General Knowledge Trending Quiz: आज के समय में जनरल नॉलेज का ज्ञान होना सबसे ज्यादा जरूरी है। दिन-ब-दिन लोग रोचक जीके पढ़ना काफी पसंद करते हैं। सबसे ज्यादा इंटरनेट पर जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल वायरल होते रहते हैं। Interesting GK Questions आपने भी कई ऐसे सवाल देखे होंगे जिनके उत्तर जानने के लिए आप भी उत्सुक हुए होंगे। वहीं सवाल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए बेहद ज्यादा जरूरी होते हैं।
क्योंकि आज कल सबसे ज्यादा लोग गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करने में जुटे रहते हैं। जिसके लिए अच्छी खासी प्रिपरेशन करनी होती है। कई लोग कोचिंग जाकर इसकी तैयारी करते हैं तो कुछ घर पर ही अच्छे से पढ़ाई करके एग्जाम की तैयारी करते हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है और अपना करंट अफेयर मजबूत करना चाहते हैं तो आज हम आपको 10 महत्वपूर्ण क्वेश्चन और उनके आन्सर बता रहे है, जिन्हें जानना आपके लिए काफी ज्यादा आवश्यक है।
Trending Quiz: भगवान श्रीराम के धनुष का क्या नाम था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भगवान श्रीराम के धनुष का क्या नाम था?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री ‘नरेंद्र मोदी’ ने कहाँ में 4 हजार करोड़ रुपये से अधिक की तीन परियोजनाएं देश को समर्पित की हैं?
जवाब – कोच्चि के वेलिंगडन द्वीप
सवाल – हाल ही में भारत के किसने टाटा स्टील मास्टर्स स्पर्धा में विश्व चैंपियन शतरंज खिलाडी ‘डिंग लिरेन’ को हराया है?
जवाब – रमेश बाबू प्रज्ञानंद
सवाल – हाल ही में किस तिथि को ‘गुरु गोबिंद सिंह जयंती‘ मनाई गई है?
जवाब – 17 जनवरी
सवाल – हाल ही में कौन सा देश ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री स्ट्रेंथ रैंकिंग 2024 में शीर्ष स्थान पर रहा है?
जवाब – अमेरिका
सवाल – हाल ही में भारत के किस पूर्व मुख्य न्यायाधीश को असम के सर्वोच्च सम्मान ‘असम वैभव’ से सम्मानित किया जाएगा?
जवाब – रंजन गोगोई
यह भी पढ़े – शराब लिवर पर ही अटैक क्यों करती है?
सवाल – हाल ही में कहाँ के बेगमपेट एयरपोर्ट पर ‘विंग्स इंडिया-2024 प्रदर्शनी’ शुरू हुई है?
जवाब – हैदराबाद
सवाल – हाल ही में किस राज्य को वर्ष 2022 के लिए शीर्ष कार्य निष्पादन करने वाले राज्य का ‘राष्ट्रीय स्टार्टअप पुरस्कार’ प्रदान किया गया है?
जवाब – मेघालय
सवाल – हाल ही में किस खिलाडी ने ‘फीफा फुटबॉलर ऑफ द ईयर’ का अवार्ड जीता है?
जवाब – लियोनेल मेसी
सवाल – हाल ही में कौन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) के नए अध्यक्ष बने हैं?
जवाब – सुनील दहिया
सवाल – हाल ही में किस मशहूर उपन्यासकार ने ‘एन अनकॉमन लव: द अर्ली लाइफ ऑफ सुधा एंड नारायण मूर्ति’ नामक पुस्तक लिखी है?
जवाब – चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी
बताएं अगर मां का नाम Mrs 42 है, बेटी का नाम 22, बेटे का नाम 14, तो बताओ पिता का क्या नाम होगा?
जवाब – दरअसल, पिता का नाम Mr 42 होगा.
बताएं आखिर भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
जवाब – दरअसल, श्री राम का वास्तविक नाम “दशरथ राघव” है. रावण को पराजित करने के बाद उन्हें “श्री राम चंद्र” नाम दिया गया था.
सवाल – शराब लिवर पर ही अटैक क्यों करती है?
जवाब – गैस्ट्रिक एसिड को परेशान करना शुरू कर देती है. वहीं, अगर आप जरूरत से ज्यादा शराब पीते हैं, तो पेट की लाइनिंग पर इसका बुरा असर पड़ता है. लिवर शरीर को डिटॉक्सिफाई का काम करता है, लेकिन लगातार शराब पीने से अल्कोहल फैट के तौर पर जमा होने लगती है.
सवाल – बताएं आखिर भगवान श्रीराम के धनुष का क्या नाम था?
जवाब – बता दें कि भगवान श्रीराम के धनुष का नाम कोदंड (Kodand) था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में भगवान श्रीराम के धनुष का क्या नाम था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
- भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है?
- अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं
Leave a Reply