General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी पॉवरफुर विधा है, जिससे बहुत कम समय में उपयोगी सवालों को याद किया जा सकता है. इसमें मैथ्स, साइंस, सोशल साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स और दुनियाभर के विषयों के सवाल-जवाब शामिल हैं. IAS-IPS के परीक्षा की तैयारी हो, या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की. प्रतिभागी अपनी General Knowledge बढ़ाने के लिए ट्रेंडिंग क्विज के सवालों का खूब सहारा ले रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे ही लवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
Interesting GK Quiz in Hindi: भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
आज के इस सवाल का जवाब सबसे नीचे दिया गया है –
GK Trending Quiz: Overview
- Name of post :- GK Quiz: भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
- Location :- India
सवाल – हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी के नए परिसर का उद्घाटन किया है?
जवाब – आंध्र प्रदेश
सवाल – हाल ही में कौन अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हो गए हैं?
जवाब – विवेक रामास्वामी
सवाल – हाल ही में कौन ग्वाटेमाला देश के नए राष्ट्रपति बने हैं?
जवाब – बर्नार्डो एरेवलो
सवाल – हाल ही में किस तिथि को ‘तिरुवल्लुवर दिवस’ मनाया गया है?
जवाब – 16 जनवरी
सवाल – हाल ही में भारत और किस देश की नौसेना का पहला द्विपक्षीय अभ्यास ‘एक्स अयुत्सा’ शुरू हुआ है?
जवाब – थाईलैंड
सवाल – अयोध्या के नए हवाई अड्डे का नाम किस ऋषि के नाम पर रखा गया है?
जवाब – महर्षि वाल्मीकि
सवाल – अल्पसंख्यक अधिकार दिवस कब मनाया गया?
जवाब – 18 दिसंबर
यह भी पढ़े – भारत का सबसे पुराना जिला कौन-सा है?
सवाल – आंद्रे ब्रघेर का निधन हुआ है वे कौन थी?
जवाब – अभिनेता
सवाल – आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क को किस टीम ने खरीदा है?
जवाब – कोलकाता नाइट राइडर्स
सवाल – आईफोन निर्माता फोक्स्कोन किस राज्य में 1.67 बिलियन डॉलर्स का निवेश करेंगे?
जवाब – कर्नाटक
सवाल – आज किस राजनीतिक पार्टी का 139वां स्थापना दिवस है?
जवाब – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
सवाल – आम आदमी पार्टी ने किसे राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है?
जवाब – राघव चड्ढा
सवाल – आयी IMF की रिपोर्ट के अनुसार भारत वैश्विक विकास में कितने प्रतिशत योगदान दे रहा है?
जवाब – 16%
सवाल – आयी SBI रिपोर्ट के अनुसार कब तक महिलाओं की मतदाता की संख्या पुरुषो से अधिक हो जाएगी?
जवाब – 2029
सवाल – आयी WHO की रिपोर्ट के अनुसार किस देश में 10 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण का सामना कर रहे है?
जवाब – अफ़ग़ानिस्तान
सवाल – हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किसका उद्घाटन किया हैं?
जवाब – 5वें मेघालय खेलों
सवाल – हाल ही में कहाँ में सड़क सुरक्षा पर CII राष्ट्रीय कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया है?
जवाब – नई दिल्ली
सवाल – हाल ही में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहाँ में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की आधारशिला रखी है?
जवाब – पंचकूला
सवाल – प्रश्न. हाल ही में भारतीय वायुसेना ने कहाँ में ऑपरेशन ‘सर्वशक्ति लॉन्च’ (Operation Sarvshakti) किया है?
जवाब – जम्मू कश्मीर
सवाल – हाल ही में किसने झारखंड के रांची में रोड शो का आयोजन किया है?
जवाब – कोयला मंत्रालय
सवाल – बताएं आखिर भगवान श्री राम का असली नाम क्या था?
जवाब – दरअसल, श्री राम का वास्तविक नाम “दशरथ राघव” है. रावण को पराजित करने के बाद उन्हें “श्री राम चंद्र” नाम दिया गया था.
अंतिम शब्द
दोस्तों यहाँ पर हमने GK के प्रश्न उत्तर सहित बताये, जिसमे हमने प्रत्येक्ष रूप से सबसे नीचें में भगवान श्री राम का असली नाम क्या था? इस प्रश्न का उत्तर बताया है.
हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको अच्छा लगा होगा. ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारी पाने के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन अवश्य करे. मिलते है अगले लेख में, तब तक gkhindigyan.in के साथ जुड़े रहे.
इन्हें भी पढ़े
- किस ग्रह को ‘लाल ग्रह’ के नाम से जाना जाता है?
- ऐसी कौन-सी चीज है जिसे खाने के लिए खरीदते है पर खाते नहीं?
- अनार को हिन्दी में क्या कहते हैं?
Leave a Reply