Thought of Day in Hindi 2024 | Positive Thought of the Day in Hindi – दोस्तों इस लेख में हम प्रेरणादायी सुविचारों के बारे में जानेंगे. ताकि आप दिन की शुरुआत अच्छी हो और आप पूरे दिन तरोताजा महसूस कर सकें.
दोस्तों अक्सर अच्छे सुविचार पढ़कर लोग मोटिवेट हो जाते हैं. और अपनी सोच को बदलकर एक अच्छे दिन की शुरुआत करते है. साथ ही अपने काम को मेहनत तथा लगन के साथ पूरा करते है. क्योंकि अच्छे सुविचार पढ़कर लोग अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा प्रभावित करते है. अपने दिन की शुरुआत अच्छे सोच तथा अच्छे विचारों के साथ करते हैं.
अगर आप भी दिन की शुरुआत अच्छी सोच और अच्छे विचारों के साथ करना चाहते है. और एक सफल इंसान बनना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएँगे कि Thought of Day 2024 हिंदी में पढ़ने के बाद आपको तरोताजगी और अच्छी सोच मिलेगी. यदि आप भी थॉट ऑफ डे (Thought of Day) यानी विचारों को अपने दैनिक जीवन में अपनाते हैं, तो आप निरंतर प्रगति के पथ पर चल सकते हैं.
तो इस लेख में हम थॉट ऑफ डे (Thought of Day in Hindi) हिंदी में प्रस्तुत करने जा रहे हैं. जिसे पढ़कर आप अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ कर पाएंगे.
थॉट ऑफ डे इन हिंदी (Best Thought of Day in Hindi)
1. मनुष्य को अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है. (Thought of Day)
2. उतार-चढ़ाव के बाद भी अगर कोई व्यक्ति आपका साथ नहीं छोड़ता है तो उस व्यक्ति का हमेशा सम्मान करते रहें.
3. कामयाब इंसान खुश रहे न रहे, खुश रहने वाले इंसान कामयाब जरूर होते है. (Thought of Day)
4. अगर जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते है, तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाओ.
5. मन का झुकना बहुत जरूरी है, सिर्फ सिर झुकाने से ही ईश्वर की प्राप्ति नहीं होती.
6. आप उस व्यक्ति को हरा नहीं सकते जो कभी हार नहीं मानता. (Thought of Day)
7. अगर आप एक दिन खुद पर गर्व करना चाहते हैं, तो आज बैठ-बैठ कर अपना समय बर्बाद न करें.
8. अगर आपकी सोच अच्छी है तो लोग समाज में आपका अधिक मान सम्मान करेंगे. वहीं अगर आपके विचार अच्छे नहीं होंगे तो आपको समाज में कहीं भी मान सम्मान नहीं मिलेगा. इसलिए हर इंसान को हमेशा अच्छे विचार रखने चाहिए.
9. कुछ बड़ा करने वालो की शुरुआत इस सोच से होती हैं , की मुझे अपने लाइफ में आम बनकर नहीं रहना. (Thought of Day)
10. अगर आपको अच्छी चीजें पढ़ने की आदत है तो अच्छे काम करने की आदत अपने आप बन जाती है.
मोटिवेशनल सुविचार हिंदी में (Motivational Thoughts in Hindi)
11. जब सफलता से माता-पिता का नाम रोशन होता है, तो ऐसा लगता है कि हम सफल हुए हैं. (Thought of Day)
12. ख्वाहिशें बादशाहों को भी गुलाम बना देती हैं. लेकिन धैर्य दासों को भी राजा बना देता है.
13. जिस व्यक्ति को किसी भी चीज का लालची नहीं होता, वह जीवन में अपना काम जिम्मेदारी से करता है.
14. जो लोग अंदर से टूट जाते हैं वे बहुत मजबूत हो जाते हैं. (Thought of Day)
15. कमियां तो सब में होती है, लेकिन नजर वो दूसरों में आती है.
16. हो सकता है हम फिर से इस दुनिया में न आएं, इसलिए जीवन को इस तरह से जिएं कि दोबारा आने की कोई इच्छा न हो.
17. एक सफल व्यक्ति वह है जो दूसरों की आलोचना से एक मजबूत नींव बनाता है.
18. सिर्फ वही जिन्दा हैं जिनके हौसले के तरकश में कोशिशों के बाण रह गए हैं. (Thought of Day)
19. अच्छा काम शुरू करना है, तो इसके लिए कोई बुरा वक्त नही होता है.
20 . दिल बड़ा रखोगे तो पहचान अपने आप बन जाएगी.
