दें कि टीजीटी में कई तरह के विषय पढ़ाए जाते हैं. हमने नीचे कुछ मुख्य सब्जेक्ट की लिस्ट दी है, आप दे सकते हैं.
- गणित (Math)
- अंग्रेज़ी (English)
- विज्ञान (Science)
- इतिहास (History)
- अर्थशास्त्र (Economics)
- भूगोल (Geography)
- क्षेत्रीय भाषा (Regional language)
पीजीटी द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय (Subjects taught by PGT)
- Hindi
- English
- Mathematics
- Physics
- Chemistry
- the Biology
- Geography
- History
- Economics
- Commerce Subject
TGT Teacher Salary
अगर टीजीटी टीचर के सैलरी की बात करें तो टीजीटी शिक्षक को लगभग 45 हजार से 50 हजार तक का वेतन प्रतिमाह मिलता है.
पीजीटी टीचर सैलरी (PGT Teacher Salary)
पीजीटी के बाद अगर आप किसी स्कूल में शिक्षक के तौर पर काम करते हैं, तो पीजीटी शिक्षक के तौर पर आपको करीब-करीब सैलरी 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक प्रतिमाह दिया जाता है.
पीआरटी का फुल फॉर्म (PRT Ka Full Form)
अगर हम PRT के फुल फॉर्म की बात करें, तो PRT का फुल फॉर्म in English “Primary Teacher” होता है. जिसका हिंदी में फुल फॉर्म “प्राथमिक अध्यापक” होता हैं. पीआरटी शिक्षक कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के छात्रों को पढ़ा सकते हैं. इसके लिए उन्हें इंटरमीडिएट पास करने के बाद डी.एड (D.Ed) करना अनिवार्य है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में TGT Ka Full Form | टीजीटी पीजीटी का फुल फॉर्म | TGT Eligibility से जुडी जानकारी बताई है. जो इस प्रकार है –
- टीजीटी का फुल फॉर्म
- TGT क्या है?
- TGT Eligibility
- टीजीटी पीजीटी का फुल फॉर्म और मतलब क्या होता है?
- Educational Qualification for PGT
- Subjects taught by TGT
- पीजीटी द्वारा पढ़ाए जाने वाले विषय
- TGT Teacher Salary
- पीजीटी टीचर सैलरी
- पीआरटी का फुल फॉर्म
दोस्तों इस लेख में मैंने TGT Ka Full Form | टीजीटी पीजीटी का फुल फॉर्म | TGT Eligibility इससे संबंधित जानकारियों से रूबरू कराया है. मुझे उम्मीद है की आपको TGT Ka Full Form से जुडी यह जानकारी पसंद आई होगी.
अगर आपको यह जानकारी TGT, PGT या फिर PRT का फुल फॉर्म जानने में उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगों के साथ जितना हो सकें अधिक से अधिक शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- B.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- D.Ed कोर्स क्या है? कैसे करे
- Bye Ka Full Form
- OK Ka Full Form
- India Ka Full Form
- IAS Ka Full Form
Leave a Reply