Intelligence GK Questions : दोस्तों यह एक जनरल एवं सामान्य ज्ञान प्रश्न है, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं और IAS इंटरव्यू में पूछा जाता है। जिसका उत्तर हर कोई नहीं दे सकता है।
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, तीन पैरों वाला मैं, हरपल चलता जाता हूँ, 24 घंटे करता काम, कभी न करूँ मैं आराम, बताओ क्या है मेरा नाम? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से प्रश्न क्रं.10 में मिलेगा)
Interesting GK Questions: तीन पैरों वाला मैं हरपल चलता जाता हूँ, 24 घंटे करता काम कभी न करूँ मैं आराम?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
Interesting Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: तीन पैरों वाला मैं हरपल चलता जाता हूँ, 24 घंटे करता काम कभी न करूँ मैं आराम, बताओ कौन हूँ?
- Location :- India
बुद्धिमान लोगों के लिए जीके ट्रिकी सवाल और जवाब
1. पैसा को दोगुना करने का सबसे आसान तरीका क्या है?
जवाब : पैसा को दोगुना करने का सबसे सरल उपाय आप पैसा शीशे के सामने रख दो, दोगुना हो जाएगा।
2. कौन सी जगह है, जहाँ पर आदमी गरीब हो या अमीर कटोरी लेकर खड़ा किया जाता है?
जवाब : पानीपुरी या पकोड़े वाले के पास में
3. वह क्या है, जो हमें एक जगह से दूसरी जगह ले जाता है, और अपनी जगह से भी नहीं हिलती है?
जवाब : सीढ़ी
4. वह कौन सी चीज है जो बच्चे को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
जवाब : उम्र
5. वह क्या है जो पढ़ने और लिखने में काम आता है लेकिन वह कागज या पैन नहीं हैं?
जवाब : चस्मा
यह भी पढ़े : ऐसी कौन सी जगह है, जहाँ सड़कें है गाड़ी नहीं, जंगल है पेड़ नहीं शहर है घर नहीं?
6. 10 फीट चौड़ी सड़क पर दो ट्रक वाले आमने सामने आ रहे हैं, तो कैसे पार करेंगे?
जवाब : ट्रक वाले आ रहे हैं, ट्रक नहीं।
7. ऐसी कौन सी चीज है, जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नही सकते ,बताओ वह क्या है?
जवाब : इस सवाल का जवाब है, कफन
8. कागज़ बनाने के लिए किस पेड़ का उपयोग किया जाता हैं? बताओ
जवाब : बांस
9. वह कौन-सा फल है, जिसे अगर फ्रिज में रख दिया जाए तो वह जहर के समान बन जाता है?
जवाब : तरबूज यह एक ऐसा फल है अगर फ्रिज में रख दिया जाए तो वह जहर के समान हो जाता है.
10. तीन पैरों वाला मैं, हरपल चलता जाता हूँ, 24 घंटे करता काम, कभी न करूँ मैं आराम, बताओ क्या है मेरा नाम?
जवाब : इस प्रश्न का उत्तर है, घड़ी
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के 10 प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से 10वें प्रश्न क्रं पर तीन पैरों वाला मैं, हरपल चलता जाता हूँ, 24 घंटे करता काम, कभी न करूँ मैं आराम, बताओ क्या है मेरा नाम? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- मेरे पास गला है सर नहीं, बाजु है पर हाँथ नहीं, बताइये मैं कौन हूँ?
- शरीर का वह कौन सा अंग है जो डर से कमजोर होता है
- किस जीव का दिल उसके सिर पर होता है?
- कटोरे पे कटोरा बेटा बाप से भी गोरा बताइए क्या है?
- मैं हरी मेरे बच्चे काले, मुझे छोड़ बच्चे को खाए, बताओं क्या?
Leave a Reply