Positive Thought of the Day in Hindi
21. जिंदगी में अगर खुश रहना है तो खुद को ऐसा बना लो कि कोई आपके साथ हो या ना हो, आपको किसी बात का दुख नहीं होना चाहिए.
22. यदि आप नकारात्मक वातावरण में भी सकारात्मक रहते हैं, तो एक दिन आप निश्चित रूप से जीतेंगे.
23. जीवन में सफलता एंवम ऊंचाइयां पाने के लिए अच्छी किताबों से दोस्ती करनी चाहिए. (Thought of Day)
24. जिनको झूठ बोलना होता है, वे ऊंची आवाज में चिल्लाते हैं, वरना कम आवाज में भी सच्चाई पूरे ब्रह्मांड में गूंजती है.
25. कभी हारने का इरादा हो तो उन लोगो के याद कर लेना, जिन्होंने कहा था तुमसे नहीं होगा.
26. उम्मीद और विश्वास पर ही तो दुनिया टिकी है. (Thought of Day)
27. मन्नत के धागों को बांधो या ख्वाहिशों की पर्चियों को, वह जब चाहेगा तभी देगा, उपर वाले की मर्जी.
28. कोई भी दिन अच्छा या बुरा नहीं होता, दिन की शुरुआत आपकी सोच से होती है और आपकी सोच पर ही खत्म होती है.
29. अपने लक्ष्य को ऊँचा रखो और तब तक न रुकें जब तक आप उसे प्राप्त नहीं कर लेते. (Thought of Day)
30. वक्त निकल जाने के बाद कद्र की जाए, तो वह कद्र नहीं अफसोस कहलाता है.
31. काबिलियत इतनी बढाओ की जो आपको छोड़ कर गई थी किसी और के लिए वो पांच साल बाद देखकर पछताए.
32. अगर आप चाहते हैं की कोई चीज अच्छे से हो तो उसे स्वयं करें.
33. अच्छी प्रकृति सुंदरता की कमी को पूरा कर सकती है, लेकिन प्रकृति की कमी सुंदरता से नहीं भरी जा सकती. (Thought of Day)
34. समय के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है, लोग भी, रिश्ते भी, रास्ते भी, भावनाएं भी और कभी-कभी हम खुद भी.
35. जिस पर ही जग हँसा है, उसने ही आज इतिहास रचा है.
36. अपनी अच्छाई को कभी साबित मत करो, वक्त एक दिन खुद ब खुद साबित कर देगा.
37. आपके कर्म ही आपकी पहचान हैं, वरना हजारों एक नाम के इंसान हैं. (Thought of Day)
38. समय आपका है, चाहो तो सोना बनाओ, या चाहो तो अपना जीवन सोने में बिताओ.
39. कौन अपने साथ है, कौन नहीं इससे अच्छा अकेले चलना सिख लो…
40. ग़म के अँधेरे में ख़ुद को मायूस मत कर, सुबह ज़रूर आएगी, सुबह का इंतजार कर.
41. खूबसूरत चेहरा होने से कुछ नहीं होता, बस जुबान खूबसूरत होनी चाहिए, क्योंकि चेहरा कितना भी खूबसूरत क्यों न हो, अगर जुबान कड़वी हो जाए तो एक न एक दिन लोग मुंह मोड़ लेंगे.
42. जिंदगी के खेल में यह आप पर निर्भर करता है कि आप खिलाड़ी बनना चाहते हैं या खिलौना. (Thought of Day)
43. ए लाइफ तुम्हारी है इसमें प्यार का भूत चढ़ेगा तो दिल टूटेगा और सक्सेसफुल का भूत चढ़ेगा तो रिकॉड टूटेगा.
44. संसार में ऐसी कोई समस्या नहीं जो आपके मन के शांति से अधिक शक्तिशाली हो. (Thought of Day)
45. इससे पहले की सपने सच हों, आपको सपने देखने होंगे.
46. अच्छी चीज उन लोगों के लिए आती है जो विश्वास करते है, बेहतर चीज उन लोंगो के लिए आती है जो धीरज रखते है, और सबसे अच्छी चींज उन लोंगो के लिए आती है, जो कभी हर नही मानते. (Thought of Day)
47. अगर आप सुबह उठते है, और सोचते है की यह दिन सबसे अच्छा होने वाला है, तो यकीनन वह दिन अच्छा ही होगा.
48. यदि आप अपने जीवन के सबसे बुरे समय से सीख सकते हैं, तो आप अपने जीवन के सबसे अच्छे समय के लिए तैयार रहेंगे.
