General Knowledge Trending Quiz: किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. जिनका जवाब देना आप सभी के लिए काफी मुश्किल हो जाता है, ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिन्हें जानकर आपका GK ओर भी मजबूत हो जायेगा.
अगर आप भी अपना GK मजबूत करना चाहते हैं तो इस साइट्स पर आपको GK के ऐसे कई सवाल-जवाब मिल जाएंगे जिससे आप अपने GK में काफी सुधार कर किसी भी प्रतियोगी परीक्षा और IAS इंटरव्यू में सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
तो चलिए अब आपको, कौन-से देश में गाली देने पर 5 साल की सजा दी जाती है? इस सवाल का जवाब बताते है. (इस दिलचस्प सवाल का जवाब आपको प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचे में मिलेगा)
Today Quiz: कौन-से देश में गाली देने पर 5 साल की सजा दी जाती है?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: कौन-से देश में गाली देने पर 5 साल की सजा दी जाती है?
- Location :- India
सवाल – भारत के रिमोट सेन्सिंग सेटेलाइट प्रोग्राम का जनक कौन है?
जवाब – के. कस्तूरीरंगन
सवाल – राजस्थान का प्रमुख लोक नृत्य कौनसा है?
जवाब – घूमर
सवाल – कत्था बनाने हेतु किस पेड़ की लकड़ी का प्रयोग होता है?
जवाब – खैर
सवाल – कम्प्यूटर के सन्दर्भ में ALU का तात्पर्य किससे होता है?
जवाब – अरिथमेटिक लाॅजिक यूनिट
सवाल – उबेर कप किसके लिये दिया जाता है?
जवाब – महिला बैडमिन्टन
सवाल – ‘भरतनाट्यम्’ कहाँ का प्रमुख शास्त्रीय नृत्य है?
जवाब – तमिलनाडु
सवाल – ‘बीजक’ का रचयिता कौन है?
जवाब – कबीर
सवाल – एयर-इण्डिया में विमान चालक बनने वाली प्रथम महिला कौन है?
जवाब – हरप्रीत अहलूवालिया
सवाल – ‘रानी झाँसी ट्राॅफी’ किस खेल में प्रदान की जाती है?
जवाब – क्रिकेट
सवाल – ‘ग्रैण्ड स्लैम’ किस खेल से जुड़ा हुआ है?
जवाब – टेनिस
सवाल – एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है?
जवाब – मनीला
सवाल – ‘विंग्स आॅफ फायर’ किस प्रसिद्ध वैज्ञानिक की आत्मकथा है?
जवाब – ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
सवाल – राष्ट्रीय वन आयोग की स्थापना कब हुई?
जवाब – वर्ष 2002
सवाल – दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संघ (सार्क) की स्थापना कब की गयी?
जवाब – वर्ष 1985
सवाल – ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ कब मनाया जाता है?
जवाब – 28 फरवरी
सवाल – भारतीय फिल्म तथा टेलीविजन संस्थान कहां स्थित है?
जवाब – पूना
सवाल – ‘यूरो’ मुद्रा का प्रचलन कब से हुआ?
जवाब – 1 जनवरी, 2002
सवाल – किस देश की प्रति व्यक्ति आय विश्व में सर्वाधिक है?
जवाब – लक्जेमबर्ग
सवाल – भारत की पहली मिसाइल विभेदी पनडुब्बी कौनसी है?
जवाब – आई.एन.एस. सिन्धुशस्त्रा
सवाल – ‘यूरोपीय संघ’ का मुख्यालय कहाँ है?
जवाब – ब्रुसेल्स
सवाल – विश्व व्यापार संगठन की स्थापना कब की गयी?
जवाब – 1 जनवरी, 1995
सवाल – आधुनिक ओलम्पिक खेल कब आरम्भ हुये थे?
जवाब – 1896
यह भी पढ़े – कौन-सा पक्षी कभी भी अपना रास्ता नहीं भूलता है?
सवाल – ‘टेलीविजन’ का आविष्कार किसने किया?
जवाब – बेयर्ड ने
सवाल – विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ है?
जवाब – जेनेवा
सवाल – ‘केन्द्रीय चमड़ा अन्वेषण इन्स्टीट्यूट’ कहाँ पर स्थित है?
जवाब – चेन्नई
सवाल – ‘सिक्योरिटी पेपर मिल’ कहाँ पर स्थित है?
जवाब – नासिक
सवाल – पैगम्बर हजरत मोहम्मद का जन्म कब हुआ था?
जवाब – 570 ईसवी
सवाल – कोणार्क मन्दिर कहाँ स्थित है?
जवाब – ओडिशा
सवाल – ‘विक्रम साराभाई अन्तरिक्ष केन्द्र’ कहाँ पर स्थित है?
जवाब – त्रिवेन्द्रम
सवाल – रोबोट से सर्जरी करने वाला पहला भारतीय कौन है?
जवाब – ए.के. हेमल
सवाल – कौन-से देश में गाली देने पर 5 साल की सजा दी जाती है?
जवाब – क्यूबा
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में कौन-से देश में गाली देने पर 5 साल की सजा दी जाती है? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- कौन-सा जीव है जो बिना पैर काफी तेज दौड़ लेता है?
- संसार का सबसे बड़ा केंचुआ कहाँ पाया जाता है?
- संसार में सबसे अधिक पशु किस देश में है?
Leave a Reply