GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है.
तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली, बताओ क्या है? GK Challenge For You
Interesting Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली? इस अजब-गजब सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
दिमाग को हिला देने वाले सवाल जवाब
1. कल्पना कीजिए कि आप एक जहाज में है और वह जहाज थोड़ी देर बाद डूबने वाला है तो कैसे बचेंगे?
जवाब : कल्पना करना बंद कीजिए , आप बच जाएंगे.
2. दुनिया की सबसे शॉकिंग सिटी कौन सी है?
जवाब : इलेक्ट्रिसिटी है.
3. ऐसा कौन सा बोर्ड है जिसमे सभी खेल कैरम लूडो चेस सभी खेले जाते हैं.?
जवाब : कीबोर्ड
4. क्या कोई आदमी क़ानूनी तौर पर अपनी विधवा की बहन से शादी कर सकता है?
जवाब : हरगिज नही , वह आदमी तो मर चुका है.
5. वर्णमाला में कितने लेटर होते हैं?
जवाब : इसका उत्तर है, 8, Alphabet शब्द में कुल आठ लेटर हैं.
यह भी पढ़े : ऐसी कौन सी चीज है जो सारे बच्चे खाते हैं लेकिन अच्छी किसी को नहीं लगती है?
6. रिया नाम की लड़की को एक कमरे में बंद कर दिया गया बताओ अब इसे क्या कहेंगे?
जवाब : उसको तो बंदरिया कहेंगे
7. वह क्या है जिसे सब लोग अँधेरे में ही करते हैं ?
जवाब : उजाला
8. ऐसी कौन सी चीज है जिसे आदमी छुपा के रखता है और औरत दिखा के चलती है?
जवाब : पर्स
9. ऐसा काम बताओ जो आदमी जिंदगी में एक बार करता है और औरत रोज करती है?
जवाब : मांग में सिन्दूर
10. तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली? बताओ तो क्या है?
जवाब : इस सवाला का जवाब सुन कर मुहं में पानी आ जायेगा, समोसा
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर तीन पैरों वाली तितली नहा धो के कढ़ाई से निकली? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ सड़कें है गाड़ी नहीं, जंगल है पेड़ नहीं शहर है घर नहीं?
- तीन पैरों वाला मैं हरपल चलता जाता हूँ 24 घंटे करता काम कभी न करूँ मैं आराम
- पैसे को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
- कौन सी जगह है जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
- वह क्या है जो हमेशा आपके सामने होता है लेकिन देखा नहीं जा सकता?
Leave a Reply