49. सक्सेसफुल होने के लिए हमें अकेले ही आगे बढ़ना होता है, लोग तभी पीछे आते हैं, जब हम सक्सेसफुल होने लगते हैं. (Thought of Day)
50. आँखे तो सभी की एक जैसी ही होती है, बस देखने का अंदाज अलग-अलग होता है.
51. सुख सुबह जैसे होता है, मांगने पर नहीं मिलती, जागने पर मिलता है. (Thought of Day)
52. समझदार इंसान का दिमाग चलता है, नासमझ इंसान की जुबान.
53. एक कामचोर कभी विजेता नहीं हो सकता, और एक विजेता कभी इरादा नहीं छोड़ता.
54. सारी दुनिया कहती है हार मान लो, लेकिन धीरे-धीरे से दिल कहता है कि एक बार कोशिश तो जरुर लों. (Thought of Day)
55. क्रोध हो या तूफ़ान, जब दोनों शांत हो जाते हैं, तब ही किसी को पता चलता है कि नुकसान हुआ है.
56. तुम्हारे जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए, अगर वह बड़ी है, तो वह तुम्हें अपने दम पर महान काम करवाती चली जाएगी.
57. मेहनत करते जा दोस्त, जो आज तुम्हें पागल कहेगा, वही कल तुम्हें सर बुलाएगा. (Thought of Day)
58. काँटों पर चलने वाले अपनी मंजिल जल्दी पहुँच जाते हैं, क्योंकि कांटे कदमों की गति बढ़ा देते हैं.
59. चमत्कार उन लोगों के साथ होता है, जो उसमें विश्वास रखते है.
60. जिस तराजू पर तुम दूसरों को तौलते हो ना, उस तराजू पर खुद बैठ के देखो, जीवन और दूसरों की सच्चाई समझ में आ जाएगी. (Thought of Day)
61. जीवन में एक लक्ष्य ऐसा होना चाहिए, जो मुझे हर सुबह जल्दी बिस्तर से उठने के लिए मजबूर कर दे.
62. कभी-कभी बुरा वक्त भी आपको अच्छे लोगों से मिलवाने के लिए आता है. (Thought of Day)
63. कभी हार मत मानो. बल्कि लड़ते रहो, यही जिद ही हार को जीत में बदल देगी.
64. इंतजार मत करो, जितना तुम सोचते हो, जिंदगी उससे कई तेज निकल रही है. (Thought of Day)
65. धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है, माली चाहे किसी भी पेड़ को कितने भी पानी से सीचे फल तो वक्त आने पर ही लगेंगे.
66. जिसका रब है, उसका सब है.
67. ए मालिक तेरा दर हो, मेरा सर हो, ये तमाशा उम्र भर हो.
68. अगर नियत अच्छी हो तो, कभी नसीब बुरा नहीं होता.
69. वक़्त ने छीना है तो वक़्त ही देगा, बस खुद को परिस्थितियों से हारने मत दो. (Thought of Day)
70. बार-बार हो रही असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है.
Conclusion
दोस्तों इस लेख में मैंने Thought of Day in Hindi 2024 | Positive Thought of the Day in Hindi इससे जुड़ी मोटिवेशनल सुविचार प्रस्तुत किया है. मुझे उम्मीद है कि आपको थॉट ऑफ डे इन हिंदी | Thought of Day in Hindi 2024 यह जानकारी पसंद आई होगी.
क्योंकि इस लेख में मैंने थॉट ऑफ डे – Thought of Day in Hindi प्रेरणादायक सुविचार पेश किया है. जिसे आप अपने जिंदगी में इस्तेमाल कर आप अपने दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ कर पाएंगे. और आप दिन भर तरोताजा अनुभव महसूस करेंगे.
अगर आप इस लेख में बताई गई थॉट ऑफ डे इन हिंदी | Thought of Day in Hindi 2024 इसे पढ़कर आप अपने दिन की शुरुआत अच्छे सोच तथा अच्छे विचारों के साथ कर पाएंगे.
अगर आपको यह थॉट ऑफ डे ए सुविचार अपने जिंदगी में शामिल करने के लिए उपयोगी लगती है, तो इस लेख को अपने दोस्तों तथा अन्य लोगो के साथ जितना हो सके शेयर करे. धन्यवाद.
यह भी पढ़े
- इंडिपेंडेंस डे पर शायरी
- दोस्ती पर सुंदर सुविचार
- सुभाष चंद्र बोस जयंती
- एक किसान की दुख भरी कहानी
- एक रियल लड़की की सच्ची कहानी
- रोहित का सघर्षमय जीवन
Leave a Reply