General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Today Quiz: किस देश के लोग गधे का दूध पीते हैं?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: किस देश के लोग गधे का दूध पीते हैं?
- Location :- India
सवाल – किसने पंचायत से संसद तक कार्यक्रम शुरू किया है ?
जवाब – ओम बिड़ला
सवाल – भारत ने वित्त वर्ष 2022-2023 में कितने लाख करोड़ से अधिक के उत्त्पादों का निर्यात किया है ?
जवाब – 60
सवाल – किसे फ़ेडरल रिज़र्व बैंक के निदेशक मंडल में शामिल किया गया है ?
जवाब – डॉ राजीव शाह
सवाल – हाल ही में किसे SEBI का ‘कार्यकारी निदेशक’ नियुक्त किया गया है ?
जवाब – जी राम मोहन राव
सवाल – हरित पहल के लिए भारतीय रेलवे और किसने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है?
जवाब – CII
सवाल – हाल ही में किसने जल प्रबंधन के लिए CII राष्ट्रिय पुरस्कार जीता है?
जवाब – हीरो मोटोकॉर्प
सवाल – हाल ही में किसने 5 किलोमीटर की दौड़ में महिलाओं का विश्व रिकॉर्ड तोडा है?
जवाब – बेट्राइस चेबेट
सवाल – हाल ही में किसने अपना डायरेक्ट टू सेल स्टरलिंक उपग्रह लांच किया है?
जवाब – SpaceX
स्दावल – हाल ही में किस देश ने हिम तेंदुओं को राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है?
जवाब – किर्गिस्तान
यह भी पढ़े – किस पक्षी की आंखों में तीन पलकें होती हैं?
सवाल – हाल ही में आयी NSO की रिपोर्ट के अनुसार FY24 में भारतीय अर्थव्यवस्था कितने प्रतिशत के दर से बढ़ सकती है?
जवाब – 7.3%
सवाल – हाल ही में किसने अंतरिक्ष में बिजली पैदा करने के लिए ईंधन सेल का सफल परिक्षण किया है?
जवाब – ISRO
सवाल – हाल ही में किसने ‘पृथ्वी विज्ञान योजना’ का अनावरण किया है?
जवाब – नरेंद्र मोदी
सवाल – International Mind Body Wellness Day कब मनाया गया?
जवाब – 3 जनवरी
सवाल – उत्तरप्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन कहाँ किया गया है?
जवाब – प्रयागराज
सवाल – किस देश का लेवोटबी ज्वालामुखी फटा है?
जवाब – इंडोनेशिया
सवाल – NIVEA India ने किसे अपना प्रबंधक निदेशक नियुक्त किया है?
जवाब – गीतिका मेहता
सवाल – हाल ही में किसे 2023 केवंपू राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है?
जवाब – शिर्शेद मुखोपाध्याय
सवाल – हाल ही में किस राज्य के वांचो शिल्प को GI टैग मिला है?
जवाब – अरुणाचल प्रदेश
सवाल – हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना को मंजूरी दी है?
जवाब – मध्यप्रदेश
सवाल – हाल ही में किसे जिनेवा में WTO में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है?
जवाब – सेंथिल पांड्यन
सवाल – किस देश के लोग गधे का दूध पीते हैं?
जवाब – ईरान देश के लोग गधे का दूध पीते हैं.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में किस देश के लोग गधे का दूध पीते हैं? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- सांप को अपना भोजन पचाने में लगभग कितना समय लगता है?
- दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम किस देश में है?
- ऐसा कौन-सा ग्रह है जो रात में लाल दिखाई देता है?
Leave a Reply